Textile News
लिनन व लाइक्रा फैब्रिक की अच्छी डिमाण्ड साडि़यों में अच्छा उठाव

Email News Print Discuss Article
Rating

इन्दौर/ थोक कपड़ा एवं थोक गारमेण्ट बाजार कि स्थिति में लगातार सुधार झलका है। लग्नसरा आरम्भ होने से खुदरा बाजारों में पुनः रौनक आकर्षण के केन्द्र में आ गई है। अब आने वाले दिनों में लग्नसरा की जबरदस्त मांग बढ़ने की पूरी-पूरी उम्मीद है। इस समय तमाम थोक व्यापारियों की खरीदी की स्पीड बढ़ रही है। थोक एवं गारमेण्ट उद्योग के व्यापारी नए आइटमों में निवेश कर रहे हैं। काॅटन एवं सिन्थेटिक क्वालिटीयों में बिक्री बढ़ रही है, जबकि तमाम वूलन आइटमों में बिक्री नकारात्मक जोन में प्रवेश कर गई है। पानीपत के गुदड़, रजाईयां, रजाईयों की खोल, ग्रे मारकीन, ग्रे फलालेन, वूलन आइटमों में मांग हर स्तर पर घट रही है। अब इसमें सुधार की उम्मीद भी कम है। भीलवाड़ा सिन्थेटिक सूटिंग्स में मांग बढ़ी है। थोक में नाॅन टेक्सच्राइज्ड सफारी 90 से 100 रूपए के बीच सफारी की एकतरफा मांग में भारी इजाफा हुआ है। थोक कपड़ा व्यापारी 105 रूपए में सफारी बेच रहे हैंं। इस क्वालिटी की आगे भी मांग रहने की जबरदस्त संभावना है। गारमेेण्ट बाजार में अहमदाबाद की काॅटन सूटिंग में पुनः मांग निकली हैै। डेनिम में भरपूर मांग है। गारमेण्ट बाजार में स्कूल यूनिफाॅर्म का सीजन शुरू हो गया है। गारमेण्ट के व्यापारियों की कैची के नीचे माल आ गया है। स्कूल यूनिफाॅर्म में गारमेण्ट निर्माताओं की खरीदी से थोक कपड़ा बाजार में बिक्री बढ़ गयी है। इन्दौर में जोड़ी पैकिंग का व्यवसाय सभी को टक्कर देे रहे हैंं। ब्राण्डेड यूनिटें भी जोड़ी पैकिंग में भारी मशक्कत कर रही है। बाजार में अरिहन्त टेªडर्स उज्जेन का ‘प्रकाश प्रिमियम’ में अच्छी मांग चल रही है। थोक कपड़ा बाजार में मुम्बई की स्थापित यूनिटों में भारी प्रतिस्पर्धा झलकी है। इस समय थोक कपड़ा बाजार में मुम्बई की ब्राण्डेड यूनिटें किसी भी कीमत पर अपना ब्राण्ड स्थापित रखना चाहती है। जालान, सेफराॅन, पगारिया, क्यूमेक्स, दक्षलीन, नवकार, क्राउन फेब, बजाज फेब, जय टेक्स में वर्चस्व का यु( चल रहा है। थोक कपड़ा बाजार में 100 प्रतिशत लिनेन एवं लाइक्रा बेस शर्टिंग की जबरदस्त धमाल है। इस बार सीजन में इन आइटमों के ही चलने की उम्मीद है। बाजार में इस समय सभी तरह की क्वालिटीयां छाई हुई है। पेनल एवं थ्री डी का रूतबा कायम है। विशेषज्ञों के अनुसार फरवरी में डार्क चेक्स, चोकड़े, लाइनिंग में जबरदस्त लाट का आगाज होना है। फरवरी में कई लोगों को ये क्वालिटीयां लाट के भाव में खरीदने का भरपूर मौका मिलेगा। बाजार लाटों का बेसब्री से इन्तजार कर रहा है। लाटों के कारण ही इन्दौर की ग्राहकी बढ़ती है। इन्दौर थोक साड़ी एवं सूट बाजार में लग्नसरा की ग्राहकी ने इतराना शुरू कर दिया है। बाजार में लगातार दिसावरों से ग्राहक उतर रहे हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के खुदरा व्यापारी टीवी सिरियलों में पहनी गई साडि़यों एवं सूटों की खरीदी के प्रति उच्च गुणवत्ता का बखान कर रहे हैंं। थोक कपड़ा बाजार में हल्की, मीडियम, जार्जेट, 60 ग्राम, क्रेप, दाणी, नेट, सुपर नेट पर वर्क के जलवे कायम है। खुदरा ग्राहक अभी साडि़यों में पुरानी डिजाइनों को तवज्जो दे रहा है। एम्ब्राॅयडरी एवं वेल्यू एडेड वर्क क्वालिटीयों ने खुदरा व्यापारियों को नाराज कर दिया है। लग्नसरा को देखते हुए इन्दोर के व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार बम्पर ग्राहकी सभी रिकार्ड तोड़ देगी। मण्डप कपडे+ में मानसी प्रिण्ट में जबरदस्त ग्राहकी का रूख कायम है। मानसी प्रिण्ट की पूरे भारत में जबरदस्त धूम है। इस समय मण्डप के वस्त्रों मेंे एकतरफा मांग है। पोपलीन के फेण्ट में थोक कपड़ा बाजार से मांग निकली है। विशेषज्ञों के अनुसार पाली की रूबिया और बालोतरा की पोपलीन में सप्लाई काफी कमजोर चल रही है। जल प्रदूषण नियंत्रक एवं निवारक ट्रस्ट के अड़ंगों के कारण समस्या विकराल बन जाती है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design