Textile News
समर सीजन की ग्राहकी में नहीं हुआ अपेक्षित सुधार जेन्ट्स फैब्रिक्स में वैवाहिक ग्राहकी भी कमजोर मिरर ब्यूरो

Email News Print Discuss Article
Rating

नई दिल्ली/ जनवरी में ठंड बढ़ने से समर सीजन की ग्राहकी में अपेक्षित सुधार नहीं हो पाया। ग्राहक कन्फ्यूज नजर आया। इस ठंड से गर्म मालों का बचा स्टाॅक भी साफ हो गया। आखिरी सप्ताह के दौरान छुट्टियों के कारण भी ग्राहकों का आवागमन प्रभावित हुआ। अब फरवरी से उम्मीद है। मौसम खुलने पर समर सीजन के मालों की चालानी जोर पकड़ेगी। वैवाहिक ग्राहकों को लेकर बाजार में दो राय हैं। कुछ व्यापारियों के कहना है कि फरवरी के लग्न के लिए खरीददारी पूरी हो गई है और मार्च में लग्न नहीं हैं, इसलिए फरवरी में ग्राहकी में सुधार की उम्मीद कम है जबकि कुछ व्यापारियांे कहना है कि फरवरी में वैवाहिक सीजन है इसलिए ग्राहकी की स्पीड तेज होगी। बहरहाल समर सीजन के लिए तैयारी जोर पकड़ रही है। निर्माता समर के सौदे बुक कर रहे हैं। अब बाजार में मोटे मालों की जगह बारीक माल आएंगे। सूटिंग-शर्टिंग में काॅटन एवं लिनन में नए माल आने का इंतजार है। सिंथेटिक सूटिंग, पैकिंग, टीआर एवं सफारी में अग्रणी मिलों ने तैयारी पूरी कर ली है और मिलें व्यापारियों ने नई बुकिंग ले रही है। कपड़ा बाजार में थोक एवं खुदरा स्तर पर जैन्ट्स फैब्रिक्स में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी बहुत धीमी है जबकि लेडीज आइटमों में ग्राहकी की स्पीड अच्छी है। मौसम खुलने के बाद समर सीजन के लिए भी काम शुरू होने की उम्मीद है। सूटिंग-शर्टिंग में काॅम्बी पैकिंग, सूटलेंथ एवं टी आर में ग्राहकी बनी हुई है। थोक स्तर पर अपेक्षित काम नहीं हो रहा है जबकि खुदरा स्तर पर ग्राहकी ठीक-ठाक है। लेडीज सूट में मोटे मालों में रिटेलर अपने वैरायटी पूरी करने में लिए छिटपुट मांग कर रहे हैं। थोक में अब सीजन समाप्त हो गया है जबकि ठंड की वजह से खुदरा स्तर पर अपनी स्पन की मांग बनी हुई है। निर्माता बारीक मालों की तैयारी में जुट गए हैं। आगे समर सीजन को देखते हुए व्यापारी काॅटन पिं्रट सूट की तैयारी करने लगे हैं। शीघ्र ही समर सीजन के लिए नए उत्पादों के सेम्पल बाजार में उतरने लगेंगे। डाइड पोपलीन एवं फैंसी ब्लाउज मटेरियल में मांग बनी हुई है। रूबिया में अभी उठाव कमजोर है। सफेद पोपलीन-कुर्ता फैब्रिक्स की मांग भी शीघ्र निकलने की उम्मीद है। सूटिंग-शर्टिंग में अब समर के हिसाब से रंग बदल जाएंगे। अब तक डार्क शेड ही ज्यादा बिक रहे थे जबकि समर में लाइट-मीडियम शेड की मांग ज्यादा रहती है। सिंथेटिक सूटिंग में सोबर डिजाइन की मांग ज्यादा है। झण्डुमल रतन लाल के श्री प्रदीप जैन के अनुसार आगे काॅटन-लिनन की मांग निकलेगी लेकिन ठंड का सीजन लम्बा खिंचने से अभी तक बाजार में नए माल नहीं आए हैं। मौसम खुलने पर ही नए काॅटन-लिनन के नए माल आएंगे। फिलहाल शादी-विवाह के लिए जोड़े, टी आर सूटलेंथ एवं सफारी की मांग है। आगे समर सीजन के लिए शर्टिंग की मांग में भी इजाफा होगा। जैन ब्रदर्स के श्री मोहित जैन के अनुसार जनवरी में आशानुरूप काम नहीं हुआ। जोड़ों में वैवाहिक ग्राहकी है। ग्रासिम