Textile Events

Email Event Print Discuss Article
Rating

Organized By : आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड

‘आरएसडब्ल्यूएम’ ने खोला कानपुर में नया आॅफिस
Bhilwara Online
कानपुर / उत्तर भारत के तकनीकी टेक्सटाइल्स, सिलाई के धागों, टेण्ट और कैनवास बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 5,500 करोड़ रुपए के एलएनजे भीलवाड़ा समूह की कंपनी आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने हाल ही में कानपुर में अपना विपणन कार्यालय खोला है। आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड में यार्न बिजनस के कार्यकारी निदेशक श्री जे. सी. लढ़ा ने कहा कि ‘‘यह नया क्षेत्रीय यार्न मार्केटिंग आॅफिस कानपुर और नजदीकी बुनाई केन्द्रों जैसे गोरखपुर, टांडा, खलीलाबाद, बनारस व भदोई के उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करेगा।’’ महाराष्ट्र के इचलकरंजी और मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसे ही क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के बाद इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए कानपुर में अपने कदम जमाए हैं। हालांकि आरएसडब्ल्यूएम कानपुर में पहले से ही यार्न बेच रही है, किंतु नए विपणन कार्यालय का लक्ष्य अपने ग्राहकों से संबंधों को व्यापक करना है ताकि कंपनी विशिष्ट उत्पादों को पेश कर सके और उनकी राय जानकर अपने उत्पादों व आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर बना सके। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आॅफिस में एक यार्न शो का आयोजन भी किया जिसमें फैब्रिक के नमूनों के साथ आरएसडब्ल्यूएम के उत्पादों की पूरी रेंज को प्रदर्शित किया गया एवं उपभोक्ताओं को यार्न के विविध अंतिम उपयोगों के बारे में भी जानकारी दी गई। श्री लढ़ा ने बताया कि आरएसडब्ल्यूएम हर महीने 10,000 टन यार्न का उत्पादन करती है जिसमें से 6,000 टन घरेलू बाजार में बिकता है और 4,000 टन निर्यात किया जाता है। राजस्थान में कंपनी की आठ उत्पादन इकाइयाँ हैं जिनकी स्थापित क्षमता 4,00,000 स्पिन्डल्स हंै। कंपनी ग्रे और डाइ किए गए यार्न उत्पादित करती है और तकनीकी फैब्रिक, सिलाई के धागों, गलीचों व टेंट हेतु स्पेशलिटी यार्न भी बनाती है। घरेलू यार्न मार्केटिंग के प्रमुख श्री एम. एल. झुनझुनवाला ने कहा कि भारत में ग्रामीण व्यय बढ़ रहा है और ग्राहक नए उत्पादों की तलाश में हैं। ज्ञात रहे कि आरएसडब्ल्यूएम ने 2011-12 में 2,000 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया जिसमें से 700 करोड़ निर्यात से अर्जित किए गए। यार्न के अलावा आरएसडब्ल्यूएम 12 मिलियन मीटर प्रति वर्ष सूटिंग्स का उत्पादन भी करती है जो मयूर ब्रांड के नाम से बिकता है तथा 15 मिलियन मीटर प्रतिवर्ष डेनिम फैब्रिक भी बनाती है। कंपनी ने हाल ही में अत्याधुनिक 52,000 स्पिन्डल्स युक्त प्लांट को राजस्थान के खारीग्राम में चालू किया है। टेक्सटाइल्स के अलावा एल एन जे भीलवाड़ा समूह ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स, जल विद्युत एवं पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भी कार्यरत है।'

Bhilwara Online Bhilwara Online Bhilwara Online Bhilwara Online

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment Max Character 500
Textile Events
Your Ad Here
Textile News Headlines
Textile Articles
Textile Forum
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design