Textile News
वैवाहिक ग्राहकी शानदार ः समर की तैयारियां शुरू

Email News Print Discuss Article
Rating

गंगापुरसिटी/ फरवरी में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी शानदार रही। पिछले दिनों मावठ की हुई वर्षा रबी फसल के लिए वरदान साबित हुई। वहीं पुनः हाड कंपाने वाली सर्दी व बर्फीली हवाओं ने लोगों के जनजीवन को झकझोर कर रख दिया। तो दूसरी ओर वूलन व गर्म परिधानों की रिटेल में ग्राहकी को गति प्रदान की। व्यापारी अब आगामी समर सीजन की तैयारी में जुट गए है। इस बार फरवरी माह में कड़ाके की सर्दी ने इगहत्तर वर्षों का रिकार्ड तोड़ा। उधर, कड़ाके की सर्दी ने सामान्य जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। अब आगामी कुछ दिनों में मौसम खुलने की आशा है। इसके साथ ही ग्राहकी में सुधार होना श्ुारू हो जाएगा। जिस के लिए व्यापारीयों मे खुशनुमा वातावरण बन गया है। बहरहाल समर सीजन के लिए तैयारी जोर पकड़ रही है। निर्माता समर के सौदे बुक कर रहे हैं। अब कपड़ा बाजार में मोटे मालों में काॅटन एवं लिनन में नए माल आने का इतंजार है। यहां कपड़ा बाजार में थोक एवं खुदरा स्तर पर जैन्ट्स फैब्रिक्स में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी बहुत धीमी है। जबकि लेडीज आइटमों में ग्राहकी की स्पीड़ अच्छी है। मौसम खुलने के बाद समर सीजन के लिए काम शुरू होने की धारणा है। सूटिंग-शर्टिंग में काॅम्बी पैकिंग, सूट लेंथ एवं टीआर में ग्राहकी बनी हुई है। थोक स्तर कामकाज ठण्डा है जबकि रिटेल में ग्राहकीं अच्छी है। लेडीज सूट में मोटे मालों की रिटेलर अपने वैरायटी पूरी करने के लिए मामूली पूछ परख बनाए हुए हैं। थोक में अब सीजन समाप्त हो गया है जबकि ठण्ड की वजह से खुदरा स्तर पर अपनी स्पन की मांग बनी हुई है। समर सीजन के लिए नए उत्पादों के सेंपल बाजार में उतरने लगेंगे। डाइड पोपलीन एवं फैंसी ब्लाउज मटेरियल में मांग बनी हुई है। रूबिया में उठाव कमजोर है। सफेद पोपलीन-कुर्ता फैब्रिक्स की मांग भी अविलम्ब निकलने की धारणा है। सूटिंग-शर्टिंग में अब समर के हिसाब से रंग बदल जाएंगे। अब तक डार्क शेड की सर्वाधिक मांग बनी हुई थी। समर में लाइट मीडियम शेड की मांग अधिक रहती है। सिथेंटिक सूटिंग में सोबर डिजाइन की मांग अधिक है। यहां के प्रमुख व्यापारी एवं मैसर्स दामोदर लाल क्लाॅथ स्टोर के संचालक दामोदर लाल गोपालबजाज के अनुसार आगे काॅटन-लिनन की मांग निकलेगी लेकिन ठण्ड का सीजन लम्बा चलने से अभी तक बाजार में नए माल नहीं आए हैं। बहरहाल शादी-विवाह के लिए जोडे+, टीआर सूटलैंथ एवं सफारी में पूछपरख बनी हुई है। आगे समर सीजन के लिए शर्टिंग की मांग में बढ़ोतरी होगी। इंडियन क्लाॅथ स्टोर ;रेमण्ड शोरूमद्ध के संचालक भविष्य कुमार एवं डा. प्रमोद सागर बजाज के अनुसार वैवाहिक सीजन के चलते कपड़ा बाजार में शानदार ग्राहकी निकली। रेमण्ड के सभी उत्पादों की अच्छी मांग बनी हुई हैै। काॅम्बी पैकिंग, टीआर एवं सफारी में वैवाहिक ग्राहकी निकली है। बॅाक्स एवं प्लास्टिक पैकिंग में अच्छी मांग बनी हुई है। मिल ने कई नई क्वालिटी लांच की है। काॅम्बी पैकिंग एवं यार्न के सभी क्वालिटी में ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। डार्कशेड में सेल्फ डिजाइन की मांग अधिक है। आगे काॅटन मालों मंें पूछपरख शुरू होगी। बहरहाल विंटर सीजन अच्छा चल रहा है। ड्रेस मटेरियल में अब समर के हिसाब से मांग निकल रही है। डाइड के साथ सफेद पोपलीन एवं लाइनिंग की मांग निकल रही है। सफेद पोपलीन- कुर्ता, फैब्रिक्स में लोन, कैम्ब्रिक एवं प्लेन टेरीकाॅट की मांग निकल रही है। एम्ब्राॅयडरी व्हाइट चिकन में भी पूछ परख बनी हुई है। संजय बजाज के अनुसार जोड़ो में वैवाहिक ग्राहकी है। सियाराम, डोर्नियर, ओसीएम, रेमण्ड आदि की काॅम्बी पैकिंग में अच्छी मांग बनी हुई है। यहां कल्याणजी गेट स्थित शांति कटला स्थित मैसर्स एबी गार्मेण्ट के संचालक अखिलेश नितिन शर्मा के अनुसार समर सीजन के लिए ग्राहकी अच्छी चलने की धारणा है। पिछले दिनों सर्दी की वापसी हो गई। जिससे रिटेल स्तर पर रेडीमेड गर्म परिधानों की अच्छी ग्राहकी निकली। जिससे निपटने के लिए 25-50 प्रतिशत तक डिस्काउंट स्कीम चलाई जा रही है। जिससे ग्राहकी का समर्थन मिल रहा है। बहरहाल समर सीजन की ग्राहकी में कुछ विलंब हो गया। अगले सप्ताह से समर सीजन की ग्राहकी शुरू हो जाएगी। आगे डिजाइनदार पेन्ट-शर्ट की बिक्री शानदार चलेगी। रेडीमेड परिधानों में कुर्ते-पायजामों की बिक्री चल रही है। वैसे लेडीज के लिए गाउन, नाईटी आदि में पूछपरख शुरू हो गई है। युवकों के लिए डेनिम जींस पेन्ट व डिजाइनदार शर्ट में अच्छी पूछ परख बनी हुई है। युवतियों के लिए लाइक्रा पेन्ट, कैप्री सहित कुर्तियों व टाॅप में ग्राहकी निकली है। युवक-युवतियों में पश्चिम लुक के रेडीमेड परिधान के प्रति विशेष रूझान बढ़ता जा रहा है। बच्चों के रंग-बिरंगे सिले-सिलाए परिधानों की अच्छी मांग है। यहां कल्याणजी गेट सब्जीमंडी स्थित मैसर्स अजन्ता क्लाॅथ स्टोर के प्रो.अनवर खान के अनुसार लेडीज सूट में मोटे मालों का सीजन समाप्ति की ओर है। अब बारीक मालों की तैयारी हो रही है। अरकंडी सूट, कैम्ब्रिक बनारस की चन्देरी प्लेन डायबेल 70 ग्राम की अच्छी मांग है। बनारस की चंदेरी, सूरत की चंदेरी, सूरत की साटन, सैन्टून और जाॅर्जेट में छिटपुट मांग है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design