Textile News
जे. हेम्सटेड में फारवर्ड बुकिंग ः पैसे की तंगी

Email News Print Discuss Article
Rating

ग्वालियर/ थोक व रिटेल कपड़ा मार्केट में ग्राहकी नीरस बनी हुई है। सर्दी की तेजी होने के कारण ग्राहक व रिटेलर मौसम ग्राहकी से नहीं आ रहे थे। केवल वूलन मालों में ग्राहकी अच्छी बनी रही। ग्राहकी कमजोर रहने के कारण पैसे की तंगी बनी रही। सूरत के भाव सुर्खियों में बने रहे, इसका कारण किसी के समझ में नहीं आ रहा है। सूरत में नया डवलपमेण्ट करने से भी घबरा रहे हैं। क्योंकि पता नहीं कब डवलपमेण्ट की चमक उतर जाए, इसलिए दूसरे डवलपमेण्ट की क्षमता कम होती जा रही है। सूटिंग-शर्टिंग के अन्तर्गत ग्राहकी एकदम कमजोर बनी हुई हैं। मिलें स्कीमें दे रही है, लेकिन रिटेलर स्तर पर ग्राहकी कमजोर रहने के कारण कोई भी रिटेलर ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहा है। सियाराम की स्कीम जनवरी माह के लिए स्थानीय ;एम.पी.द्ध एजेण्ट ने स्कीम निकाली हुई है। गत दिनों यहां पर जे. हेम्प्सटेड की टेबल बुकिंग जारी थी, जिसमें चुनिन्दा रिटेलरों को आमन्त्रित किया गया था। इसमें फारवर्ड माल की बुकिग भी की गई थी, जिसमें रेस्पोंस अच्छा मिला। क्योंकि आगामी सीजन 4-5 माह सारग के होंगे। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ट अधिकारी श्री आर के खण्डेलवाल, कम्पनी के स्थानीय सेल्समेन श्री योगेश कुमार व स्थानीय एजेण्ट श्री अमिश मलिक, श्री अरूण मलिक भी उपस्थित थे। सूटिंग में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है। छुटपुट मांग टी.एल. सफारी में बनी हुई है। पी.वी., पी.सी., प्योर काॅटन, टीआर, वस्र्टेड में प्लेन व डिजाइनदार मालों में बनी रही। मिलों के मालों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। भीलवाड़ा के मालों में नोन डेनिम में रेडीमेड उत्पादकों की मांग बनी हुई है। रेमण्ड ग्रेसिम, सियाराम, जे. हेम्प्सटेड, रीड एण्ड टेलर, बी.एस.एल, मयूर के मालों में ग्राहकी बनी हुई है। भीलवाड़ा में बी.डी., गुडविल, मुरारका व सुजुकी के मालों में ग्राहकी ठीक बनी हुई है। शर्टिंग में ग्राहकी एकदम कमजोर बनी हुई हैं। छुटपुट मांग पी.वी., पी.सी., प्योर काॅटन, लिनन में मांग बनी हुई हैंंं। एमपीटेक्स, बजाज फेब, स्पर्श फेब, रमेश शर्टिंग में ग्राहकी बनी हुई हैंं। साडि़यों में ग्राहकी कमजोर बनी है। सूरत के मालों में रशियन पर वर्क 60 ग्राम शिफाॅन, लहंगा साड़ी नेट पर कट पेस्ट की आइटम, सूरत की व्हाईट मोती व हेण्डवर्क की विशेष मांग है। सूरत में पारम्परिक लहंगे व चुनरी भी बनने लगे हैं। वूलन मालों में कम्बल, मिंक कम्बल, शाॅल, लोई, जेकेट्स, फुल ओवर में जोरदार मांग बनी हुई हैं। सेकेण्ड्स के माल थेलों पर काफी मात्रा में बिक रहे हैं। तिब्बती शरणार्थियों के स्थानीय मार्केट में जोरदार ग्राहकी है। काॅटन के मोटे मालों में ग्राहकी बनी हुई हैं। रजाई खोल की मारकीन, रजाई प्रिण्ट, गद्दा पार्ट में बेडशीट के अन्दर ग्राहकी बनी हुई है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design