Textile News
वैवाहिक सीजन की ग्राहकी बरकरार रहने की उम्मीद सूटिंग-शर्टिंग में जोड़े, सफारी, सूटलेंथ की मांग जोरों पर ः गर्म मालों की बिक्री बढ़ी

Email News Print Discuss Article
Rating

नई दिल्ली/ पिछले पखवाड़े दीपावली एवं वैवाहिक सीजन की ग्राहकी अच्छी चली और आगे भी ग्राहकी बनी रहने की उम्मीद है। नवम्बर के लग्न की ग्राहकी जारी है और उसके बाद जनवरी, फरवरी और मार्च के वैवाहिक सीजन की ग्राहकी रहेगी। इस समय विंटर के गर्म मालों में भी मांग निकली है। सूटिंग-शर्टिंग में जोड़े, सफारी एवं सूटलेंथ की मांग जोरों पर है। व्यापारियों के अनुसार बाजार में दीपावली के बाद भी बाजार में ग्राहकी की रौनक बनी रहेगी। थोक एवं खुदरा स्तर पर बिक्री बढ़ने से स्टाॅक का काफी माल हल्का हुआ है। कुछ तेजी से बिकने वाले मालों की कमी भी महसूस हुई है। इससे व्यापारियों का उत्साह बढ़ रहा है। पिछले एक महीने से बाजार में शादी-विवाह की ग्राहकी चल रही है। पिछले पखवाड़े दीपावली की ग्राहकी भी निकली। यद्यपि दीपावली की तुलना में शादी-विवाह की ग्राहकी ज्यादा है। बाजार में लेडीज आइटमों-सूट, साड़ी, ब्लाउज मटेरियल एवं पोपलीन तथा जेन्ट्स सूटिंग-शर्टिंग में सूट लेंथ, काॅम्बी जोड़े, सफारी एवं थान की मांग निकली है। इस बार स्टेण्डर्ड एवं ब्राण्डेड जोरों की मांग ज्यादा है। व्यापारियों के अनुसार पिछले साल तक सस्ते जोड़े भी खूब बिकते थे लेकिन इस बार ग्राहक अच्छे जोड़े ज्यादा मांग रहा है। वूलन सूटिंग में ट्विड की मांग जोरों पर है। इसमें ओसीएम, दिग्जाम, रीड एण्ड टेलर एवं रेमण्ड एवं ग्रासिम की सूटलेंथ की बहुत अच्छी मांग है। टीआर में घरेलू मिलों के माल अच्छे बिक रहे हैं। भुगतान की आवक में सुधारः बिक्री बढ़ने के साथ भुगतान की आवक में भी सुधार हुआ है। व्यापारियों के अनुसार अभी पूरे भुगतान नहीं आ रहे हैं फिर भी पहले की तुलना में आवक बढ़ी है। विगत दिनों पैसे की जो भारी किल्लत चल रही थी, वह कुछ कम हुई है। अंतिम क्षण में दीपावली की ग्रााहकीः इस बार दीपावली की ग्राहकी अंतिम क्षण में कम समय के लिए रही। पिछले 10/15 दिन से दीपावली की ग्राहकी में चली है। खुदरा स्तर एवं रेडीमेड गारमेण्ट में भी पिछले एक पखवाड़े के दौरान दीपावली की ग्राहकी अच्छी रही। विंटर के गर्म मालों की मांगः इस बार सर्दी समय पर पड़ रही है इसलिए विंटल के गर्म मालों में कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। इन दिनों गर्म मालों की मांग बढ़ रही है। शाॅल, कम्बल, रजाई, जैकेट, स्वेटर, कार्डीगन, पुलओवर एवं हौजरी एवं टेक्सटाइल के गर्म परिधान की मांग अच्छी है और इनके भाव पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत तक ज्यादा हैं। थोक में तैयारी काम आईः जिन थोक एवं खुदरा व्यापारियों ने वर्तमान सीजन के लिए तैयारी की थी, उनके पास अच्छा काम हुआ है। विगत दिनों मंदी के बावजूद इन व्यापारियांे ने मिलों को अच्छे आॅर्डर लिखाए थे। काॅम्बी पैकिंग, सफारी, सूटलेंथ की मांगः सूटिंग-शर्टिंग में दीपावली एवं शादी-विवाह के काॅम्बी पैकिंग में पेंट-शर्ट की जोड़ी, टीआर एवं वूलन सूटलेंथ, ट्विड एवं सफारी की जोरदार मांग है। इनके साथ थान में अच्छा उठाव है। झण्डुमल रतनलाल के श्री दीपक जैन के अनुसार इस बार दीपावली का काम तो बहुत ज्यादा नहीं रहा लेकिन शादी-विवाह की ग्राहकी अच्छी है। दीपावली की ग्राहकी 40 प्रतिशत तक ही रही। खुदरा स्तर पर कपड़ा कटने लगा है इसलिए भुगतान की आवक भी सुधर