Textile News
वैवाहिक सीजन की ग्राहकी शुरू गर्म परिधानों की रिटेल बिक्री शानदार

Email News Print Discuss Article
Rating

गंगापुर सिटी/ पन्द्रह जनवरी से वैवाहिक सीजन के दूसरे दौर की ग्राहकी शुरू हो गई है। व्यापारी आगामी समर सीजन की तैयारी कर रहे हैंं। जनवरी का प्रथम पखवाड़ा भले ही मौसम के साथ कारोबार भी ठण्डा रहा फिर भी आगामी सीजन के लिए व्यापारियों में मनोबल मजबूत है। इस दौरान वूलन एवं गर्म परिधानों की ग्राहकी शानदार रही। इन दिनों व्यापारियों में खुशनुमा माहौल बन गया है। ऐसे में आगामी दिवसों में जेण्ट्स व लेडिज के लिए सिन्थेटिक व काॅटन कपड़ों की सभी किस्मों में बिक्री बढ़ने की धारणा है। सूटिंग शर्टिंग में वैवाहिक पूछपरख शुरू हो गई है, आगे सूटिंग में पेण्ट शर्ट जोड़े पैकिंग, स फारी पैकिंग, सूटलेन्थ और थानों में विशेष धूम मची हुई है। कई वर्षों बाद कड़ाके की सर्दी व बर्फीली हवाओं के चलने से वूलन एवं गर्म परिधानों की रिटेल में शानदार मांग बनी हुई है। यहां कल्याण जी गेट शान्ति कटला स्थित अवध बिहारी गारमेण्ट के प्रोफेसर श्री अखिलेश नितिन शर्मा के अनुसार इस वर्ष गर्म परिधानों की अच्छी मांग बनी हुई है। विशेषकर युवक युवतियों में फूल और हाफ जैकेट में ग्राहकी अच्छी रही युवाओं में जैकेट के प्रति सर्वाधिक रूझान बना हुआ है। पिछले दिनों हुई मावठ की वर्षा व सर्द हवाओं ने लोगों के सामान्य जनजीवन को अस्त कर दिया, वहीं जेन्ट्स, लेडीज, युवतियों, बच्चों आदि के लिए जैकेट, कोट, स्वेटर, जर्सी व गर्म परिधानों में इनर-वीयर, मफलर, टोपी, दस्ताने, जुराब आदि की अच्छी मांग बनी हुई है। रेडीमेड परिधानों में वैवाहिक ग्राहकी शुरू तो हो गई है। रेडीमेड कपड़ों में डेनिम व ब्राण्डेड की बिक्री खुली है। मौसम खुलने के साथ यहां बाजार में चहल-पहल शुरू हो गई है। वैवाहिक सीजन के अनुरूप बच्चों के लिए चमकीले रंग-बिरंगे परिधानों की अच्छी मांग बनी हुई है। इधर जेन्ट्स के लिए जींस व लाइक्रा पेण्ट की तरफ रूझान बना हुआ है। इसके साथ ही रेडीमेड डिजाइनदार पेण्ट-शर्ट की पूछपरख शुरू हो गई है। युवतियों के लिए कुर्तियां, सलवार-समीज, फ्राॅक आदि की ग्राहकी खुलेगी। वैवाहिक व समर सीजन के लिए डिजाइनदार कुर्ता-पायजामा की बिक्री चलने की धारणा है। यहां कल्याण जी गेट सब्जी मण्डी स्थित फर्म अजन्ता क्लाॅथ स्टोर के प्रोफेसर अनवर खान के अनुसार ड्रेस मटेरियल गर्म मालों के साथ सिन्थेटिक की मांग है। पुराना स्टाॅक हल्का हुआ है। गर्म मालों स्पन, पश्मीना प्रिण्ट एवं ट्विल की पूछताछ बनी हुई है। पाॅपलीन, केम्ब्रिक, रूबिया आदि में ग्राहकी की पूछपरख शुरू हो गयी है। आगे लेडिज वैराइटी में लिनन व काॅटन कपड़े की अच्छी मांग अच्छी रहेगी। फैंसी रूबिया में सर्वाधिक मांग बनी हुई है। लेडिज सूट में वैवाहिक ग्राहकी शुरू हो गई है। सिन्थेटिक्स कपड़े की ग्राहकी पहले चलेगी जिसके बाद काॅटन कपड़े की मांग होगी। वैवाहिक सीजन के चलते लेडीज सूट में एम्ब्राॅयडरी व सिल्क प्रिण्ट की मांंग निकली है। साड़ी सिन्थेटिक एवं फैंसी वैवाहिक साडि़यों में शानदार मांग बनी हुई है। जार्जेट का क्रेज बना हुआ है, फैंसी वर्क भी जार्जेट पर अधिक आ रहा है। मुंम्बई एवं बेलगांव की काॅटन साडि़यों में आगामी सीजन की तैयारी हो रही है। यहां के प्रमुख व्यापारी एवं मैसर्स इण्डियन क्लाॅथ स्टोर ;रेमण्ड शो रूमद्ध के प्रोफेसर भविष्य कुमार प्रमोद सागर बजाज के अनुसार रेमण्ड सूटिंग के सभी उत्पादों की अच्छी मांग बनी हुई है। इसकी पैकिंग बहुत आकर्षक है तथा इसमें मिल ने प्रमुख उत्पादों की ट्राउजर चेक की है। इन दिनों जोड़ी की जोरदार मांग है। डार्कशेड में सेल्फ डिजाइनों की मांग अधिक है। यहां के प्रमुख व्यापारी एवं फर्म दामोदर गुप्ता क्लोथ स्टोर के प्रोफेसर दामोदर गोपाल बजाज के अनुसार वैवाहिक सीजन के अवसर पर स्टैण्डर्ड एवं ब्राण्डेड जोड़ों की मांग अच्छी बनी हुई है। बड़ी मिलों ने सस्ती रेंज के जोडे+ पेश किए है। वूलन सूटिंग में ट्विड की मांग अच्छी है। इसमें रेमण्ड, एवं रीड एण्ड टेलर एवं ओसीएम की सूटलेन्थ की मांग अच्छी बनी हुई हैं।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design