Textile News
ईद के अवसर पर डिजाइनर व ट्रेडिशनल कपड़ों की बाजारों में भरमार

Email News Print Discuss Article
Rating

मेरठ/ कपड़ा बाजार मंे काॅटन संग सिन्थेटिक कपड़े भी अपनी पकड़ बनाने लगे हैं। आगे अब ईद को लेकर खरीद होने लगी है। हेवी वर्क में सिल्क व काॅटन की मांग बनी हुई है। रेडीमेड बाजार में ये मांग अधिक हो रही है। महिला वर्ग के कपड़ों में भी उठाव बरकरार है। अक्सर पुरूष महिलाओं की तरह बारीक कारीगरी वाली पोशाकों से दूरी बनाए रहते हंै। लेकिन ईद जैसे अवसरों पर उन्हें भी आकर्षक कपड़ों की चाहत होती है। सूटिंग-शर्टिंग में भी अच्छी खरीद हो रही है। शर्ट में युवा वर्ग से प्रौढ़ वर्ग तक सबकी पहली पसंद बनी हुई हैं चैक्स व लाइनिंग शर्ट व ट्राउजर, पेन्ट में भी काॅटन मिक्स को सबसे ज्यादा सराहा जा रहा है। डेनिम जींस पेन्ट में काफी मांग हो रही है। मगर ब्राण्डेड में ये ज्यादा है। ईद के मुबारक मौके पर पेश हुए हंै डिजाइनदार ट्रेडिशनल पठानी सूट के अच्छे कलेक्शन। इस ईद में पुरूषों के लिए पठानी सूट को सबसे बेहतर पोशाक माना जा रहा है। पर कुछ पुरूष चूड़ीदार पायजामे व कुर्ते को ही सराह रहे हंै। पठानी सूट एण्ड लुक देने के साथ आरामदायक भी होता है। सिल्क, ब्रोकेड, राॅ सिल्क जेकार्ड और वेलवेट जैसे फैब्रिक के सूट ईद के लिए खास पसंद किये जा रहे हैं। महिलाओं में भी ईद के प्रति खास उत्साह है। वह भी अपने लिए सूट की खरीद कर रही है। वर्क में हेवी जरी, जरदोजी, कुन्दन, मोती, सीप, सितारा आदि वर्क से सजे सूट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं कुछ कार्यकरत महिला काॅटन के सूट पर रेशम व जरी वर्क को सराह रही है। जो कीमत में 375 रुपये से शुरू होकर 1350 रुपये तक कपड़ा पीस में खरीदे जा रहे हैं। बच्चों के कपड़ों की खरीद भी अभी से होने लगी है ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को डिजाइनर व चमकदार कपड़े खरीदना रहे हैं। जिससे बच्चे सबसे अलग व खूबसूरत नजर आए इनके कपड़ों की कीमत 150 रुपये से शुरू होकर 490@750 रुपये तक सीमित है। गल्र्स में वेस्र्टन ड्रेसों का चलन आम हो गया है। हौजरी व काॅटन के टाॅप लाॅन्ग कट, काॅलर नेक, फुल स्लीव्ज टाॅप इन दिनों काफी खरीद में है। जहां गल्र्स फैशन को ध्यान रखकर कपड़ों की खरीद कर रही है। वहीं तेज धूप से बचने के लिए लाॅन्ग व फूल स्लीव्ज ड्रेस यूज कर रही है। बाजार में हौजरी टाॅप टी शर्ट टाॅप के रूप से शुरू होकर अन्य डिजाइनर रूपों में पेश किये जा रहे है इनमें कोशियें का वर्क इन दिनों काफी मांग में है ये दाम में 100 रुपये से शुरू होकर 1250 रुपये तक खरीद में है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design