Textile News
‘उड़ान’ गरीब एवं योग्य छात्रों के लिए शत-प्रतिशत स्काॅलरशिप योजना

Email News Print Discuss Article
Rating

कोलकाता जैन समुदाय की प्रमुख संस्था तेरापंथ परफेशनल फोरम ;टीपीएफद्ध ने अपने विशेष प्रोजेक्ट उड़ान की घोषणा की है जिसके तहत उन योग्य और जरूरत मंद विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप प्रदान की जाएगी जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं लेकिन वित्तीय रूप से असमर्थ हैं। आज उचित शिक्षा से युवा शक्ति को साकार रूप दिया जाना संभव है, इस बात का अहसास होने से तेरापंथ प्रफेशनल फोरम अद्वित्तीय योजना लाया है। तेरापंथ देश भर के शिक्षा संस्थानों से गैर-स्नातक और स्नातक कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, बीबीए, बीसीए, इन्टीरियर डिजाइनिंग, एमबीए, एमसीए आदि की सीट के लिए सम्पर्क कर रहा है। ये सीटंे योग्य लेकिन जरूरत मंद विद्यार्थियों को दी जाएगी। सभी इच्छुक छात्र/संस्थान udaan@tpf.org.in पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिएwww.tpf.org.in साइट को देख सकते हैं। आज के युग में बढ़ती लागत तथा छात्रों की बेहतरीन शिक्षा पाने की इच्छा को पूरा करने के लिए योग्य एवं जरूरतमंद बच्चें जो न्यूनतम मापदण्ड पूरा करते हों, ऐसे छात्र तेरापंथ प्रफेशनल फोरम के प्रयास से बेहतरीन संस्थान में पढ़ाई कर सकते हंै। यह सहायता उन छात्रों को दी जाएगी जिनके परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होगी ;महानगरों के लिए यह 5 लाख रुपएद्ध तथा न्यूनतम योग्यता अंक 60 प्रतिशत होने चाहिए। छात्रों के पास कैरियर के ज्यादा विकल्प से वे भीड़ में खो जाते हैं, तेरापंथ प्रफेशनल फोरम योग्य छात्रों को अपने विशेष कैरियर परामर्श सत्र ;आन-लाइन एवं आॅफ लाईनद्ध के माध्यम से सही मार्ग दिखाएगा। स्काॅलरशिप प्रोग्रोम में सभी भागीदार संस्थाओं को भी प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। तेरापंथ प्रफेशनल फोरम जैन समुदाय के प्रफेशनल फोरम का संगठन है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून के क्षेत्र में अपार परिवर्तन करना चाहता है और अपनी विशेषज्ञता, ज्ञान और अनुभव के माध्यम से काम करता है। यह समाज के जीवन स्तर में सुधार के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम कर रहा है। इस फोरम का मानना है कि सभी कमजोर वित्तीय और भौगोलिक पृष्ठभूमि के बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर मिलने चाहिए।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design