Textile News
भाव वृ(ि की संभावना से खरीदी शुरू

Email News Print Discuss Article
Rating

इन्दौर/ कपड़ा बाजार में इन दिनों सूटिंग्स की ग्राहकी में सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। डीजल के मूल्य में वृ(ि के बाद विशेषज्ञों का मत है कि फिनिश मालों में भावों में वृ(ि को देखते हुए व्यापारियों का खरीदी के प्रति रूझान बढ़ा है। चूंकि आगे नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं लग्नसरा का सीजन है इस कारण तमाम खरीदी को बल मिला है। मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र में फसलों की स्थिति अभी तक काफी अच्छी है और यदि मौसम अनुकूल रहा तो एक सप्ताह में फसलें बाजार में आना शुरू हो जाएगी कारोबारियों के अनुसार इसे मद्देनजर रखते हुए कपड़ा बाजार में ग्राहकी के प्रति निश्चितता का गारमेण्ट में बाजार में इस समय नवरात्रि, दशहरा, दीपावली की तैयारियां पूरे यौवन पर चल रही है और अब उत्पादित मालों की डिलेवरी शुरू हो गई है। बाजार में मिलों के मालों में भी मांग देखने को मिल रही है। कारोबारियों के अनुसार यदि महगांई हद से ज्यादा बाहर हुई तो नवरात्री दशहरा का सीजन हाथों से फिसल भी सकता हैै। मिक्स एण्ड मैच पेन्ट शर्ट जोड़ों में अरिहन्त ट्रेडर्स उज्जैन का ‘प्रकाश प्रीमियम’ जोड़ा बिक्री में चल रहा है। स्थानीय शर्ट पीस निर्माता वर्ग भी नवरात्री, दशहरा, दीपावली एवं लग्नसरा के सीजन को मद्देनजर रखते हुए दिसावरों में आर्डर बुकिंग का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। इस मौसम में पेनल शर्टिंग पुनः रूख बदलने में कामयाब रही है। शर्टिंग में यार्न डाइट चेक्स की भी मांग है। फैन्सी शर्टिंग में सदाबहार मांग रहती ही है। पीसी काॅटन एवं लिनन पंसद की जा रही है। शर्टिंग में काॅटन डिजाइनों की मांग ज्यादा है। क्रिएटिव डिजाइन्स की आने वाले दिनों में मांग रहेगी। बाजार में इन दिनोंं सूरत की पगारिया सिन्थेटिक्स की क्वालिटियां बाजार में उतरना शुरू हो गई है। मुम्बई सिल्क मिल्स प्रा. लि. एवं श्री सेफरान फेब्रिक्स प्रा. लि. की कामकाज काफी अच्छा देखा जा रहा है। शर्टिंग में क्यूमेक्स दक्षलीन बजाज फेब की प्रीमियम शर्टिंग में मांग निकली है। साड़ी बाजार में थोक व्यापारियों का ओवर स्टाॅक कम होने के बाद पुनः खरीदी की तरफ रूझान बना हुआ है। व्यापारी वर्ग कोलकात्ता की लंहगा-चुन्नी, बनारसी, जयपुरी, कांजीवरम् की साड़ीयों का लग्नसरा के लिए स्टाॅक कर रहा है। मौसम खुलने के बाजार गरमाया है और खुदरा व्यापारी बाजार में उतरा है। शिफान की प्रिण्टेड साड़ीयों में नया माल बाजार में उतारा है। नेट में भी प्रिटेंड विथ वर्क का दबदबा कायम हुआ है। सभी थोक व्यापारी नवरात्री, दीपावली के सीजन की तैयारी में जुट गए है। काॅटन धोती जोड़ों में रिकार्ड तोड़ भाव वृ(ि हुई है- थोक व्यापारी आगामी सीजन को देखते हुए इचलकंरजी से माल मंगवा रहे है। काॅटन पोपलीन के जलवे पुनः कायम हुए है। थोक व्यापारी काॅटन पोपलीन का माल पकड़ रहे है। बाजार में मच्छरदानी एवं पानीपत के गुदड़ एवं जलगांव की चटाईयोें में फेरीवालों की मांग है। ग्रेमारकीन फलालेन का उत्पादन करना निर्माताओं के लिए कठिन हो रहा है। यार्न की तेजी दिक्कत का सबब बनी हुई है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design