Textile News
फैंसी पीस पैकिंग का शहंशाह है ‘दक्षलीन’

Email News Print Discuss Article
Rating

मुम्बई/ 20 से 25 तरह की पैकिंग में लगभग 150 रेंज रेग्युलर पेश करने वाले फैंसी पीस पैकिंग ब्राण्ड ‘दक्षलीन’ की डिमाण्ड इन दिनों उफान पर है। बाजार सूत्रों के अनुसार ‘दक्षलीन’ की पीस पैकिंग बाजार में चारों तरह छायी हुई है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्राण्ड बनता जा रहा है। यहां तक कि फैंसी पीस पैकिंग में ‘दक्षलीन’ को शहंशाह कहा जाने लगा है। कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेन्द्र जैन ;राजु भाईद्ध ने बताया कि कम्पनी 36’’ व 58’’ मंे पीवी, पीसी, 100 प्रतिशत काॅटन एवं प्योर लिनन की शर्टिंग फैब्रिक में प्लेन कलर्स, लाइनिंग, पट्टे, छोटे बड़े चेक्स, पेनल्स, कफ एण्ड काॅलर, ब्रासो, एम्ब्राॅयडरी, प्रिण्ट इत्यादि डिजाइनों का उत्पादन करती है साथ ही अधिकतर रंेजों में पोस्टर्स भी बनाती है। उन्होंने बताया कि कम्पनी मुख्य रूप से ‘दक्षलीन’, ‘प्रभाकर’ एवं ‘लिनोरा’ ब्राण्ड्स के अन्तर्गत विभिन्न क्वालिटी की पीस पैकिंग रेंज बाजार मंे पेश करती हैं दक्षलीनः इस ब्राण्ड के अन्तर्गत 36’’ की सोबर एवं फैंसी शर्टिंग की पीस पैकिंग में लगभग 60 रेंज बाजार में पेश की जाती है। जिसमें प्लेन क्वालिटी में केलिबर, काॅटफील, कृष्णा, अर्जुन, व्हाइट रोज, आई कार्ड एवं सोबर रेेंज में पल-पल, कोहीनूर, टाॅप गियर, इंडियन, वेलोसिटी, आॅप्शन और फैंसी डिजाइनांे में किंग फिशर, डेशिंग ;लोगोद्ध, सन आॅफ सरदार, ओमेगा, जास्मीन, डबल होर्स, रसबेरी इत्यादि क्वालिटियों की बाजार में मांग बनी रहती है। चेक्स पैटर्न की डिजाइनों में ‘धमाका’ एवं ‘दिवाना’ रेंज आज पूरे देश में मशहूर हो चुकी है वही पेनल्स की डिजाइनों में वर्टिगो, नक्षत्र, ड्रीमलेण्ड इत्यादि की डिस्पेच रेग्युलर बनी हुई है। साथ ही ‘दक्षलीन’ ब्राण्ड में 58’’ की पीसी क्वालिटी में लगभग 30-35 रेंज बाजार में पेश की जाती है जिसमें प्लेन, लाइनिंग, चेक्स सभी तरह की रेंजों का उत्पादन होता है। प्लेन के अन्तर्गत बलून, रिकाॅर्ड, स्टेटस, समर, व्हाइट, डायमण्ड और चेक्स की डिजाइनों में किंग, रिलेक्स, लिगेसी, इण्टरनेट, मेन्स वियर, काॅटन टाइगर वुड्स, गाॅड फादर वहीं पेनल्स में डुकाटी एवं फैंसी में चिंरजीवी इत्यादि क्वालिटी की सेल काफी अच्छी है। इसके अलावा ‘दक्षलीन’ 36’’ इकाॅनोमी रेंज में आकुर्ट पिकासो एवं यू -ट्यूब जो कि बगैर पोस्टर रेंज और पीसी बेस में ‘हिट मेन’ क्वालिटियों में हमेशा माल की शाॅर्टेज रहती है। ‘दक्षलीन’ ब्राण्ड के अन्तर्गत कम्पनी जोड़ी पैकिंग का भी उत्पादन करती है। जिसमें स्टार प्लस, बिग बाॅस, कश्मीरा वूल एवं हाॅट केक इत्यादि कवालिटियों में का सेल काफी अच्छा है। साथ ही सफारी पैक में ‘ब्रुसल’ की भी बाजार में मांग रहती है। ‘प्रभाकर’-इस ब्राण्ड की पैकिंग के अन्तर्गत कम्पनी 100 प्रतिशत काॅटन शर्टिंग बाजार में पेश करती है। इसमें काॅटन टाउन, काॅटन चेक्स एवं दक्ष काॅटन क्वालिटियों में हमेशा फोरवर्ड बुकिंग बनी रहती है। ‘लिनोरा’ः- इस ब्राण्ड के अन्तर्गत कम्पनी प्योर लिनन की डिजाइनर शर्टिंग पीसेस के रूप में बाजार में पेश की जाती है। जिसमें प्लेन कलर्स, लाइनिंग एवं पट्टे की डिजाइनों के साथ साथ छोटे बड़े चेक्स की फैंन्सी डिजाइनों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। जिसे ‘लिनन’ नंबर के तहत बाजार में पेश किया जाता है। लिनन फैंब्रिक में ही व्हाइट एण्ड व्हाइट की जोड़ी पैकिंग भी ‘अलास्का लिनन’ के अन्तर्गत बाजार में पेश की जाती है। ज्ञात रहे कि कम्पनी का मुख्य ब्राण्ड ‘दक्षलीन’ है जो सम्पूर्ण भारत में तेजी से उभरता जा रहा है। पिछले 2 सालों में इसने उल्लेखनीय नाम एवं काम किया है जिससे हर मण्डी में ‘दक्षलीन’ का नाम प्रसि( होता जा रहा है और इनका श्रेय जाता है कम्पनी के प्रबंधन एवं फैब्रिक के नित नये डवलपमेण्ट व श्रेष्ठ क्वालिटी को जिसको देखने के ब्राण्ड ग्राहक निश्चित रूप से रिपीट डिमाण्ड करता है और यही वजह की आड़तियांे के माध्यम सम्पूर्ण भारत में सप्लाई होने वाला ‘दक्षलीन’ ब्राण्ड हर काउण्टर पर अपनी जगह बनाता जा रहा है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design