Textile News
आगामी सीजन की तैयारियां पूरी ः सावन के तीज एवं ईद की ग्राहकी में सुधार

Email News Print Discuss Article
Rating

मिरर ब्यूरो नई दिल्ली@ स्थानीय कपड़ा बाजार मंे थोक व्यापारियों एवं डीलरों ने आगामी सीजन के लिए तैयारियां पूरी कर र्ली हैं और नए माल की चालानी भी शुरू हो गई है। रक्षाबंधन एवं ईद की ग्राहकी में सुधार हो रहा है। व्यापारियों को उठाव में तेजी आने का इंतजार है। अगस्त से शुरू हो रहे आगामी सीजन के लिए व्यापारियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। नए मालों की चालानी भी होने लगी है और इसी के साथ सावन के तीज त्यौहार, रक्षाबंधन एवं ईद की छिटपुट ग्राहकी भी चलने लगी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बिक्री में सुधार होगा। स्थानीय, आसपास, एवं दिसावरों के खुदरा व्यापारी खरीददारी के लिए आने लगे हैं। आगे सीजन लम्बा है इसलिए थोक अथवा खुदरा व्यापारियों को स्टाॅक रुकने का डर नहीं है। व्यापारियों के अनुसार अगस्त में ग्राहकी में सुधार की अपेक्षा है। सावन के तीज त्यौहार एवं रक्षाबंधन पर लेडीज ड्रेस एवं साडि़यों में ही काम होता है लेकिन इसकी के साथ सूटिंग-शर्टिंग, पोपलीन, कुर्ता फैब्रिक्स एवं रेडीमेड गारमेण्ट में ईद ग्राहकी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही पूजा की की तैयारी भी शुरू हो जाएगी जिससे उत्तर पूर्वी भारत की ग्राहकी निकलेगी। व्यापारियों को उम्मीद है कि लम्बे समय से सुस्त पड़े बाजार में अगले पखवाडे+ से कारोबारी गतिविधियों में तेजी आएगी। सूटिंग-शर्टिंग में मिलों की आगामी सीजन के लिए बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है और नए मालों की चालानी भी शुरू हो गई है। मिलों ने आगामी सीजन के लिए नए उत्पाद, नई रेंज, रंग, डिजाइन एवं नई वेरायटी पेश की है जिनकी चालानी शुरू हो गई है। वूलन सूटिंग की बुकिंग भी शीघ्र शुरू होगी इसमें 10 प्रतिशत तक भाव ऊंचे बोले जा रहे हैं। फिलहाल सूटिंग-शर्टिंग की मांग कमजोर है। अगले पखवाड़े तक ग्राहकी की स्पीड तेज होगी। डीलरों ने तैयारी पूरी कर ली है। सिंथेटिक सूटिंग में कुछ मिलों की खास वैरायटी एवं काॅटन एवं लिनन सूटिंग में मंद सीजन में भी मांग बनी हुई है। अगले महीने से जोड़े, सफारी एवं टीआर की मांग निकलेगी। सूटिंग में सेल्फ डिजाइन ज्यादा चल रहे हैं। शर्टिंग में सेल्फ डिजाइनों के साथ प्लेन एवं लाइनिंग भी चल रही है। ग्रासिम सूटिंग की शाइनिंग स्टार के माल डीलरों ने भर लिए हैं क्योंकि बाद में मनपसंद के डिजाइन मिलने में दिक्कत होती है। डीलरों के अनुसार इसमें दर्जनों नए डिजाइन आए हैं और हर डिजाइन ग्राहकी की मनपंसद का है। मिल ने आगामी सीजन के लिए अपने अन्य उत्पादों में भी नए रंग और डिजाइन पेश किए हैं जिनमें सेल्फ, चैक्स एवं स्ट्रक्चर प्रमुख हैं। उत्तर भारत के एजेंट रजनी इंटरप्राइजेज के श्री हंसराज गौतम के अनुसार मिल को सदाबहार क्वालिटी फ्रीडम एवं शाईनिंग स्टार में भारी मात्रा में आॅर्डर मिले हैं। नार्थ वेव में लगभग तीन दर्जन डिजाइन आ रहे हैं और सभी को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। आॅरलेण्डो, इम्प्रेशन,प्लेडियम, अल्ट्रालाइट, यूनीवर्सल आदि में भी नए रंग एवं डिजाइन आ रहे हैं। बेलमोन्ट सूटिंग भी आगामी सीजन की बुकिंग कर चुका है। मिल के एजेंट श्री विनय तिवारी के अनुसार मिल को दिल्ली एवं हरियाणा में भारी बुकिंग मिली है। नए मालों की डिलिवरी शीघ्र शुरू हो जाएगी। अगले सीजन के लिए मिल ने नई रेंज बनाई है। इसकी मास्टर्स रेंज में कई नए डिजाइन आए हैं जिन्हंे अच्छा रिस्पोंस मिल रहा हैं। इसकी पेज थ्री, कोस्मोपोलिटिन एवं सिग्नेचर क्वालिटी को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। डोनियर सूटिंग के थानों में नए उत्पादन एवं डिजाइन आए हैं। मिल ने मेटालिक कलेक्शन, टोरसा कलेक्शन, सिल्वर स्ट्रीक आदि नई वेरायटी बनाई है। मिल के एजेंट मारवा एजेंसीज के श्री दिवानजी के अनुसार इस समय इसकी काॅटन सूटिंग-शर्टिंग एवं लिनन बिक रही है। इसके अलावा सिंथेटिक की सभी रेंज