Textile News
अभी भी आशानुरूप ग्राहकी का अभाव

Email News Print Discuss Article
Rating

ग्वालियर@ बरसात के अभाव में गत पखवाड़े थोक व रिटेल मार्केट में ग्राहकी आशानुरूप नहीं चली। इस क्षेत्र में ग्राहकी राखी के शुरू होकर मोरछठ तक चलती है लेकिन अभी तक की स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है। कि आगे ग्राहकी चलेगी। ईद की ग्राहकी भी कुछ इलाकों में चलती है लेकिन वह भी आशानुरूप नहीं चल रही है। यूनिफाॅर्म में भी आशानुरूप ग्राहकी नहीं है उसकी भी 15 अगस्त तक चलने की उम्मीद है। ज्यादा यूनिफाॅर्म में हल्के मालों की मांग ज्यादा है। सरकारी सप्लाई में भी हल्के माल ज्यादा मांग में है। मीडियम क्वालिटी के माल काॅलेजांे, इंस्टीट्यूशनल ज्यादा चलते हंै। पैसे की आवक कमजोर है। सूटिंग में टीएल और जोड़ी में ही ज्यादा ग्राहकी है। सफारी व सूटलेंथ में मांग कमजोर है। मिलों में अपेक्षाकृत ठीक है। यूनिफाॅर्म में भीलवाड़ा गुडविल की अच्छी मांग है। गोरखपुर की यूनिफाॅर्म में अच्छी लेवाली है। क्योंकि रेडीमेड वाले हल्के माल ही ज्यादा ले रहे हैं। सूटिंग में पीवी, पीसी, लिनन में डिजाइनदार मालों की मांग है। भीलवाड़ा की सुझुकी, मुरारका, बीडी के मालों में नाॅन डेनिम की मांग ज्यादा है। रेडीमेड स्टाॅक हलचल शुरू हो चुकी हो चुकी है जिसमें ज्यादातर मांग जींस में है। मिलों में डोनियर, सियाराम, मयूर, रेमण्ड, जे.हेम्प्सटेड, ग्रेवियरा, रीड एण्ड टेलर के मालों में ग्राहकी सामान्य है। एस.कुमार्स की यूनिफाॅर्म की मांग इण्डस्ट्रीज में ज्यादा है। रेमण्ड के इकाॅनामी ब्राण्ड ‘मेकर्स’ ने डीलर नियुक्त कर दिया है। शर्टिंग मंे पीवी, पीसी, प्योर काॅटन में छुटपुट मांग बनी हुई है। ज्यादातर मांग सेल्फ डिजाइन, बड़े चेक्स व यूनिफाॅर्म के स्माॅल चेक्स की डिमाण्ड है। शर्टिंग में ड्यूराटेक्स, एम्पीटेक्स, बजाज फेब, आर्यन व अहमदाबाद के मालों की मांग ज्यादा है। साडि़यों में सावन के लहरिया, चुनरी पर वर्क, नेट पर कट पेस्ट, 60 ग्राम में जोड़ वाली साडि़यां में डिमाण्ड बनी हुई हैं। ज्यादातर रेंज 200 से 400 रुपये की रेंज में बनी हुई है। सूरत की गुरूदेव, राजश्री, श्यामलीला के मालों में मांग है। काॅटन मालों में ग्राहकी कमजोर है। हौजरी के मालों में रेग्युलर डिमाण्ड हैं जिसमें बाॅडीवियर, टी शर्ट, किड्स गारमेण्ट में लगातार ग्राहकी है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design