एवं बेलमोण्ट के जोड़े अच्छे बिक रहे हैं। ग्रासिम की टीआर में जोरदार मांग बनी हुई है और इसमें माल की कमी महसूस हो रही है। इसकी जोड़ी शुभ, दबंग, लग्न, शहनाई, स्वयंम्बर, अभिनंदन, खुशी, शगुन एवं हम-सफर सभी की मांग है। केदारनाथ एण्ड कम्पनी के श्री अभिषेक गनेरीवाल के अनुसार काॅम्बी पैकिंग, टी आर एवं सफारी में वैवाहिक ग्राहकी निकली है। ग्रासिम की सभी काॅम्बी पैकिंग बिक रही हैं। विवा के जोड़ों की 130/200 रुपए की बाॅक्स एवं प्लास्टिक पैकिंग में अच्छी मांग बनी हुई है। ग्रासिम सूटिंग की अच्छी बुकिंग ग्रासिम सूटिंग को जनवरी-मार्च की तिमाही के लिए अच्छी बुकिंग मिली है। मिल ने कई नई क्वालिटी लाॅंच की हैं। इसकी काॅम्बी पैकिंग एवं टी आर-शाइनिंग स्टार की जोरदार मांग बनी हुई है। मिल ने इसमें नई रेंज और नए डिजाइन बनाए हैं। मिल ने समर सीजन के लिए 100 प्रतिशत लिनन में भी नए उत्पाद तथा नार्थ वेव में काॅटन फील में नई रेंज लाॅंच की हैं। नए उत्पाद में टिसिनो पेश किया गया है। इसकी सफारी की जोरदार मांग है। मिल ने इसमें कुछ रियायती रेंज पेश की हैं जिसमें लाइट, मीडियम एवं डार्क शेड में दो दर्जन से अधिक रंग पेश किए गए हैं। मिल ने इस बार अपने उत्तर भारत के डीलरों को सिंगापुर में क्रूज पर सैर कराई है जिसे डीलरों ने खूब इन्जाॅाय किया है। बेलमोन्ट सूटिंग की जोड़ी अच्छी बिक रही हैं। इसके अलावा मिल की मास्टर्स रेंज में ग्राहकी है। डोनियर सूटिंग की सभी रेग्यूलर रेंज में थान, पैकिंग और सफारी में मांग बनी हुई है। मिल के एजेंट मारवा एजेंसी के श्री डी एस रावत ;दिवानजीद्ध के अनुसार बाजार में नए सीजन के लिए मूवमेंट शुरू हो गई है। मिल की एक्जीक्यूटिव एडिशन में सेल्फ डिजाइनों की मांग है। इसकी प्लाज्मा, साॅफ्ट एण्ड स्मूथ, ओ वी कलेक्शन एवं डोनियर इंटरनेशनल, मैटालिक कलेक्शन, टौरसा कलेक्सन, लाॅयन कलेक्सन, सिल्वर स्ट्रीक में नए माल आ रहे हैं। वीएचएम शर्टिंग के प्योर कॅाटन की जोरदार मांग है। चैक्स, पोस्टर चैक्स, स्ट्राइप, फिलाफिल एवं सैमरे में रेडीमेड गारमेण्ट निर्माताओं की भारी मांग है। मुकुटमणी की 58 इंची पने में स्ट्राइप और लाइनिंग में मांग बनी हुई है। मयूर सूटिंग की जोड़ी, सफारी, सूटलेंथ एवं थान में सभी क्वालिटी बिक रही हैं। रामविजय सूटिंग की मांग बनी हुई है। बीकालीन शर्टिंग में नए माल आ रहे हैं। सनग्रेस मफतलाल सूटिंग के सेल्फ डिजाइनों की मांग है। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की मीडियम रेंज के मालों में प्लेन में पाॅर्कर तथा सेल्फ डिजाइन में हाट-शाॅट, हारमनी एवं बिगबाॅस की मांग है। सस्ती रेंज में टापमेन के मालों की मांग है। बालाजी ट्रेडर्स के श्री पवन गुप्ता के अनुसार जोडि़यों मंे मांग अच्छी बनी हुई है। बेलमोंट की विक्ट्री, रि(ी सि(ी, डाॅलर एवं यूरो क्लब, सफारी की मांग है। ड्रेस मटेरियल में अब समर के हिसाब से मांग निकल रही है। डाईड के साथ सफेद पोपलीन एवं लाइनिंग की मांग निकल रही। नारायण ट्रेडिंग कम्पनी के श्री नारायणदास गुप्ता के अनुसार सफेद पोपलीन-कुर्ता फैब्रिक्स में लोन, कैम्ब्रिक एवं प्लेन टेरीकाॅट की मांग निकल रही