Textile News
साडि़यों में गोटे का चलन बढ़ा ः काॅटन मालों में तेजी

Email News Print Discuss Article
Rating

इन्दौर/ सर्दी के बढ़ने के बाद खुदरा बाजारों में गर्म वस्त्रों की बिक्री में इजाफा झलका है। गर्म वस्त्रों में थोक की बिक्री में भी इजाफा हुआ है, इससे गर्म वस्त्रों के कारोबार के जान में जान आ गई है। गर्म कपड़ों का कारोबार करने वालों के हौसलें बुलन्द है। खुदरा व्यापारियों का कहना है कि यदि ठण्ड एक पखवाड़े तक जारी रही तो तमाम वूलन की आइटमों की कमी महसूस हो सकती है। थोक कपड़ा बाजार में फेरी लगाने वाले गुदड, कम्बल, रजाइयों के कंवर, रजाइयों एवं शालों की बिक्री पर अपना पूरा-पूरा ध्यान दे रहे हैंै। इससे थोक व्यापारियों का माल लगातार हल्का होता जा रहा है। इस बार सबसे ज्यादा वूलन के थोक व्यापारी ही सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहे थे। इस बार की ठण्ड एवं शीत लहर ने उनकी लाज रखी वरना बम्पर स्टाॅक गोदामांे की शोभा बन जाते। सूरत के व्यापारिक सू+त्रों के अनुसार इस समय शर्टिंग में हेण्ड फिनिश सूरत शर्टिंग की भीलवाड़ा में जबरदस्त मांग है। तमाम भीलवाड़ा सूटिंग के व्यापारी कंपनी पैक जोड़ों के लिए जबरदस्त स्टाॅक हर भाव में माल पकडे+ रहे हैं। इस बार भीलवाड़ा सूटिंग के निर्माताओं ने माल पकड़ कर यह प्रमाणित कर दिया है कि सूटिंग्स से ज्यादा काॅम्बी पैक जोड़े ही बिकना है। इस कारण ही बालोतरा का रूपए सोलह का ‘मच्छर सूटिंग्स’ की भीलवाड़ा एवं इन्दौर में बहार आई हुई है। जब तक मच्छर सूटिंग्स चलेगा भीलवाड़ा का काॅम्बी पैक भी चलेगा। इस समय भीलवाड़ा सूटिंग में विशेष तेजी की स्थिति नहीं है। पुराने भावों में माल चल रहा है। देश की प्रमुख ब्राण्डेड यूनिटें भी काॅम्बी पैक की तैयारियों में जुटी हुई है। यदि आलम यही रहा तो काॅम्बी पैक जोड़ा ही सरगर्मी में रहेंगे। सूटिंग्स में ग्राहकी साधारण है। अरिहन्त ट्रेडर्स उज्जैन का ‘प्रकाश प्रिमियम’ जोड़ों में मांग चल रही है। स्थानीय शर्ट पीस निर्मातागण नई शर्टिंग को तवज्जो दे रहे हैं। बड़ा पन्ना पीसी काॅटन, लाइनिंग, चेक्स, काॅटन में प्रिण्ट शर्टिंग, ज्यादा पीसी में चेक्स लाइनिंग, जेकार्ड डार्क कलर जो पार्टीवियर में चलता है। डार्क प्रिण्ट, काॅटन प्योर, लाइनिंग आॅफिसर लंदन काॅटन, सुपर डुपर हिट व्हाइट लाइनिंग में डाॅबी, व्हाइट काॅटन, व्हाइट ग्राउण्ड में सेल्फ चेक्स, ब्रासो, एम्बोसिंग मल्टी कलर, रसमस चटनी मैजिक चेक्स, प्लेन मैजिक, केटोनिक चेक्स, लाइनिंग मेचिंग कलरों की पुनः बहार है। सिल्की लाइनिंग चेक्स एवं अफलातून कलरों की डिमाण्ड है। मेजिक में एम्ब्रोयडरी आॅल आॅवर फैंसी चल रही है। सूरत की प्रख्यात ब्राण्ड पगारिया सिन्थेटिक्स की क्वालिटियां बाजार में अच्छी चल रही है। मुम्बई की शर्टिंग निर्माता जालान सिल्क मिल्स एवं श्री सेफराॅन फैब्रिक्स की सभी क्वालिटीयों में बिजनेस अच्छा चल रहा है। थोक कपड़ा बाजार में साडि़यां एवं सूटों का कारोबार के लिए आगामी सीजन की तैयारियां चल रही है। थोक व्यापारी नए आइटमों को तवज्जों दे रहा है। बाजार में सूरत बेस आइटमों को ही व्यापारी पकड़ रहे हैं। साडि़यों में गोटे का चलन बढ़ता ही जा रहा है। बोर्डर के रूप में गोल्डन कलर गोटे, लाइट काॅम्बीनेशन प्लेन कलर की साडि़यों पर डबल शेड गोटा, पत्ती फुल डिफरेण्ट डिजाइन गोटा वर्क, सिल्वर और गोल्डन गोटा साडि़यां पसंद की जा रही है। नए कलेक्शन में एवस्टेेªक डिजाइनें पसंद की जा रही है। थोक व्यापारी लग्नसरा का इन्तजार कर रहा है। थोक बाजार में व्यापारियों के अनुसार काॅटन मालों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। साउथ की तमाम क्वालिटीयां बिजली की कमी के कारण नई ऊंचाइयां नाप रही है। काॅटन यार्न के कारण ही तमाम काॅटन क्वालिटीयां तेजी की ओर अग्रसर है। यदि यही आलम रहा तो साउथ की मिलंे गुजरात शिफ्ट हो सकती है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design