Textile News
सभी आइटमों में अच्छी ग्राहकी निकली

Email News Print Discuss Article
Rating

इन्दौर/ गारमेण्ट बाजार में सर्दियों के लिए खरीदी खुदरा व्यपारियों ने आरंभ कर दी है। इस समय स्टाॅकिस्ट और रिटेलर व्यपारियों को अच्छे आॅर्डर दे रहे हंै। उम्मीद की जा रही है कि वूलन आइटमों में दीपावली तक चमक और बढ़ सकती है। फिलहाल गारमेण्ट के दाम पिछले साल के मुकाबले 75% अधिक है। इसका मुख्य कारण यार्न के दामों में बढ़ोतरी और सुरसा के मुहं की तरह फैलती महंगाई बढ़ने से उत्पादन लागत का बढ़ना है। व्यापारियों के अनुसार आम दिनों के मुकाबले कारोबार में 50% की तेजी आने की पूरी-पूरी उम्मीद है। इस समय सभी बाजारों में भीड़ बढ़ रही है और उपभोक्ता बाजारों का रूख कर रहे हंै। केन्द्र सरकार ने टेक्सटाइल में काॅटन उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ड्यूटी बैंक दर में थोड़ी बढ़ोतरी की है। इससे टेक्सटाइल कम्पनियों को फायदा होगा। थोक कपड़ा बाजार में काॅटन हेन्डलूम आइटमों में ग्राहकी निकलने से व्यापारियों में प्रसन्नता है। साथ ही उज्जैन में निर्मित रंग बिरंगे गुदड़ पानीपत पर भारी पड़ रहे हंै और भी मशीनें लगने को तैयार है। गुदड़ फैरी वालों की पहली पसंद बनकर उभरा है। थोक कपड़ा बाजार में भीलवाड़ा सूटिंग की खरीदी के प्रति पुनः जागरूक बन गया है। व्यापारियों के अनुसार इस समय से ही भीलवाड़ा का अब्राण्डे्ड सूटिंस बिकना शुरू होता है। स्टैंडर्ड युनिटों में ब्राड्स इमेज को पहचानकर स्कीमों, फैब्रिक डिस्प्ले, काॅफ्रेंसों के माध्यम से बुकिंग को बटोरा है। विशेषज्ञ का मत है कि भीलवाड़ा की युनिटों को अकड़ से बाहर निकालना चाहिए और पुराने घटिया तौर तरीकों को बदलकर नयी मार्केटिंग नीति को तवज्जो देना चाहिए। इस समय बाजार मेें मेकर्स, डोनियर, सियाराम, मयूर, चिनार, वी एच एम, बेलमोंट, रीड एण्ड टेलर, जे हेम्पस्टेड, ग्रेवियरा, ग्रेसिम, ओ सी एम, एस कुमार्स, रेमंड के मालों में मांग निकली है। मिक्स एण्ड मैच पैन्ट शर्ट जोड़ांे में ‘अरिहन्त ट्रेडर्स’ उज्जैन का प्रकाश प्रीमियम मांग पर है थोक कपड़ा बाजार में 58“ पीसी काॅटन बडे चेक्स ‘क्रोमा’ पोस्टर डिजाइन में, कुर्ता 31 मीटर कट में, पोस्टर रेंज ब्राउजर चेक्स फिलाफिल, लाइट, डार्क, खादी रेंज सोबर आइटम एवं एम्बॅ्रायडरी आॅल आॅवर ग्राहकों की पसंद बने हुए हंै। इन्दौर के थोक शर्टिंग निर्माता चारों तरफ से माल बटोर कर काट रहे हैं। शर्टिंग में भिवन्डी, सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद दिसावरों में जा रहा हैै जबकि मुम्बई बेस युनिटें जालान सिल्क, श्री सेफरान फैब्रिक्स का नई पैकिंग में माल उतर रहा है। इनका लिनन बेस पर प्रिन्ट एवं एम्ब्रॅायडरी की युनिक पेशकश में अच्छी मांग देखी जा रही है। इन्दौर बाजार में दक्षलीन, मुकटमणि, क्यूमेक्स, करम फेब, रमेश शर्टिंग, अशविरा, बजाज फेब की शर्टिंग में भी मांग निकली है। सूरत की कई नई क्वलिटियों को अच्छा समर्थन मिला है। सूरत की पगारिया सिंथेटिक की नई पैकिंग में शर्टिंग बहुत पसंद की गयी हैै। इन्दौर थोेक साड़ी एवं सूट में त्यौंहारी ग्राहकी शुरू हो गयी है, व्यापारियों के अनुसार नवरात्री लगते ही लग्नसरा की ग्राहकी खुलकर चल निकली हैै। साड़ी बाजार में इस समय व्यापक हलचल देखने को मिल रही है। साडि़यों एवं सूटों के व्यापारी अब दिनभर व्यस्त नजर आ रहे हंै। विशेषज्ञों के अनुसार ग्राहकी अब सतत् रूप से चलते ही रहना है। बाजारों में टी वी सिरियल वाली क्वालिटियों में 60X60 फैंसी वर्क में मांग निकली है। बन्देज एवं सितार बाॅर्डर में भी माहौल है। कोलकत्ता की हेवी प्योर विस्कोस क्वालिटी में डिमांड है। बाजार में कम्प्यूटरीकृत एम्ब्रायडरी साडियां, डिजिटल प्रिन्टेड साडियां जो कि फैशन में लेटेस्ट मांग पर है। थोक कपड़ा बाजार में ब्लाउज पीसों की मांग में भी सुधार झलका है। रोटो माइक्रो मिंक ने भी इतराना शुरू कर दिया है। यार्न में तेजी ने पलटवार कर पोपलीन में तेजी कर दी है। ग्रे मारकीन में ग्राहकी कमजोर है जबकि गे्र फलालेन में उन्नाव, जसपुर, कानपुर की मांग है। आने वाले दिनों में यदि काॅटन यार्न तेज होता है तो ग्राहकी का अच्छा दौर शुरू हो सकता है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design