है। एम्ब्राॅयडरी व्हाईट चिकन में भी मांग आई है। रूबिया 2 बाई 2 एवं टेरी रूबिया में हल्की फुल्की मांग है। अरविंद की चकोरी 100 रुपए तथा अनोखी 95 रुपए एवं टेरी रूबिया मनीषा 61.50 रुपए तथा काब्या 57.50 रुपए में आ रही है। श्रीजी की टू बाई टू रूबिया कोहीनूर 89 रुपए में बिक रही है। फैंसी ब्लाउज में मांग बनी हुई है। लेडीज सूट में स्पन, बिजीलिजी में रिटेलर अपने टूटे रंग पूरे करने कर रहे हैं। बालोतरा की बिमल मिल की डाइड पोपलीन फारनर 39.50 रुपए, 44 नम्बर 47.50 रुपए, गोल्ड 52 रुपए तथा इसकी लाईनिंग 32 रुपए में बिक रही है। फैंसी ब्लाउज मटेरियल 40 से 125 रुपए मीटर की रेंज में बिक रहा है। सर्वाधिक मांग 70/80 रुपए मीटर की रेंज में है। फैंसी ब्लाउज में मिलों की 85/125 रुपए तथा सूरत और साउथ की 47/150 रुपए की रेंज में मांग है। अरविंद की 85/125 रुपए एवं श्रीजी की 85/100 रुपए की रेंज तथा बंगलूरु की 47/85 रुपए एवं सूरत की जारजट मल्टी बूटा में 40/150 रुपए तक की रेंज बिक रही है। रुबी मिल की शर्टिग लस्टरवेंचर फिलाफिल, पिक एण्ड पिक 60-70 रंगो में 36 इंची पने में 84 रुपए मीटर में बिक रही है। अरंविंद की शर्टिगं 120 रुपए में बिक रही है। इंडियन टेक्सटाइल एजेंसी के श्री अमित बुद्विया के अनुसार मिलों के आरएफडी साटन में 110/160 रुपए की रेंज में रेडीमेड गारमेंट निर्माताओं की मांग है। इसकी किडस वियर-बाबा सूट के मांग है। ग्रे में 20/300 की 65/70 रुपए मीटर की रेंज तथा डाइड 120/195 रुपए की रेंज अच्छी बिक रही है। बालोतरा के प्रीमियर मिल की डाइड पोपलीन में तीनों क्वालिटी-33 रुपए, 35 रुपए एवं 37 रुपए में मांग बनी हुई है। लेडीज सूट में मोटे मालों का सीजन समाप्ति की ओर है। अब बारीक मालों की तैयारी हो रही है। आरकंडी सूट 285 रुपए में बिक रहा है। कैम्ब्रिक 50 रुपए मीटर का इसका डुप्लीकेट 40 रुपए में बिक रहा है। बनारस की चंदेरी प्लेन डायेबल 70 ग्राम बी 93 रुपए मीटर में जोरदार मांग है। बनारस की चंदेरी गोली 92 रुपए तथा सूरत की चंदेरी गोली 85 रुपए में बिक रही है। सूरत की साटन, सैन्टून और जारजट में छिटपुट मांग है। व्यापारियों के अनुसार शीघ्र ही काटन प्रिंट में नए सेम्पल आने लगेंगे। साड़ी साडि़यों में सूरत की प्लेन एवं प्रिंट पर वर्क वाली सस्ती रेंज की मांग अच्छी बनी हुई है। व्यापारियों के अनुसार 200/500 रुपए की रेंज ज्यादा बिक रही है। जारजेट पर वर्क की 500/2000 रुपए की रेंज भी बिक रही है। वेडिंग साड़ी में विस्कोस पर कोलकाता वर्क अच्छा चल रहा है। नेट के लहंगे पर खानपुरी वर्क 4000 से 25000 रुपए तक की रेंज बिक रही है। सूूती साडि़यों में तेजीः काॅटन साडि़यों में 2 से 4 रुपए मीटर तक की तेजी आई है। आगे समर की ग्राहकी अच्छी रहने की उम्मीद है। इसी उम्मीद में निर्माता-व्यापारी आगामी सीजन की तैयारी कर रहे हैं। बेलगांव की मयूर काॅटन साड़ी में मर्सराइज साड़ी की मांग है। मयूर की आर्ट सिल्क में पोलिस्टर बाई पोलिस्टर में हैवी पल्लू अच्छी चल रही है। पायोनियर मुंबई की पिगमेंट प्रिंट एवं पोसियन प्रिंट की मांग बनी हुई है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design