Textile News
दशहरा-दीपावली की तैयारी ः डेनिम लाइक्रा की डिमाण्ड

Email News Print Discuss Article
Rating

इन्दौर/ हाल ही में एम.टी. क्लाॅथ मार्केट के चुनाव सम्पन्न हुये है। व्यापारियों ने अपने फुर्सत के समय का सदउपयोग किया। चुनाव में जबरदस्त चहल कदमी रही। कपड़ा बाजार में ग्राहकी फिलहाल नदारद है। थोक व्यापारी ग्राहकी का इंतजार कर रहे हैं। इस समय व्यापारी वर्ग आॅडिट की तैयारियों में उलझे हुए हैं। व्यापारी जल्दी से जल्दी इसे निपटाना चाहते है ताकि आगामी सीजन की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा सके। इस महीने बाजारों में धार्मिक गतिविधियां भी चलती रहेगी। इस कारण कपड़ा ग्राहकी कमजोर रह सकती है। थोक कपड़ा बाजार में इस समय मिलों एवं भीलवाड़ा सूटिंग्स में ग्राहकी लगभग गायब है। ‘‘थोक व्यापारी भगत बना हुआ है कि कोई फायदे का माल लाॅट-साॅट मिले तो नगदी देकर शिकार कर ले। सेल्स में सफलता उसी को हासिल होती है जिसके पास चक्कर चलाने की हिम्मत हो। थोक कपड़ा बाजार के व्यापारी इन दिनों रेडीमेड गारमेण्ट के व्यापारियों को आगामी सीजन के लिए माल सप्लाई करना चाहते है। स्थिति यह है कि गारमेण्ट निर्माताओं के पास अभी भी स्टाॅक है व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में गारमेण्ट बाजार में डेनिम की डिमाण्ड निकलेगी। इस समय डेनिम की खपत गारमेण्ट बाजार में बढ़ रही है। लाइक्रा डेनिम भी पसंद किया जा रहा है। आने वाले दिनों में काॅटन क्वालिटियों की मांग में इजाफा होना तय है। गारमेण्ट बाजार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली की तैयारियों में व्यस्त है। नवरात्रि पर रंगबिरंगे काठीयावाडी वेशभूषा में जोरदार कामकाज के आसार है। अरिहन्त ट्रेडर्स उज्जैन का प्रकाश प्रीमियम शर्टिंग ‘उड़ान’ में मांग कमजोर है। स्थानीय थोक कपड़ा बाजार में इन दिनों लाॅट-शाॅट के मालों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। पेनल एवं डिस्को शर्टिंग के लाॅट पकड़े जा रहे हैं। पेनल में केवल मुम्बई का माल ही लाॅट-शॅाट में बिका है। सूरत की सिन्थेटिक पेनल एवं अहमदाबाद का काॅटन पेनल में लाॅट आने के संकेत नहीं मिले हैं। इस समय थोक व्यापारी मुम्बई के बाजारों में कुछ धारदार क्वालिटियों को तलाश रहे हैं ताकि आगामी सीजन में कुछ नया दे सके। थोक व्यापारी शानदार लुक्स एवं दबंग परफाॅर्मेंस पर बिजली गिराने को आतुर है। बाजार में इस समय शर्टिंग की कोई भी क्वालिटी ग्राहकी को नहीं भड़का पा रही है। व्यापारियों के काफिले क्वालिटियों को ढूंढ रहे हैं मगर हड़कंप नहीं मच रहा है। मुम्बई की जालान सिल्क मिल्स प्रा. लि. एवं श्री सेफरान फैब्रिक्स प्रा. लि. बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश में अभिन्न अंग बनने को आतुर है। इन्दौर का थोक साड़ी एवं सूट बाजार में थकावट भरी कमजोर ग्राहकी कायम है। साड़ी, सूट एवं ड्रेस मटेरियल आदि सितम्बर का नवा महीना साडि़यों के लिए कष्टप्रद साबित हो रहा है। मंदी ने साडि़यों की सेहत को बिगाड़कर रख दिया है। व्यापारियों को नवरात्रा का इंतजार है जब ग्राहकी का रूझान पकड़ करने लगेगा। फिलहाल थोक व्यापारी आराम फरमा रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार यह समय तो धर्म ध्यान का है। ग्राहकी गायब और महंगाई आग में लगातार घी डाल रही है। इस महंगाई में सूती धोती जोड़ों में भाव वृ(ि ने सर्वकालिक ऊंचाईयों को लांघ दिया है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design