Textile News
बरसात ने बाजार में जान फूंकी ः यूनिफाॅर्म में हलचल जारी

Email News Print Discuss Article
Rating

इन्दौर@ मालवा निमाड़ अंचल में झमाझम बारिश से चिंताहाल व्यापारियों एवं किसानों को मुस्कराने का मौका दिया है। राखी एवं ईद के अवसर पर वर्षा के बाद रौनक एवं उत्साह का माहौल खुदरा बाजारों में झलका है। इसका फायदा अब थोक कपड़ा बाजार को भी मिल रहा है। खुदरा ग्राहक उतरना शुरू हो गए हैं। व्यापारियों के अनुसार अब राखी पर अच्छी ग्राहकी का नजारा तय सुदा माना जा रहा है। थोक कपड़ा बाजार में साडि़यों, सूटों, ब्लाउज पीसों, पेटीकोट, ड्रेस मटेरियल, रोटो, मिंक, माइक्रो स्पन, रेमण्ड काॅटन के साथ-साथ शर्टिंग एवं सूटिंग्स में ग्राहकी का अच्छा रूझान बना है। अभी भी स्कूल यूनिफाॅर्म में पूछपरख चल रही है। व्यापारियों के अनुसार 15 अगस्त तक रूझान बना ही रहता है। इस बार स्कूल यूनिफाॅर्म में व्यापारियों को मजा आ गया है और सारा माल खप गया है। नया माल आता गया और बिकता रहा थोक गारमेण्ट के स्टाॅकिस्ट अगस्त में वूलन आइटमों का स्टाॅक करना शुरू करने जा रहे हैं। केन्द्रीय विद्यालय की यूनिफाॅर्म बदली जाने से गारमेण्ट निर्माताओं के चेहरे चमक उठे हैं। अगस्त में भी यूनिफाॅर्म की मांग बनी रहेगी, इस बार इन्दौर के निर्माता की लाॅटरी खुल गई है। थोक कपड़ा बाजार में व्यापारियों के अनुसार भीलवाड़ा सूटिंग्स एवं मिलों के सूटिंग्स में ईद की ग्राहकी का दौर शुरू हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार बहुत दिनों बाद रेग्यूलर सूटिंग्स में मांग निकली है। इससे व्यापारी वर्ग नया माल पकड़ना शुरू किया है। परन्तु यार्न की तेजी से मिलों ने भाव में तेजी का रूख अपना लिया है। ईद के बाद भीलवाड़ा के उत्पादक नवरात्री, दशहरा, दीपावली एवं वैवाहिक सीजन की ग्राहकी में व्यस्त हो सकते हैं। फिलहाल ईद की ग्राहकी चल रही है। ईद की ग्राहकी पर आयातित सूटिंग्स की मांग में भी इजाफा हुआ है। अहमदाबाद की काॅटन क्वालिटियां भी पसंद की जा रही है। जिन्स का भी बोलबाला है। स्ट्रक्चर कार्ड लिनन सूटिंग भी पसंद किया जा रहा है। मिलों में सियाराम, डोनियर, मयूर, राॅयल क्लासिको, जे.हेम्पस्टेड, वीएचएम, चिनार, रेमण्ड, अरविन्द में मांग है। मध्य प्रदेश में मेकर्स सूटिंग की गतिविधियां तेज हो गई है। रेमण्ड का यह ब्राण्ड बाजार में धूम मचा सकता है। राखी के अवसर पर गारमेण्ट खुदरा बाजार में चहल पहल है। अरिहन्त ट्रेडर्स उज्जैन का प्रकाश प्रीमियम शर्टिंग हाउसफुल में अच्छी मांग है। राखी के अवसर पर हल्की शर्टिंग में अच्छी मांग रही सूरत की हेण्ड फीनिश शर्टिंग 2.20 कट में लाइनिंग एक डाई चेक्स, पेनल की मांग में इजाफा हुआ। स्थानीय शर्ट पीस निर्माता अभी भी पुरानी स्टाइल में पैकिंग कर माल खपा रहे जबकि मुम्बई एवं सूरत पैकिंग में बहुत आगे निकल गए हैं। क्यूमेक्स, स्पर्शफेब, बजाज फेब, दक्षलीन एवं सूरत की पगारिया शर्टिंग बाजार में मजबूत पकड़ कायम किए हुए हैं। बाजार में अभी सोबर, फैंसी, आॅवर फैंसी, चेक्स, लाइनिंग, केटोनिक पीवी, पीसी, काॅटन में 58’’ पने की क्वालिटियां अहमदाबाद का वर्चस्व भी कायम है। अच्छी क्वालिटी में एम्ब्राॅयडरी मैजिक क्वालिटी में पसंद की जा रही है। चाइना की सेमी लिनन को टक्कर दे रही है बाजार में पोस्टर रेंज एक तरफा छा गई है। मुम्बई की प्रमुख स्थापित यूनिट जालान सिल्क मिल्स प्रा. लि. एवं श्री सेफरान फैब्रिक्स प्रा. लि. की क्वालिटियों में रेग्यूलर डिमाण्ड बनी हुई है। थोक कपड़ा बाजार में डिस्पेचिंग कार्य लगातार चल रहा है। साडि़यों, लेडिज सूटों में अच्छी ग्राहकी चल निकली है। अच्छी ग्राहकी का श्रेय वर्षा को ही दिया जाना चाहिए जिसने ग्राहकी में जान फूंक दी है। यदि बरसात नहीं होती तो राखी की ग्राहकी राख हो जाती। खुदरा बाजारों में इस समय जबरदस्त भीड़ जुट रही है। राजवाड़ा क्षेत्र में दिनभर रौनक बरस रही है खुदरा गारमेण्ट बाजार में भी राखी की ग्राहकी बरकरार है। थोक साड़ी बाजार में ग्राहकी की रतार लगातार बढ़ रही है। लहरिया, चुन्दरी में वर्क का माल चल रहा है। राखी पर मीडियम रेंज ज्यादा पसंद की जा रही है। थोक कपड़ा बाजार में ईद के अवसर पर चमकीली क्वालिटियों के लम्पों की बहार आई हुई है। बाजार में बड़े पैमाने पर चमकदार क्वालिटियां बिक भी रही है। राखी पर ब्लाउज पीसों में अच्छी मांग है। माल की कमी है। पोपलीन के पेटीकोट लगातार इतरा रहे हैं। बहरहाल रक्षाबन्धन की ग्राहकी दमदार करोबार में जान फूंकने में सफल रही है। अब राखी पर वांछित ग्राहकी का रूख कायम ही रहेगा।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design