Textile News
‘सनग्लो सूटिंग्स’ में विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न

Email News Print Discuss Article
Rating

भीलवाड़ा/ रीको स्थित सनग्लो सूटिंग में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में पिछले दिनों रिकाॅर्ड 573 यूनिट का रक्तदान हुआ। इस दौरान मिरर ने देखा कि लोगों में रक्तदान के प्रति होड़ लगी हुई थी और चुनावी माहौल का दंगल दिख रहा था। इस शिविर का शुभारम्भ पूज्य महन्त श्री बाबूगिरी जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री कमल किशोर चाण्डक, विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति नगरपरिषद श्री ओमप्रकाश नाराणीवाल, माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के महामन्त्री श्री सुनील मून्दडा, उपाध्यक्ष श्री शरद मून्दडा व मन्त्री श्री प्रहलाद शाह, पार्षद श्री गोविन्द गुर्जर, श्री यशवंत कोडवानी, श्री महेश सोनी व श्री राममण्डल सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री शान्तिप्रकाश मेहता ने दीप प्रज्वलित करके किया। सनग्लो समूह के श्री सीताराम हुरकट के अनुसार शिविर में रक्तदान के लिए सुबह से लम्बी कतारंे लगी। रक्तदान के लिए आपस में सभी वर्गो, उद्योगपति, श्रमिकांे एवं सहयोगी स्टाफ सभी में रक्तदान करने की हौड़ मची रही और कुल शिविर में 573 यूनिट रक्तदान हुआ जो अबतक का रिकाॅर्ड है। शिविर को सफल बनाने में महादेव सेवा समिति के श्री पन्नालाल चैधरी, श्री सत्यनारायण काबरा, श्री राम2किशोर हेड़ा, श्री नटराज पारीक व श्री राजकुमार बाहेती, श्री पुरूषोतम भीमसरिया, श्री पुरूषोत्तम बाहेती, श्री गोपाल जाजू, श्री मदनगोपाल, श्री नवनीत अजमेरा, श्री जिनेन्द्र जैन, श्री सचिन राठी, श्री किशोर सिंह, श्री राजू यादव, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मनोज शर्मा, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री नारायण चैधरी, श्री अशोक का योगदान में सराहनीय रहा है। ‘सनग्लो सूटिंग्स’ के डायरेक्टर श्री महेश हुरकट ने बताया कि रक्त देने से किसी के जीवन बचाने के साथ साथ रक्तदाता का भी लाभ होता है। इससे ह्नदय सम्बन्धी बीमारी की 75ø सम्भावना कम हो जाती है इसके अलावा शरीर में 24 से 36 घण्टे के अन्दर वापस रक्त बन जाता है व नये रक्त की आॅक्सीजन धारण क्षमता अधिक होने से शरीर और अधिक स्वस्थ रहता है। सनग्लो सूटिंग्स के श्री महेश हुरकट, श्री मेघराज बाहेती, श्री रामेश्वर बाहेती, श्री नरेश मालू, श्री मनीष कांकाणी, श्री पंकज हुरकट, श्री सूरज हुरकट ने रक्तदाताओं व रामस्नेही चिकित्सालय एवं महात्मागांधी चिकित्सालय का आभार व्यक्त किया व आगे ऐसे कार्यक्रम करते रहने का विश्वास दिया।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design