Textile News
क्वालिटी मेकर है श्री आदित्या

Email News Print Discuss Article
Rating

मुम्बई/ पिछले एक सवा महीने के भंयकर मंदी के बाद स्पलायरों की आशा अब दशहरा एवं दीपावली पर चलने वाली ग्राहकी पर है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से कपड़ा व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। पिछले ईद की ग्राहकी के बाद से लगभग बिक्री बंद सी हो गया थी। ऐसा लग रहा था, मानो समय हम सभी पर भारी पड़ रहा है। दिन भर समय निकलना भी मुश्किल महसूस हो रहा था। लेकिन हर तूफान से आने से पहले हवा बंद सी हो जाती है, मूसलाधार बारिश आने से पहले लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास होता है, उसी प्रकार नये सीजन की ग्राहकी या बिक्री के पहले बाजार में सुस्ती आ जाती है। तब कही नये त्यौहारों के आसपास ग्राहकी से माहौल खुशनुमा बना देता है। आगे मिल स्पलायरों से माल तो अच्छा चला जाएगा, परन्तु भुगतान की स्थिति ठीक नहीं है। पेमेण्ट की समस्या बाजार की बहुत बड़ी समस्या है। खुदरा बाजार में भुगतान तो हो जाता है, लेकिन फैब्रिक सप्लायर को होलसेलर से समय पर भुगतान नहीं आ पाता। अतः कपड़ा बाजार का इस समस्या का समाधान ढूंढ़ना अति आवश्यक होगा ताकि उत्पादक का उचित समय पर अपना माल के पेमेण्ट का भुगतान आ सके। स्टाॅक की समस्या भी कम नहीं है। सभी फैब्रिक निर्माता के पास पर्याप्त स्टाॅक है। आगामी ग्राहकी को देखते हुऐ सब ने अच्छी तैयारी कर रखी है। हम लोग क्वालिटी मेकर होने के कारण मुख्य क्वालिटी का स्टाॅक उचित समझा है। आने वाले ग्राहकी की पूरी तैयारी हेतु ठंड का फैब्रिक जो सामान्य रूप से हमारे ग्राहक की डिमाण्ड रहती हैै। उसकी भरपूर रेन्ज है। कुर्ता फैब्रिक में इन दिनों बेमिशाल सिल्क, शानदार सिल्क, महोत्सव सिल्क, उत्सव सिल्क, बैंगलोर सिल्क तथा लिनन बेस में स्पार्क लिनन, एवं लिनन सिल्क की मांग अत्यधिक देखी जा रही है। प्लेन टाइप की क्वालिटी में नवरत्न अपने चरम पर है, लगभग आने वाले हर ग्राहक नवरत्न को खरीद रहे हैंै। नवरत्न ऐसी क्वालिटी है जो शर्टिंग एवं कुर्ता दोनों को पूरा करती है। 58“ की काॅटन शर्टिंग में अब उसके खुदरा व्यापारी शामिल हो गया है। देश के लगभग सभी रिटेलर्स @ स्टोररूम एवं शोरूम वाले सर्वप्रथम 58“ की काॅटन को प्राथमिकता दे रहे हंै। कंज्युमर्स को अपनी पहनावे में बड़ी समझ है, इसलिए रिटेलर्स भी अब अपने दुकान पर 58“ काॅटन फैब्रिक्स को तरजीह दे रहे हंै। देश का मौसम भी काॅटन फैब्रिक्स के प्रति अनुकूल है। इसलिए डिमाण्ड होना भी वाजिब है। कम्पनी ने अपनी रेन्ज को विस्तार करते हुये कई प्रकार की शर्टिंग फैब्रिक्स डवलप की है। जिसमें सिंगल एवं दो कलर के अलावा तीन कलर तथा कुछ आइटम में 6 कलर बनाये हैं। रेडीमेड गारमेन्ट में कलर का महत्वपूर्ण स्थान है। गारमेन्ट सेक्टर में कलर की प्रायोरिटि होने पर ही गारमेन्टर को खरीद पूरी होती है। वे लोग अपने-अपने आपूर्ति हेतु तीन व छः कलर की मांग बराबर रखते हैं। आगे बिक्री हेतु कम्पनी डिजाइन्स के अलावा प्लेन की भी खुद तैयारी कर रखी है। कम्पनी को दक्षिण भारत से प्लेन क्वालिटी का डिमाण्ड खूब रहता है। जिसे समय पर उत्पादन क्षमता का विस्तार कर अपने आप को और मजबूत किया है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design