रही है। इस समय पेंट-शर्ट के जोड़ों एवं टीआर एवं वूलन के सूटलेंथ की ज्यादा मांग है। सूटिंग में सेल्फ डिजाइनों की मांग ज्यादा मीडियम एवं डार्क शेड में अच्छी है। स्ट्राइप एवं पिक एण्ड पिक भी चल रहा है। केदारनाथ एण्ड कम्पनी की विवा काॅम्बी पैकिंग जोड़ों में 130/200 रुपए में की रेंज में बाॅक्स एवं प्लास्टिक की आकर्षक पैकिंग में अच्छी मांग है। इसकी काॅम्बी पैकिंग की जोड़ी में शर्ट 2.25 कट में चैक्स एवं स्ट्राइप तथा ट्राऊजर में 1.20 कट में प्लेन एवं स्ट्राइप में बिक रही है। इसकी सफारी पैकिंग 2.80 कट में सेल्फ डिजाइन में 15 से 20 रंगों में बाॅक्स पैकिंग में बिक रही है। ग्रासिम सूटिंग की सूटलेंथ, टीआर, सफारी, काॅम्बी पैकिंग एवं थान में सभी क्वालिटी तेजी से बिक रही है। इसकी टेरीवूल सूटिंग एवं टी आर में शाईनिंग स्टार के सभी डिजाइनों की जोरदार मांग है। डीलरों के अनुसार नार्थ वेव, प्लेडियम, आरलैण्डो एवं इम्प्रेशन के सभी डिजाइनों की मांग है। प्लेन में फ्रीडम की मांग बनी हुई है। मिल ने वर्तमान सीजन के लिए विस्तृत रेंज एवं डिजाइन बनाए हंै। डीलरों के अनुसार दीपावली के शुभ अवसर पर लाॅंच की गई जोड़ी में शुभ नम्बर बहुत तेजी से बिक रही है। दबंग जोड़ी ने बाजार में अपनी दबंगई दिखाई है। लग्न, शहनाई, स्वयम्बर, अभिनंदन, खुशी, शगुन एवं हमसफर की जोड़ी की जोरदार मांग बनी हुई है। व्यापारियों के अनुसार ग्रासिम की प्रत्येक जोड़ी की आकर्षक पैकिंग है तथा मूल्य इसकी क्वालिटी की तुलना में बहुत रियायती हैं। फैस्टिव कलेक्शन 2012 के सभी नए उत्पाद फैशन एक्सप्रेस एवं नेक्सेस तथा प्रीमियम पोलीवूल में आर्टिसन, रोमन हाॅलीडेज एवं काॅस्ट लाइन की अच्छी मांग है। बेलमोन्ट सूटिंग में डीलर माल कम आने की शिकायत कर रहे हैं। इसकी नई जोड़ी यूरो क्लाव एवं विक्ट्री की जोरदार मांग है। मिल इन्हें बहुत की प्रतिस्पर्धी मूल्य पर दे रही है जिसे ग्राहक बहुत तेजी से पकड़ रहे हैं। मिल की मास्टर्स रेंज पेज थ्री, कोस्मोपोलिटिन एवं सिग्नेचर क्वालिटी की मांग बनी हुई है। डोनियर सूटिंग के सभी उत्पादों की अच्छी मांग है। जोड़ी में चिलिंग की भारी मांग है। इसकी पैकिंग बहुत आकर्षक है तथा इसमें मिल ने अपने प्रमुख उत्पादों की ट्राउजर पैक की है। मिल के एजेंट मै. मारवा एजेंसी के श्री दिवान जी के अनुसार मिल की हर रेंज में अच्छे आॅर्डर हैं। मिल के उत्पाद साॅफ्ट एण्ड स्मूथ, ओ वी कलेक्शन एवं डोनियर इंटरनेशनल की मांग अच्छी बनी हुई है। इसकी सफारी अच्छी बिक रही है। मिल के डीलर वेलवेट होम के श्री दीपक जी के अनुसार इन दिनों जोड़ी की जोरदार मांग है। डार्क शेड में सेल्फ डिजाइनों की मांग ज्यादा है। डोनियर की मैटालिक कलेक्शन, टौरसा कलेक्शन, सिल्वर स्ट्रीक की मांग अच्छी हंै। वीएचएम शर्टिंग के प्योर कॅाटन में चैक्स, पोस्टर चैक्स एवं स्ट्राइप में नए उत्पादों की दोनों सीरीज-आई पाॅड एवं लोम्बार्डी में मांग अच्छी बनी हुई है। मयूर सूटिंग ने चार नई जोड़ी पेश की है जिनमें भारी बुकिंग मिली है। मिल की पैकिंग के साथ सफारी, सूटलेंथ एवं थान में सभी क्वालिटी बिक रही हैं। रामविजय सूटिंग के मालों की मांग बनी हुई है। बीकालीन शर्टिंग की सभी रेंज बिक रही हैं। आंनद सिंथेटिक के श्री आनंद जालान के अनुसार दीपावली का काम उम्मीद से 50 प्रतिशत भी नहीं रहा। शादी-विवाह की ग्राहकी अच्छी है और आगे भी अच्छी रहेगी। सनग्रेस मफतलाल सूटिंग के सेल्फ डिजाइनों की मांग है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की