Textile Events

Email Event Print Discuss Article
Rating

Organized By : मयूर सूटिंग्स

‘मयूर सूटिंग्स’ को मिला रिटेल काॅन्फ्रेन्स में जबरदस्त रिस्पोंस
Bhilwara Online
उदयपुर/ देश की अग्रणी टेक्सटाइल उत्पादक कम्पनियों में शुमार ‘आरएसडब्ल्यूएम लि.’ के फ्लेगशिप ब्राण्ड ‘मयूर सूटिंग्स’ द्वारा फैब्रिक डिस्प्ले एवं बुकिंग का आयोजन होटल पारस महल, उदयपुर 17 से 21 दिसम्बर, 2012 तक आयोजित किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री निर्मल जैन ;मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, मयूर सूटिंग ने दीप प्रज्वलित कर किया। मयूर सूटिंग के गाजियाबाद, कानपुर व राजस्थान के होलसेल विक्रेता श्री अनिल अग्रवाल-गाजियाबाद, श्री संजीव कुमार चैपड़ा-कानपुर एवं श्री यशवन्त जैन-भीलवाड़ा ने अपने अपने एरिया के प्रतिष्ठित रिटेलर्स के साथ काॅन्फ्रेन्स में भाग लिया। डिस्प्ले की खूबी ये रही कि इस काॅन्फ्रेन्स में 150 से अधिक खुदरा व्यापारियों ने कम्पनी द्वारा प्रदर्शित समस्त रेंज का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री निर्मल जैन ने बताया कि कम्पनी पाॅलिएस्टर-विस्कोस, पोलि-वूल-ब्लेण्डेड एवं फर्निशिंग वस्त्र का उत्पादन कर रही है। अपने विश्व प्रसि( फैशन फैब्रिक के उत्पादन के लिए कम्पनी का सदैव ही यह प्रयास रहा है कि ग्राहकों की बाजार मांग, फैशन ट्रेण्डस एवं उनकी पसंद के अनुरूप उत्पाद की आपूर्ति करते रहे। इसके साथ ही कम्पनी अपने कपड़ों की क्वालिटी पर भी पूरा ध्यान देते हुए इसमें उत्तरोत्तर सुधार करने के लिए सतत् प्रयत्नशील रही है। साथ ही श्री जैन ने बताया कि रिटेल काॅन्फ्रेन्सेज हमें हमारे रिटेलर्स से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। इस तरह की काॅन्फ्रेन्सेज में जहाँ एक ओर हमारे रिटेलर्स को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स और अन्तरराष्ट्रीय स्टाइल्स से जुड़ने का मौका मिलता है, वहीं दूसरी ओर कम्पनी को अपने प्राॅडक्ट, क्वालिटी, डिजाइन और प्रतियोगियों के बारे में सही व सटीक जानकारी मिलती है। इस अवसर पर मयूर सूटिंग ने अपनी सम्पूर्ण उत्पाद श्ाृंखला के साथ जिसमें बहुप्रचलित लोकप्रिय व नई उत्पाद श्ांृखला फैब्रिक्स का डिस्प्ले किया, जिसमें अग्नि-4, अग्नि-5, फोस्टर, ब्रानो, ग्रेविटी, लिनन की विभिन्न ब्लेण्ड युक्त क्वालिटिज, ओल्ड ट्रेफर्ड, सिग्मा, टूसाड़ी, राॅयल क्लब, काॅटलिन, ग्लाॅसर, ग्लोबल कलेक्शन, गोल्डन जुबली कलेक्शन, राॅयल कलेक्शन, अल्ट्रा शाइन, वाइब्रेन्ट, स्नो व्हाइट, रेड स्क्वायर आदि शामिल थी। मिल ने शर्टिंग की व्यापक रेंज बाजार में दी है, जिसमें पीवी व पीसी के अलावा शत् प्रतिशत काॅटन, शत् प्रतिशत लिनन भी शामिल है। सभी ने फैब्रिक की क्वालिटी व रेंज की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बाजार का मानना है कि ‘मयूर’ हमेशा अपने नये उत्पादों के लिए जाना जाता है और कम्पनी का हमेशा प्रयास रहता है कि अपने उपभोक्ताओं को हर समय नया उत्पाद दे जो अपने आप में अलग पहचान लिये हो। कार्यक्रम के दौरान मयूर सूटिंग्स के एजेण्ट श्री अजय मण्डेलिया ;मैसर्स गर्गज टेक्सटाइल-ग्वालियरद्ध श्री आकार कोहली ;मैसर्स कोहली एजेन्सी -कानपुरद्ध एवं मयूर सूटिंग्स के श्री गोविन्द पराग ;सीनियर जोनल मैनेजरद्ध, श्री राजीव छाबड़ा एवं एरिया के सेल्स प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि प्रख्यात ‘एलएनजे’ भीलवाड़ा ग्रुप 5,400 करोड़ रूपये का व्यापार समूह है। इसकी फ्लेगशिप कम्पनी ‘आरएसडब्ल्यूएम लि.’ का टर्न ओवर 2500 करोड़ रूपये है। ‘एलएनजे’ भीलवाड़ा ग्रुप टेक्सटाइल ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स, विद्युत उत्पादन एवं इंजीनियरिंग, तकनीक सूचना प्रौद्योगिकी समक्ष सेवा और परामर्श जैसी विविध व्यवसायों से संबंध रखता है। '

Bhilwara Online Bhilwara Online Bhilwara Online Bhilwara Online

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment Max Character 500
Textile Events
Your Ad Here
Textile News Headlines
Textile Articles
Textile Forum
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design