Textile News
बीएस कलेक्शन, भीलवाड़ा के साथ हुई 12.5 लाख की धोखाधड़ी

Email News Print Discuss Article
Rating

भीलवाड़ा/ विगत दिनों स्थानीय कपड़ा बाजार में मैसर्स बीएस कलेक्शन के साथ हुई 12.5 लाख रूपयों की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राज बारोलिया ;राज एन्टरप्राइजेजद्धभीलवाड़ा में व उनके पिता श्री रोशनलाल बारोलिया मुजफ्फरपुर में ऐजेंसी का कामकाज करते थे। इन्होंने वर्ष 2011-12 में भीलवाड़ा की फर्म मैसर्स बीएस कलेक्शन से लगभग साढे+ बारह लाख का विभिन्न पार्टीज के नाम से सप्लाई करवाया। कुछ समय पश्चात पेमेण्ट हेतु पूछने पर श्री राज बारोलिया पार्टियों से कलेक्शन करके पेमेण्ट भिजवाने की बात करता रहा। ज्यादा देरी होने पर जब बीएस कलेक्शन के संचालक श्री जय कुमार झुनझुनवाला के पार्टियों से सीधे बात की तो श्री राज बारोलिया व उसके पिता रोशनलाल बारोलिया द्वारा भुगतान ले लेने की बात सामने आई। जिससे श्री झुनझुनवाला ने स्थानीय प्रतापनगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी। मामले की भनक लगते ही पिता-पुत्र दोनांे भूमिगत है व खबर छपने तक उन्होंने भीलवाड़ा सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है जो न्यायाधीश द्वारा खारीज हो चुकी है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design