Textile News
भीलवाड़ा वस्त्र उद्योग नाजुक दौर में ः सूटिंग उत्पादन 40% तक घटा निगाहें अक्टूबर माह पर ः तनिक चहल पहल शुरू

Email News Print Discuss Article
Rating

भीलवाडा/ अब वह समय आ गया है जब भीलवाड़ा के उद्यमियों को अपने परम्परागत तरीको में बदलाव करते हुयें अपनी मार्केटिंग रणनीति को बदलाव करत हुयें अपनी मार्केटिंग रणनीति को बदलना होगा, प्रयासों में तेजी करनी होगी, क्वांटिटी के मापदण्ड को छोड़कर क्वालिटी मेकर बनाना होगा। अपनी सोच को दकियान्सी बनाये रखते हुये क्वालिटी के पिछे भागते हुये भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इण्डस्ट्री नाजुक दौर से गुजर रही है। कभी साल 365 दिन अबाध गति से चलने वाले लूम्स व प्रोसेस हाउसों में वीरानी छाने लगी है। सप्ताह मे 5 दिन कार्य हो रहा है पर 5 दिन के कार्य को खीच कर छह दिन चलाया, रविवार छुट्टी मनाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आज ऐसी स्थितियां क्यों बनी, भीलवाड़ा में ही इसका सर्वाधिक असर क्यों पड़ रहा है। उद्यमी खाते बेचने के लिए क्यो तैयार है। क्यो सूटिंग का उत्पादन 40% घटकर 4.50 करोड़ मीटर आ गया, क्यो भीलवाड़ा क्वालिटी मेकर के रूप में अपनी पहचान नहीं बना पा रहा, क्यों व्यापारी सूटिंग के अलावा दूसरे विकल्प को डवलप नही कर पा रहे है। इस तरह के कई सवाल है जिनका यहां के निर्माता जवाब नही ढूढं पा रहे है। सिर्फ भेडचाल पर चलते हुये, पडौसी ने सुल्जर लगायी तो आपने भी सुल्जर मशीने लगा ली। आखिर भेडचाल पर चलकर कब तक जिन्दा रहेंगे आप ‘टेक्सटाइल मिरर’ नियमित लिखता रहा है कि क्वालिटी मेकर बनते हुये, अपनी सोच बदलनी होगी और नये नये तरीको से प्रोडक्ट बेचने के प्रयास करने होंगे। आज भीलवाड़ा क्यो इतना विचलित है जबकि मंुबई के निर्माताओं पर चिंता की ज्यादा लकीरे नजर नहीं आती। क्योंकि उनकी सोच विकसित है। उन्हे अपने प्रोडक्ट को बाजार में बेचना आता है। नये-नये आइडियाज के जरिये यहां भीलवाड़ा में मन्दी है वही मुंबई निर्माता नियमित कामकाज में व्यस्त है नयी स्किम, फैब्रिक डिस्प्ले, काॅन्फ्रेंस के माध्यम में बुकिंग बटोरने में सफल हो रहे है। भीलवाड़ा में कुछ निर्माता जो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम में बुकिंग लेने में सफल हो रहे है। इसलिए अन्य निर्माताओं को भी अपनी कार्यप्रणाली में आमूल चूल परिवर्तन करते हुये बेहतर तरीके अपनाने होगें नहीं तो समय के फेर में राजा से रंक होते हुये देर भी नहीं लगती है। अब बाजार की स्थिति में थोडी बहुत चहल-पहल होने लगी है लेकिन इसमें और सुधार की व्यापारी उम्मीद कर रहा है। आगे अब दीपावली, दशहरा, शादि विवाह व इसके यूनिफाॅर्म सीजन है। अतः बाधाये जो नही है लेकिन रिटेल स्तर पर अच्छी खरीदी का इंतजार है। 1 सितम्बर ठण्डा रहने के बाद अब अक्टूबर पर निगाहे टिकी हुई है। स्वाति वक्षत की बून्द की भांति बाजार अच्छी ग्राहकी चलने का इंतजार कर रहा है। यार्न बाजारः- कपड़े में ग्राहकी नही चलने से यार्न के भावों में भी थोडी नरमी का रूख देखा गया। पीवी यार्न में 2-3 रूपये की कमी होकर बाजार चिट है। काॅटन के भावों में 5-10 रूपये की नरमी देखी गई और इससे और कमी के कपास लगाये जा रहे है। प्रोसेस हाउसः- सूटिंग में लगभग 40% कटौति होने का असर भीलवाड़ा प्रोसेस हाउसों पर साफ नजर आ रहा है। सप्ताह में 5- 6 दिन चलने का प्रयास करते हुये, रविवार बन्द रखना बेहतर माना जा रहा है। वीविंगः- कपड़े में ग्राहकी नहीं होने से वीविंग खानों की हालत सबसे नाजूक है। सूत्रों के अनुसार रीको में चारों और सन्नाटा पसरा हुआ है। खबरें यहां तक है कि कुछ मालिक खाते बेचने को भी तैयार है यदि खरीददार मिले तो। जो लोग विकल्प तैयार कर रहे है जैसे बेड़शीट साड़ी इत्यादी उनके पास कामकाज नही है। यही वजह कि जाॅब दरें धरातल पर पड़ी हुई है। फिर भी कामकाज नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर से ग्राहकी चलें और व्यापारियों के चैहरे की रौनक फिर लौटे। इनकमटेक्स का वारः- एक तरफ जहां बाजार सही से ग्रस्त है वही दूसरी तरफ इन्कमटेक्स विभाग ने भी भीलवाडा के 9 उद्यमीयों के 21 स्थानों पर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार जिनके यहां छापे की कार्यवाही हुये उनमें से कुछ टेक्सटाइल कारोबारी होने के साथ-साथ प्रोपर्टी बाजार में भी अच्छा हस्तक्षेप है। एयरटेक्स के श्री ललित पोरवाल ने बताया कि बाजार की हालात ज्यादा ठीक नहीं है अब अक्टूबर माह में ग्राहकी चलने की उम्मीद है उन्होंने कहां कि हमारी रेडीमेड क्षेत्र में अच्छी सप्लाई है व लाइक्रा का अच्छा प्रोडक्शन करने के कारण 15 सितम्बर तक अच्छी डिस्पेंचिंग रही। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लाइक्रा फेब्रिक की रेडीमेड क्षेत्र में अच्छी डिमाण्ड है। प्राइमेरा सूटिंग के पास कामकाज पर्याप्त मात्रा में है लेकिन बाजार में पेमेन्ट पोजिशन बहुत टाइट होने से स्थितियां नाराज है। मिल प्रबन्धन ने अक्टूबर माह से ग्राहकी चलने की उम्मीद जतायी। बेनी कोटस के मार्केटिंग मैनेजर श्री अशोक चैहान के अनुसार कम्पनी न्यूनतम सारांश पर कार्य करते हुये ‘टोटल इनोवेशन फ्राॅस यार्न टूं फैब्रिक’ पर कार्य कर रही है। साल ही कम्पनी केजुअलवियर की फाइबर डाइड की डीजाइंस लाॅन्च कर रही है। साथ ही कम्पनी अपनी वेबसाइट भी लाॅन्च कर रही है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design