Textile News
असमंजसता के बीच उत्साह बरकरार यूनिफाॅर्म में अच्छा कामकाजः बड़ी मिलों के आॅर्डर में काॅटन लाइक्रा के रेपियर पर अच्छे प्रोग्राम

Email News Print Discuss Article
Rating

भीलवाड़ा/ संक्रांति बाद अच्छी ग्राहकी चलने के बाद एक बार पुनः बाजार थोड़ा शिथिल हुआ है। व्यापारी असमंजस में है व वैवाहिक ग्राहकी को लेकर उनकी भिन्न-भिन्न राय है। कुछ व्यापारियों का कहना है कि फरवरी के लगन की खरीददारी पूरी हो चुकी है और मार्च में मुहूर्त नहीं है इसलिए फरवरी में सुधार की उम्मीद कम है, कुछ का फरवरी में वैवाहिक सीजन है इसलिए ग्राहकी तेज होगी, उसके बाद अप्रेल में भी सावे है। अतः मार्च भी बहुत अच्छा रहेगा। इसी दोहरी ऊहापोह में व्यापारियों का उत्साह बरकरार है क्योंकि एकतरफ यूनिफाॅर्म का सीजन बहुत अच्छा चल रहा है वहीं दूसरी तरफ बड़ी मिलों द्वारा काॅटन के अच्छे आॅर्डर देने से लूमों पर भी प्रोग्राम पर्याप्त चल रहे हंै। जाॅब कंसलटेण्ट के अनुसार रेपीयर लूमों पर अभी बहुत अच्छे प्रोग्राम चल रहे हंै, क्योंकि काॅटन की बड़ी मिलों ने अच्छे आॅर्डर दे रखे हैं। इसी कारण जाॅब वीवर समय पर आॅर्डर पूरा करने हेतु किशनगढ़ की और पड़ताल कर रहे हैं। यार्न बाजार- वीविंग मिलों हेतु यह वर्ष काफी अच्छा रहा। यार्न के भाव टूटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। यार्न मिले दबाव में नहीं है। जिससे इस क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। एक तरफ एक्सपोर्ट चल रहा है वहीं घरेलू डिमाण्ड भी अच्छी बनी हुई है। यूनिफाॅर्म सीजन होने से पर्याप्त कामकाज बना हुआ है। काॅटन लाइक्रा का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि बीटीएम मिल ने भी भीलवाड़ा में काॅटन यार्न की सप्लाई शुरू की है। यूनिफार्म- वर्तमान में यूनिफाॅर्म बाजार का सबसे हाॅट नजर आ रहा है। वीविंग से लेकर प्रोसेस हाउसों तक यूनिफाॅर्म का अच्छा कामकाज देखा जा रहा है। दिशावर से पूछपरख व आॅडर्स का सिलसिला जारी है। बड़े निर्माताओं के पास जबरदस्त व्यस्तता है। तरलता व सुधार के संकेत- वर्तमान में शेयर बाजार का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, लेकिन पेमेण्ट की टाइटनेस बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार अप्रेल माह में ही बाजार में पेमेण्ट तरलता आने के पूरे आसार है क्योंकि आर बी आई द्वारा ब्याज में कटौती की जा रही है। जिससे कपड़े बाजार में सुधार व नए डवलपमेण्ट देखने को मिलेंगे। फैंसी सूटिंग- वैवाहिक मुहूर्त होने से जनवरी माह में फैंसी सूटिंग में अच्छा कामकाज देखा गया है। आगे फरवरी व अप्रेल में अच्छे मुहूर्त होने से निर्माता नए आॅर्डर लेकर तैयारियों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। बाजार में एक बात और विशेष देखने में आ रही है कि यह सस्ती रेंज हेतु मशहूर भीलवाड़ा में क्वालिटी व हेवी रेंज भी काफी बन रही है। जिन निर्माताओं के पास स्वयं का प्रोडक्शन एवं मार्केटिंग है वे क्वालिटी की और विशेष ध्यान दे रहे हें, जिससे उनको अच्छा स्पिांेस मिल रहा है। इसके अन्तर्गत डब्ड, संगम, सुगम फेब, सर्विकोम, मुरारका, बीडी, एसआरएस, वीपीएस डी राविलिया अच्छा कामकाज कर रहे हैं। पीस पैकिंग- धीरे-धीरे पीस पैकिंग निर्माताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान में काम्बो पैकिंग व जोड़ी पैकिंग व क्रेज जोरों से है। इसमें भी हेवी व सस्ती दोनों तरह की रेंज बनाई जा रही है। शादी विवाह के मुहूर्त होने से सस्ती रेंज की जोड़ी पैकिंग में अच्छी ग्राहकी है। जिसके अन्तर्गत सूरत की हेण्ड प्रोसेस शर्टिंग की जबरदस्त डिमाण्ड है। इसकी सप्लाई शाॅर्ट बनी हुई है। बेनीकोट्स के मार्केटिंग मैनेजर श्री अशोक चैहान के अनुसार बाजार में ठीक है एवं उनका ब्राण्ड एमपी राजस्थान व दिल्ली में अच्छा सप्लाई हो रहा है। इसके अलावा आॅर्डर के अनुरूप यूनिफाॅर्म फैब्रिक भी बनाई जाती है। बीटीएम मिल द्वारा भीलवाड़ा मार्केट में काॅटन यार्न की सप्लाई भी आने लगी है। जिससे अच्छा कामकाज होने की उम्मीद है। सेन्ट्रोसूटिंग के पास फैंसी व यूनिफाॅर्म दोनों में बहुत अच्छा कामकाज है। इसके अलावा कंपनी पीस पैकिंग की भी लम्बी रेंज बनाती है। जिसकी रेग्यूलर डिमाण्ड बनी हुई है। वीपीएस के पास सीजन का अच्छा कामकाज है। कंपनी ब्राण्डिग की ओर विशेष ध्यान देतेे हुए। अच्छी क्वालिटी फैब्रिक बना रही है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design