आ रही है। काॅटन में सायरो काॅटन एवं कोटोनोवा की मांग बनी हुई है जिसमें इसकी डब्ल्यू एक्स टेन सर्वाधिक मांग बनाए हुए है। काॅटन एवं लिनन सूटिंग मिलें पिछले दिनों भाव बढ़ा चुकी हैं। इनमें 5 से 8 प्रतिशत तक भाव बढे+ हैं। गोवर्धन एवं जयश्री की लिनन, काॅटन हैरीटेज, अरविंद एवं मफतलाल की प्योर काॅटन में मांग बनी हुई है। ट्रू-वेल्यू एवं नवसारी के मालों की हल्की फुल्की मांग बनी हुई है। शर्टिंग में खादी बेस, लिनन लुक एवं काॅटन बेस तथा पीसी में सेल्फ डिजाइनों एवं प्लेन आ रहे हैं। मिनार एजेंसी के श्री नवीन जैन के अनुसार जोड़ों में तैयारी पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही इनकी ग्राहकी जोर पकड़ेगी। व्यापारी नए माल लिखा रहे हैं और आगे की प्लानिंग में लगे हुए हैं। उनके अनुसार जोड़ों एवं कुर्ता फैब्रिक्स में जे.सी. टेक्स के श्री सुनील जैन एवं विक्की भाई ने मिसाल कायम की है। इसने दिल्ली में मुंबई की बड़ी मिलों के मुकाबले की क्वालिटी बनाकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। एक से एक आकर्षक पैकिंग में ग्राहकों की पसंद के अनुसार इसकी जोड़ी की रेंज 110@500 रुपए है। पीसी एवं पीवी में इनका माल पूरे देश में जाता है। मुंबई की शर्टिंग में हल्का फुल्का काम हो रहा है। क्राउन फेब इंंटरनेशनल बीबीसी माधोभाई सेवानी-राकेशभाई की शर्टिंग की शत-प्रतिशत काॅटन, पोलिस्टर काॅटन, पोलिस्टर विस्कोस 58 एवं 36 इंची पने में नए डिजाइन आ रहे हैं। चिराग फैब की आॅरचिड शर्टिंग काॅम्बी पोस्टर पैकिंग में आ रही है। पैसिफिक सिंथेटिक की सूटिंग थान एवं रोल पैकिंग में 100-300 रुपए की रेंज आ रही है। गिरीश सिल्क मिल्स के ‘राॅयल स्पर्श’ की बड़े पने की क्वालिटी 58 इंची पने फिलाफिल, शेमरे, काॅटन क्वालिटी अच्छी उतर रही है। मोन्टू शर्टिंग काॅम्बी पैकिंग में आ रही है। पावरलूम की सस्ती शर्टिंग में मोटे चैक में रेडीमेड गारमेण्ट निर्माताओं की मांग निकली है। पोपलीन-व्हाइट गुड्सः पोपलीन-व्हाइट गुडस एवं कुर्ता फैब्रिक्स में ईद की ग्राहकी चल रही है। कपास के भाव में तेजी को देखते हुए धारणा तेजी की है। पिछले दिनों निर्माता भाव बढ़ा चुके हैं। मिलों एवं पावरलूम दोनों के मालों की मांग है। पोपलीन एवं व्हाइट गुड्स में दिल्ली के अग्रणी व्यापारी श्री धनप्रकाश गुप्ता के अनुसार इस समय ईद की ग्राहकी चल रही है। आगे सीजन है इसलिए खुदरा व्यापारी बेहिचक खरीददारी कर रहे हैं। कुर्ता फैब्रिक्स काॅटन एवं पीसी में सेल्फ डिजाइन में 60@80 रुपए मीटर की रेंज बिक रही है। इरोड के प्लेन एवं सेल्फ डिजाइन 50@70 रुपए की रेंज में बिक रहे हैं। लाॅग क्लाॅथ, लोन, कैम्ब्रिक एवं पोपलीन की मांग बनी हुई है। व्हाइट गुड्स एवं कुर्ता फैब्रिक्स में अहमदाबाद, मुंबई, इरोड के मिल एवं पावरलूम के मालों की मांग है। सेल्फ सोबर डिजाइन चल रहे हैं। डोरिया चैक एवं लाइनिंग की मांग बनी हुई है। रुबी मिल की डाॅबी व्हाइट 80 से 200 रुपए की रेंज में बिक रही है। बिजीलिजी की मांग भी निकली है। ड्रेस मटेरियलः ड्रेस मटेरियल में रक्षाबंधन एवं ईद की ग्राहकी चल रही है। लेकिन अभी विशेष काम नहीं हो रहा है। काॅटन मालों की मांग ज्यादा है। बनारस एवं सूरत की चंदेरी बूटी, लकड़ा जेकार्ड, कैम्ब्रिक एवं चंदेरी, सिकवेंस एवं जरी चल रही। काॅटन प्रिंट में मुंबई एवं अहमदाबाद के मालों की मांग है। कैम्ब्रिक प्रिंट 70 से 90 रुपए की रेंज में बिक रहा है। चंदेरी प्रिंट, कैम्ब्रिक प्रिंट एवं साउथ हैण्डलूम प्रिंट तथा मुंबई एवं अहमदाबाद की आरकंडी, कैम्ब्रिक, वायल, जेकार्ड, डाॅबी में ग्राहकी है। फैंसी आइटम 36 इंची तथा 44 इंची पने में बिक रहा है। साड़ीः साडि़यों में मीडियम रेंज की 1000@1500 रुपए की रेंज की साड़ी में रक्षाबंधन की ग्राहकी निकली है। जारजट की मांग है। हल्की रेंज में 150@500 रुपए तक की पिं्रट एवं वर्क की मांग है। सूती साड़ी में भाव ऊंचे होने की वजह से मांग कमजोर है। इस समय 200@350 रुपए रेंज की सूती साड़ी बिक रही है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design