Textile News
क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर देना होगा ध्यान निर्माताओं को कपड़ेेे में हलचल शुरूः यार्न बाजार स्थिर बंगाली साड़ी, बेडशीट, शर्टिंग व मोटे कपड़े का भी होने लगा उत्पादन

Email News Print Discuss Article
Rating

भीलवाड़ा@ अब वो समय आ गया है कि भीलवाड़ा के सूटिंग निर्माताओं को बरसों से चल रही सोच से बाहर निकल कर अलग सोचना होगा। आज माॅल्स का जमाना है, एफडीआई का युग है व क्वालिटी का क्रेज है। सिर्फ क्वांटिटी के पीछे दौड़ते हुये भीलवाड़ा के निर्माताओं ने सिर्फ अपनों के बीच ही कड़ी प्रतिस्पर्धा छेड़ दी। अब चूंकि सस्ता कपड़ा टेक्सगटेक्स का क्रेज घट चुका है ऐसे में निर्माता फिर 10 साल पूर्व वाले क्वालिटी ट्रेण्ड की ओर मुड़ने लगे हैं। आज बाजार स्पन बेस की अभी क्वालिटी की ओर आकर्षित हो गया है। यह भीलवाड़ा की बदकिस्मती ही रही है कि यहां के निर्माताओं ने एक-दूसरे से केवल भावों की प्रतिस्र्धा की। इसके बीच वे क्वालिटी मापदण्ड को भूल गये और यही वजह आज मंदी के दौर में भीलवाड़ा सबसे ज्यादा लड़खड़ा रहा है। अब पुनः अच्छी क्वालिटी का दौर शुरू हो चुका है। टेक्सटाइल मिरर ने पूर्व में भी लिखा है कि ग्राहकों का रूझान अच्छी क्वालिटी व ब्राण्डेड कपड़े की ओर बढ़ने लगा है। इसलिए भीलवाड़ा के निर्माताओं को ब्राण्डिंग की ओर ध्यान देना चाहिये। ब्राण्डिंग का कमाल है कि मुम्बई के निर्माता भीलवाड़ा से 20-25 रुपये मीटर अधिक रेट ले पाता है। इसलिए अब भी वक्त है भीलवाड़ा के निर्माताओं को समय रहते अपनी क्वालिटी व ब्राण्डिंग पर ध्यान देते हुये अपने सोच को बदलना होगा, नहीं तो बड़ी मछलियां छोटी मछलियों को निगल जायेगी। बाजार स्थिति- जानकारों के अनुसार इस बार बाजार कुछ ज्यादा ही परीक्षा ले रहा है। एक के बाद एक सीजन पिटते जा रहे हैं। ईद ने भी इस बार दगा दे दिया। इसलिए रिटेलर्स के पास स्टाॅक शेष होने के कारण नई खरीदी को जोर नहीं मिल पा रहा है। अब सूत्र 20 सितम्बर बाद ग्राहकी खुलने के कयास लगा रहे हैं। वैसे संकेतों की माने तो अब ग्राहकी में किसी तरह की बाधा नहीं है। पाइप लाइन खाली होने के पूरे संयोग बन रहे हैं। रिटेल में ग्राहकी खुले तो मंदी के बादल छंट सकते है और निराशा में आशा का संचार हो सकता है। अब यदि अचानक जबरदस्त डिमाण्ड निकलती है तो निर्माताओं को सजग रहना चाहिये। फिलहाल बाजार ग्राहकी खुलने का इंतजार कर रहा है व कई निर्माता फैब्रिक डिस्प्ले व काॅन्फ्रेंसों में व्यस्त चल रहे हैं। यार्न बाजार- बड़े दिनों से ऊपर नीचे हो रहा यार्न बाजार में अभी स्थिरता का माहौल है। काॅटन में जरूर कुछ गिरावट देखी जा रही है। साउथ में भी बिजली कटौती पहले से कम होने से यार्न की आवक थोड़ी