Textile Events

Email Event Print Discuss Article
Rating

Organized By : श्री भीकम चंद जैन के नेतृत्व

‘बीएसएल’ की जयपुर रिटेल काॅन्फ्रेन्स
Bhilwara Online
जयपुर/ बीएसएल लिमिटेड द्वारा राजस्थान क्षेत्र की रिटेलर्स मीट पिछले दिनों जयपुर के होटल महारानी पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें कम्पनी ने आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए नये फैशन के अनुरूप डवलप की गई नवीनतम् वस्त्र श्रृंखलाओं का प्रदर्शन किया। इस मीट में क्षेत्र के एजेन्ट मैसर्स हस्तीमल एण्ड संस के श्री भीकम चंद जैन के नेतृत्व में डीलर मैसर्स श्री राजस्थान सेल्स कार्पोरेशान के तत्वावधान में लगभग 70 रिटेलर्स ने भाग लिया। बीएसएल के प्रीमियम सूटिंग एवं शर्टिंग्स के नवीनतम वस्त्र श्रृंखलाओं का इस मीट में प्रदर्शन किया गया। जिसमें विशेष रूप से प्लेन में फोकस, एलिगेन्ट सुपर, अल्फा, बे्रवो, सुपर ताशामिनोरी, 16006, लिवरपूल, 553503 डिजाइन्स में हीट-फीट, आटर आॅवर्स, रिद्म, फोरच्यून, ईमेजीनेशन, इम्पेक्ट, एक्सीलेन्ट कलेक्शन, स्लीक, हेराॅल्ड, एंग्लोस्टेट, कोलावरी डी आदि के प्रति रिटेलर्स का भारी रूझान रहा एवं दिवाली सीजन के मध्यनज+र सफारी एवं कोम्बो पैकिंग की भी भरपूर बुकिंग प्राप्त हुई। डिजाइन्स शर्टिंग की रेंज भी प्रस्तुत की गई जिसे जबरदस्त रिस्पोन्स मिला। ‘बीएसएल’ के बिजनेस हेड श्री जे.सी. सोनी का कहना है कि वस्त्र ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को परिलक्षित करते हैं। अतः बीएसएल ब्राण्ड में उत्पादित होने वाले वस्त्र अन्तरराष्ट्रीय मापदण्डों, समय की मांग व ग्राहकों की पसन्द को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जाते हैं। आज बीएसएल सूटिंग्स के वस्त्र पूरे भारतवर्ष के हर अच्छे रिटेल स्टोर में उपलब्ध हैं। ज्+योफरी हेमण्ड्स के सुपर फाईन सूटिंग के नवीनतम वस्त्र श्रृंखलाओं का इस मीट में प्रदर्शन किया गया। कम्पनी के महाप्रबंधक श्री सुनील राठी ने कहा कि ‘ज्+योफरी हेमण्ड्स’ बीएसएल लिमिटेड का एक प्रीमियम ब्राण्ड है जिसमें शु( मेरिनो वूल व सुपर फाइन पीवी ब्लेण्डेड सूटिंग का उत्पादन होता हैं। श्री राठी ने बताया कि ईडन गार्डन, बेनबरी, ड्रिजल, ईस्टवूड, लिनफेब, मेजिक, स्टोरी, सुपीरियर, एक्सीलेन्स, वेस्ट मिनिस्टर च्वाईस, केसकेड, ‘एक्ज+ोटिक’ क्वालिटी को बहुत अच्छा रिस्पोन्स मिला एवम् व्यापारियों ने ज्+योफरी हेमण्ड्स की बुकिंग अच्छी दी। कम्पनी के महाप्रबन्धक विपणन श्री रविन्द्र चैधरी ने बताया कि कम्पनी के उत्कृष्ट उत्पादों की गुणवत्ता इस बात से स्पष्ट झलकती है कि आज हमारे उत्पाद विश्व के 50 से भी ज्यादा देशांे में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए हंै। इस अवसर पर उपस्थित कम्पनी के विक्रय प्रबन्धक श्री अनिल दशोरा ने सभी आगन्तुक व्यापारियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।'

Bhilwara Online Bhilwara Online Bhilwara Online Bhilwara Online

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment Max Character 500
Textile Events
Your Ad Here
Textile News Headlines
Textile Articles
Textile Forum
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design