मीडियम रेंज के मालों में प्लेन में पार्कर तथा सेल्फ डिजाइन में हाट-शाॅट, हारमनी, बिगबाॅस की अच्छी मांग है। सस्ती रेंज में टापमेन के मालों की मांग अच्छी है। ग्रेवियरा की सेलिब्रेशन, प्लेजर, डूमेट, ज्वाॅय, मिलान, ग्लोरी, आरबी क्लब एवं सफारी की मांग है। मोन्टेकार्लो की काॅटन एवं लिनन क्लब की लिनन भी चल रही है। रीड एण्ड टेलर एवं दिग्जाम की वूलन सूटिंग में मांग निकली है। पोपलीन डाइड एवं ब्लाउज मटेरियल टू बाई टू, टेरी रूबिया एवं फैंसी ब्लाउज की अच्छी मांग है। अग्रणी व्यापारी नारायण ट्रेडिंग कम्पनी के श्री नारायणदास गुप्ता के अनुसार इस दीपावली के बाद वैवाहिक ग्राहकी अच्छी रहेगी। फैंसी ब्लाउज में मिलों के अलावा सूरत और साउथ के मालों की मांग है। अरविंद की 85/125 रुपए एवं श्रीजी की 85/100 रुपए की रेंज तथा बंगलूरु की 47/85 रुपए एवं सूरत की जारजट मल्टी बूटा में 40 से 150 रुपए तक की रेंज बिक रही है। अरविंद की रूबिया 95/100 रुपए, टेरी वायल 57/61 रुपए, श्रीजी की रुबिया कोहीनूर 89 रुपए में बिक रही है। बीएस इचलकरंजी की टेरी रूबिया 45 रुपए में बिक रही है। बीआई मुंबई के मालों में मांग निकली है। पाली की टेरी रूबिया 32 रुपए में बिक रही है। व्हाइट गुड्स में फिलहाल विंटर सीजन की वजह से ग्राहकी कमजोर है और भाव रुके हुए हैं। सूती यार्न के भाव भी स्थिर हैं। रुबी मिल की शर्टिंग लस्टरवेंचर फिलाफिल, पिक एण्ड पिक में 60-70 रंगों में 36 इंची पने में 84 रुपए मीटर में बिक रही है। अरविंद की 120 रुपए में बिक रही है। विमल मिल की पोपलीन फारनर 39.50 रुपए, 44 नम्बर 47.50 रुपए, गोल्ड 52 रुपए तथा इसकी लाइनिंग 31 रुपए में बिक रही है। ड्रेस मटेरियल में स्पन, पशमिना प्रिंट एवं ट्विल की मांग है। बनारस का चंदेरी प्लेन डायेबल 70 ग्राम 95 रुपए तथा 60 ग्राम रंगीन 60 रुपए में अच्छी बिक रही है। सूरत की मखमली प्लेन में 70/85 रुपए मीटर की रेंज में बिक रही है। सलवार के लिए सेन्टून की 39.50 रुपए मीटर में मांग है। 30/30 सिफोन का प्योर दुपट्टा 60 रुपए एवं 30/40 सिफोन 58 रुपए में बिक रहा है। अरविंद की स्पन गोल्डन सिल्क 88 रुपए में बिक रही है। मंुबई पावरलूम की स्पन 60 रुपए में बिक रही है। काॅटन में मुंबई एवं अहमदाबाद के कैम्ब्रिक प्रिंट 70 से 90 रुपए की रेंज में छिटपुट बिक रही है। चंदेरी प्रिंट, कैम्ब्रिक प्रिंट एवं साउथ हैण्डलूम प्रिंट तथा मुंबई एवं अहमदाबाद की आरकंडी, कैम्ब्रिक, वायल, जेकार्ड, डाॅबी में छिटपुट मांग है। साड़ीः हल्की मीडियम एवं फैंसी सभी तरह की साडि़यों में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी है। पिं्रट एवं प्रिंट पर वर्क हल्की मीडियम रेंज 300 से 1500 रुपए तथा फैंसी रेंज 1000/6000 रुपए की रेंज में मांग हैं। नेट, जारजट एवं सिफोन पर वर्क की मांग है। नेट पर वर्क ज्यादा चल रहा है। मुंबई एवं बेलगांव की काॅटन साडि़यों की मांग बनी हुई। सालासर टेक्सटाइल एजेंसी के श्री पुरुषोतम माहेश्वरी के अनुसार काॅटन साड़ी में कैम्ब्रिक की मांंग है। बेलगांव की मर्सराइज साड़ी में मांग बनी हुई है। मयूर की वीविंग में काॅटन बूटी एवं पल्लू में 175/300 रुपए तथा आर्ट सिल्क में पोलिस्टर बाई पोलिस्टर में हैवी पल्लू 350/650 रुपए की रेंज में बिक रही है। पायोनियर मुंबई की पिगमेंट प्रिंट एवं पोसियन प्रिंट साड़ी 175/350 रुपए की रेंज में बिक रही है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design