Textile News
मिला जीवनदान, चलने लगा बाजारः यूनिफाॅर्म की छुटपुट तैयारियां शुरूः पाॅलिस्टर फाइबर में तेजी का रूख

Email News Print Discuss Article
Rating

भीलवाड़ा/ आशानुरूप तो नहीं पर स्थितियां सुधरती हुई नजर आने से भीलवाड़ा टेक्सटाइल इन्डस्ट्री को जीवनदान मिला है। सेन्टीमेण्ट सुधरने लगे हंै, लेकिन आशंकाएं घेरे हुए है। वैसे भी भीलवाड़ा की यह विडम्बना रही है कि यहां तेजी-मंदी का प्रभाव बड़ा जल्दी दिखने लगता है। तेजी में उद्यमियों के तेवर बदल जाते हैं तो वहीं मंदी में पेच ढीले पड़ जाते हैं। सूत्रों के अनुसार अब तक चली आ रही मण्दी से अब धीरे-धीरे निजात मिलने की सम्भावना जताई जा रही है। फैंसी- जानकारी के अनुसार आगामी वैवाहिक सीजन के मद्देनजर फैंसी मालों में अच्छी पूछपरख है। साथ ही अच्छी व हेवी क्वालिटी की डिमाण्ड है। सूत्रों के अनुसार मार्च तक फैंसी मालों में अच्छी ग्राहकी रही तो 2013 वर्ष अच्छा जा सकता है। फिलहाल बाजार में फैंसी मालों में, शाईनिंग आइटम भी काफी चल रहे हैं। रिटेल में ग्राहकी चलने से प्राॅडक्शन में वापस 20 प्रतिशत तक कवरिंग शुरू हुई है। पीस पैकिंग- दीपावली पूर्व से ही पीस पैकिंग में अच्छा कामकाज देखा गया व अब वैवाहिक सीजन होने से जोड़ी पैकिंग में अच्छी डिमाण्ड देखने को मिल रही है। फिलहाल इसमें और अच्छी डिमाण्ड की आशा है। निर्माता पूरी तैयारी में लगे हैं व कुछ अच्छा व नया देने की योजना मेें लीन है। इनके अलावा पैकिंग में भी अच्छी क्वालिटी के कपड़+े की भी डिमाण्ड है। सस्ती रेंज में कामकाज शिथिल है। ग्राहक अच्छी पैकिंग के साथ-साथ बढि़या क्वालिटी के कपड़े की भी डिमाण्ड करने लगा है। पाॅलिस्टर फाइबर में तेजी ः- जैसे-जैसे डाॅलर बढ़ रहा है व एक्सपोर्ट सुधर रहा है। वैसे-वैसे पालिस्टर फाइबर में 5 रूपये की तेजी देखी जा रही है। आरटीएम, बीटीएम, ग्रासिम के यार्न की अच्छी डिमाण्ड बनी हुई है। लेकिन यार्न में आ रही तेजी से वस्त्र निर्माता चिंतित है। क्योंकि अब जैसे ही बाजार तेजी से चलने लगा है। यार्न भी तेज होने से अड़चनें आ सकती है। ऐसे में यार्न बाजार का स्थिर रहना चाहिए। फिलहाल रूख तेजी का ही दिखाई दे रहा है। यूनिफाॅर्म- रेडीमेड निर्माताओं की पूछपरख में यूनिफाॅर्म बाजार गरमाने लगा है, निर्माता तैयारियों में जुट गये हैं। फिलहाल डिमाण्ड तो नहीं है। लेकिन उम्मीद में तैयारियां शुरू करने से लूम पर भरपूर कामकाज देखा जा रहा है। ट्रोविन की अच्छी डिमाण्ड है। जनवरी माह में ही इसमें और तेजी आने की पूर्ण संभावना है। जाॅब दरों में सुधार ः- ग्राहकी में सुधार होने से व ट्रोविन के प्रोग्राम चलने से जाॅब दरों में सुधार होने लगा है। सुल्जर डबल विड्थ 11 पैसा चल रहें हैं, व सिंगल विड्थ 14-16 पैसा है। इनमें और सुधार की उम्मीद है। सुधीर सिन्थेटिक के श्री सुरेन्द्र संखलेचा के अनुसार कामकाज में पहले से सुधार है। उनके पास फैंसी मालों व पीस पैकिंग के आइटमों में अच्छी डिमाण्ड है। ‘राॅयल ब्रिटिश’ सूटिंग ब्राण्ड को भी बाजार में अच्छा समर्थन मिल रहा है। शुरू से ही ब्राण्डिंग पर ध्यान देने के कारण धीरे- धीरे उनका नेटवर्क बढ़ने लगा है। इसके अलावा कंपनी ने क्वालिटी को मुख्य उद्देश्य बनाने के कारण अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। ‘एसबीएल’ सूटिंग के फैंसी मालों में अच्छी डिमाण्ड बनी हुई है। मार्केट मनोदशा को जानने के कारण इस ब्राण्ड ने अल्प समय में अच्छी पकड़ बना ली है। ‘बेनीकोट्स’ सूटिंग ने फाइबर डाडड में काफी ऊंचे डवलपमेण्ट किये हैं, साथ ही यह अपने मार्केटिंग नेटवर्क को विस्तार भी देती जा रही है। इसकी स्पन बेस क्वालिटीयों को भी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design