सुधरी है। सूत्रों के अनुसार बाजार में अब स्थिरता ही रहनी चाहिये। चूंकि फैब्रिक में ग्राहकी अब चलती है तो यार्न की तेजी मंदी उसे प्रभावित कर सकती है। अल्टरनेट के प्रयास- सूटिंग बाजार में इस बार लम्बी मंदी चलने के कारण सूटिंग निर्माताओं ने सूटिंग के अल्टरनेट भी तैयार करने में लगे है ऐसे में मण्डी में बंगाली साड़ी, बेडशीट, शर्टिंग व मोटे कपड़े का उत्पादन भी होने लगा है। ताकि जब सूटिंग बाजार धीमा हो तो मंदी में तड़फड़ाने के बजाय सर्वाइव किया जा सके। सूत्रों का कहना है कि भीलवाड़ा के जाॅब वीवर पूर्ण ईमानदारी से कार्य करेंगे तो ही बंगाली साड़ी, बेडशीट व शर्टिंग के अल्टरनेट को नियमित रख पायेंगे नहीं तो जल्दी लाभ के चक्कर में पूरी ही गंवा बैठेंगे। मंदी के इस माहौल में सरकार ने डीजल के दाम 5 रुपये और बढ़ाकर उद्यमियों को और संकट में डाला है। इससे डीजी सेट चलने बंद हो जायेंगे या कपड़े की लागत और बढ़ जायेगी। एमसीएम सूटिंग के श्री आशीष मानसिंहका के अनुसार अभी बाजार धीमा है लेकिन 20 सितम्बर बाद ग्राहकी खुलने की उम्मीदें की जा रही है। ऐसे में हमने पूर्ण तैयारियां कर रखी है ताकि डिमाण्ड निकलते ही समय पर डिलिवरी दे सके। जयकरणी सूटिंग के श्री महावीर झंवर के अनुसार बाजार में हलचल शुरू हो चुकी है। सितम्बर के अन्तिम सप्ताह तक यह जोर पकड़ने के आसार है। जानकारी के अनुसार जयकरणी सूटिंग द्वारा 16 सितम्बर को जयपुर के निकट डीलर के नेतृत्व में रिटेल काॅन्फ्रेंस आयोजित की गई जो पूर्व सफल रही। सर्विकोम सूटिंग के श्री विजय कोठारी के अनुसार बाजार में अब सस्ता माल बिकना बंद हो गया है और ग्राहक अच्छी क्वालिटी की ही डिमाण्ड करने लगा है। ऐसे में फैंसी व अच्छी क्वालिटी की ही पूछपरख है। फिलहाल बाजार धीमा है लेकिन आगामी माह से अच्छी ग्राहकी की आशा है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों सर्विकोम द्वारा गोवा व जयपुर में आयोजित काॅन्फ्रेंस में कंपनी को अच्छी बुकिंग मिली थी। कंपनी जल्द ही एक और काॅन्फ्रेंस आयोजित करने की योजना बना रही है। रोडास सूटिंग के श्री ओ.पी. तिवारी के अनुसार अभी ग्राहकी का फ्लो कमजोर है लेकिन जितने आपके प्रयास तेज है उस हिसाब से कामकाज हो जाता है। आगामी माह से अच्छी ग्राहकी चलने की पूरी आशा है। श्री राम सिंथेटिक्स प्रा. लि. द्वारा उत्पादित ‘बेनी कोट्स’ ब्राण्ड के मार्केटिंग मैनेजर श्री अशोक चैहान ने बताया कि हमने हाल ही में स्पन बेस की 25 रेंज बाजार में उतारी है। इसकी बाजार में अच्छी डिमाण्ड है। साथ ही कंपनी ‘टोटल इनोवेशन’ पर अपना ध्यान केन्द्रित किये हुये हैं और फाइबर डाइड सूटिंग में और डवलपमेण्ट कर रही है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design