Textile News
‘अरविंद लिमिटेड’ ने हल्द्वानी खोला पहला ‘दी अरविंद स्टोर’

Email News Print Discuss Article
Rating

मुम्बई/ टेक्सटाइल एवं ब्रांडेड एपेरल कम्पनी अरविंद लि. ने हल्द्वानी ;उत्तराखंडद्ध में अपनी पहला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (ईबीओद्)‘दी अरविंद स्टोर’ खोलने की घोषणा की है। इस स्टोर में एक छत के नीचे कुछ सर्वोत्तम फैशन ब्रांड उपलब्ध है। यह कंपनी का भारत में 89वां स्टोर है। ‘दी अरविंद स्टोर’ विवेकी ग्राहकों के लिए प्रीमियम शर्टिंग एवं सूटिंग फेब्रिक्स आॅफर करेगा और यूएस पोलो एसोसिएशन, ˜फ्लाइंग मशीन और ऐरो जैसे ब्रांडों को प्रदर्शित करेगा। इसके अलावा स्टोर में दो नवीन अवधारणा-स्टूडियो अरविंद और अरविंद डेनिम लेब ;एडीएलद्धके साथ कस्टोमाइज्ड टेलरिंग सोल्यूशंस भी होगा। स्टूडियो अरविंद, अरविंद स्टोर की कस्टम टेलरिंग यूनिट विश्व दर्जे की गारमेण्ट तैयार करने में अरविंद के सभी अग्रज्ञान को समेटे हुए हंै। यह न केवल कस्टोमाइज्ड गारमेण्ट प्रदान करती है, बल्कि हरेक कटेगरी के लिए विभिन्न स्टाइल एवं फिट भी आॅफर करती है। एडीएल अरविंद स्टोर के लिए एक विषेश अवधारणा है, जो आॅर्डर पर कस्टोमाइज्ड वाॅश्ड जींस आॅफर करता है। हल्द्वानी उत्तराखंड में तीसरा सबसे आबादी वाला शहर है और यह ‘गेटवे आॅफ कुमायू’ के बतौर जाना जाता है तथा एक महत्वपूर्ण व्यवसाय केंद्र है। यह क्षेत्र एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्र है तथा कुमायू में सबसे बडे वेजिटेबल, फलों और खाद्यानों का एक बाजार है। इस अवसर पर बोलते हुए अरविंद लि. के प्रमुख-रिटेल ईबीओ श्री पी.एस. राजीव ने कहा कि,‘‘हमें उत्तराखंड में अपना पहला स्टोर खोलने पर खुशी हो रही है, जो भारत में एक बड़ी तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। हमारे पास राज्य में विस्तार करने की महत्वपूर्ण योजनाएं है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 10 स्टोर खोलने की योजना है। ये स्टोर मुख्यतया शिमला, देहरादून, रिशिकेष, रूड़की, रूद्रपुर और काशीपुर में खोले जाएंगे। हमारे करीब 80 प्रतिशत स्टोर टियर 2 और 3 शहरों में है क्योंकि इन शहरों में बिजनेस माॅडल बेहतर फिट है तथा अधिकांश स्टोर पहले से ही लाभ कर रहे हैं।’’

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design