Textile News
आगामी पखवाड़े से वैवाहिक एवं समर सीजन की ग्राहकी होगी शुरू

Email News Print Discuss Article
Rating

गंगापुर सिटी/ नववर्ष के दूसरे पखवाड़े मकर संक्रांति से स्थानीय समेत आसपास के कपड़ा बाजार में पहले वैवाहिक सीजन की कपडे+ में खरीदी शुरू होगी और इसके साथ-साथ समय सीजन के लिए बिक्री सुधरने की आशा है। व्यापारियों के अनुसार पन्द्रह जनवरी से आरम्भ होने वाले वैवाहिक एवं समर सीजन के लिए ग्राहकी अच्छी रहेगी। 15 जनवरी के बाद लग्न आरम्भ हो जाएंगे जो मई-जून तक चलेंगे, व्यापारी इसकी तैयारी कर रहे हैं। गर्म मालों की अच्छी मांग कड़ाके की सर्दी पड़ने से गर्म परिधानों की रिटेल बिक्री जारी है। व्यापारियों के अनुसार इस बार गर्म मालों का स्टाॅक साफ हो जायेगा। विन्टर सीजन अच्छा रहने से बाजार में उत्साह बना हुआ है। वैसे आगामी सीजन में सभी प्रकार के कपड़े चाहे सिन्थेटिक्स हो अथवा काॅटन में माल चलने की आशा है। आयातित की तुलना में घरेलू सूटिंग की माल अधिक रही। वूलन एवं टेरीवूल सूट लेन्थ की अपेक्षा टीआर के सूट लेन्थ की मांग बेहतर रही। सूटिंग-शर्टिंग में सेल्फ डिजाइन का चलन बढ़ रहा है। सिन्थेटिक एवं वूलन सूटिंग में सोबर डिजाइन की मांग है। यहां के प्रमुख व्यापारी एवं इण्डियन क्लोथ स्टोर ;रेमण्ड शोरूमद्ध के प्रो. भविष्य कुमार प्रमोद सागर बजाज के अनुसार रेमण्ड मिल की हर क्वालिटी हिट हो रही है। टेरीवूल, सूटलेन्थ, टीआर, सफारी, काम्बी पैकिंग एवं थान में सभी क्वालिटीयों को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। प्रमुख व्यापारी एवं दामोदर गुप्ता क्लाॅथ स्टोर के प्रो. दामोदर गोपाल बजाज के अनुसार मलमास के चलते ग्राहकी कमजोर पड़ी है। फिर भी जोड़ों में मामूली पूछ-परख बनी हुर्ई है। सूटिंग-शर्टिंग में डार्क शेड में सेल्फ डिजाइन पिक एण्ड पिक की मांग है। ट्विड, टीआर एवं सूटलेन्थ सफारी आदि की अच्छी मांग है। काॅटन मालों में ग्राहकी सीमित बनी हुई है। साड़ी सिन्थेटिक एवं फैंसी वैवाहिक साडि़यों में लग्न की ग्राहकी का अभाव है। काॅटन साड़ी में आगे समर सीजन की ग्राहकी शीघ्र आरम्भ होने की आशा है। काॅटन के मोटे माल में मांग ठीक है। रजाई प्रिण्ट रजाई की मारकीन, बेडशीट ब्लाउज पीस में ग्राहकी सामान्य बनी हुई हैं। वूलन मालों मेें शाॅल, लोई, कम्बल, मिंक कम्बल व जेकेट्स की ग्राहकी अच्छी चल रही है। मैसर्स अजन्ता क्लाॅथ स्टोर के श्री अनवर खान के अनुसार चन्देरी प्रिण्ट, केम्ब्रिक प्रिण्ट एवं साउथ हेण्डलूम प्रिण्ट तथा मुम्बई एवं अहमदाबाद की अरकंडी, केम्ब्रिक, वायल, जेकार्ड, डाबी में मामूली पूछपरख बनी हुई हैं। मैसर्स अवध बिहारी गारमेण्ट के श्री अखिलेश नितिन शर्मा के अनुसार सर्दी सीजन के लिए जेण्ट्स, लेडीज, युवक, युवतियों, बच्चों आदि के लिए जेकेट्स, कोट, स्वेटर। गर्म परिधानों में मफलर, टोपी, दास्ताने, इनर वियर आदि की अच्छी पूछपरख बनी हुई हैं।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design