Textile News
आगामी सीजन की ग्राहकी में विलम्ब : काॅटन मालों में तेजी जारी

Email News Print Discuss Article
Rating

नई दिल्ली/ घरेलू बाजार में अभी तक खुदरा स्तर पर बिक्री कमजोर बनी हुई है जिससे थोक स्तर पर आगामी सीजन की ग्राहकी में विलम्ब हो रहा है। माल की आसान उपलब्धता को देखते हुए खुदरा व्यापारी नया माल भरने की जल्दी में नहीं है। अगस्त में ग्राहकी चलने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक ग्राहकी चली नहीं है। अगले सीजन के लिए ग्राहकी में तेजी की उम्मीद तो सभी को है लेकिन इसकी शुरुआत अगस्त में नहीं पा रही है। सीजन विलम्ब लग रहा है और अब सितम्बर से ही ग्राहकी में सुधार होगा। इस बार ईद की ग्राहकी रेडीमेड में स्तर पर ज्यादा रही जबकि फैब्रिक्स में विशेष काम नहीं हो पाया है। दूसरी ओर काॅटन यार्न एवं ग्रे के भाव बढ़ने से सूती कपड़े में तेजी जारी है। यह तेजी वर्षा की कमी के चलते कपास की बिजाई एवं उत्पादन कम होने के पूर्वानुमान की वजह से आ रही है। यद्यपि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काॅटन के भाव रुके हुए हैं और वहां से आयात में पड़तल लग रही है। अमेरिका और यूरोप सहित अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू बाजार में मंदी का माहौल है। निर्यात घट रहा है और घरेलू स्तर पर भी मांग कमजोर है जिससे कपड़ा उद्योग-व्यापार फिलहाल मंदी की चपेट में है लेकिन सितम्बर से घरेलू स्तर पर सीजनल ग्राहकी चलने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखकर बाजार में हिलडुल हो रही है। थोक व्यापारियों एवं डीलरों ने आगामी सीजन के लिए तैयारियां पूरी कर रखी हैं और बाजार में नए माल की चालानी हो रही है। इस बार 24 अक्टूबर को दशहरा एवं 13 नवम्बर को दीपावली है। इस बीच शादी विवाह के मुर्हूत भी नहीं है। यही कारण है कि ग्राहकी में विलम्ब हो रहा है। सूटिंग-शर्टिंग में फिलहाल माल का उठाव नहीं है जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। थोक व्यापारी आगामी सीजन की ग्राहकी के लिए तैयार बैठे हैं और उनके पास नया माल उतर रहा है जबकि खुदरा व्यापारी खरीददारी के लिए नहीं आ रहा है। खुदरा व्यापारियों को कोई जल्दी नहीं है। मिलों की आगामी सीजन के लिए बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है और नए मालों की चालानी भी शुरू हो गई है। सभी मिलेंं आगामी सीजन के लिए अपने नए उत्पाद, नई रेंज एवं डिजाइन नए शेड में पेश कर चुकी हैं। अगले सीजन के लिए बाजार थान, जोड़े, सफारी एवं टीआर से भर चुके हैं। सभी मिलों की पूरी रेंज बाजार में आ चुकी है। सूटिंग में सेल्फ डिजाइन ज्यादा आ रहे हैं। शर्टिंग में सेल्फ डिजाइनों के साथ प्लेन एवं लाइनिंग भी आ रही है। ग्रासिम सूटिंग के उत्तर भारत के डीलरों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मिल के एजेंट रजनी इंटरप्राइजेज के श्री हंसराज गौतम के अनुसार 19 अगस्त को उनके लुधियाना के डीलर जैन ब्रदर्स अपने पंजाब के रिटेलरों की काॅन्फ्रेंस आयोजित कर रहे हैं जिसमें मिल की सम्पूर्ण रेंज की प्रदर्शनी की जाएगी। इसमें पंजाब से सभी रिटेलर भाग लेंगे। बहरहाल मिल की शाइनिंग स्टार में डीलरों ने भरपूर माल भर लिए हैं। इसमें ग्राहकों की मनपसंद के एक से बढ़कर एक डिजाइन आ रहे हंै। सदाबहार क्वालिटी फ्रीडम एवं शाइनिंग स्टार में मिल को भारी मात्रा में आॅर्डर मिले हैं। नार्थ वेव में लगभग तीन दर्जन डिजाइन आ रहे हैं और सभी को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। आॅरलेण्डो, इम्प्रेशन, प्लेडियम, अल्ट्रालाइट, यूनीवर्सल आदि रेग्यूलर क्वालिटी की मांग बनी हुई है। बेलमोन्ट सूटिंग ने आगामी सीजन की बुकिंग पूरी कर ली है। मिल के एजेंट श्री विनय तिवारी के अनुसार मिल को दिल्ली एवं हरियाणा में भारी बुकिंग मिली है। नए मालों की डिलीवरी शुरू हो रही है। अगले सीजन के लिए मिल ने नई रेंज एवं नए डिजाइन बनाए हंै। इसकी मास्टर्स रेंज में कई नए डिजाइन आ रहे हैैं। इसकी पेज थ्री, कोस्मोपोलिटिन एवं सिग्नेचर क्वालिटी अच्छी चल रही है। डोनियर सूटिंग के थानों में नए उत्पाद एवं डिजाइन आए हैं। मिल ने आगामी सीजन के लिए कुछ नई वैरायटी-मैटालिक कलेक्शन, टोरसा कलेक्शन, सिल्वर स्ट्रीक आदि पेश की है। मिल के एजेण्ट मारवा एजेंसीज के श्री दिवानजी के अनुसार इस समय बाजार में आम ग्राहकी नहीं है। आने वाले दिनों में सीजन ग्राहकी चलेगी है। डोनियर की काॅटन सूटिंग-शर्टिंग एवं लिनन में मांग बनी हुई है। काॅटन एवं लिनन सूटिंग में हल्की फुल्की मांग बनी हुई हैं। झण्डुमल रतनलाल के श्री दीपक जैन के अनुसार काॅटन एवं लिनन अब 12 महीने बिकती है। विंटर में बिक्री का वोल्यूम जरूर कम हो जाता है। उनके अनुसार इस बार ईद की ग्राहकी रेडीमेड स्तर तक सीमित रही है। अभी अगले सीजन में देरी है इसलिए अभी तक बाजार में चहल पहल शुरू नहीं हुई है। लिनन में गोवर्धन एवं जयश्री के मालों की मांग है। काॅटन में काॅटन हैरीटेज, अरविंद एवं मफतलाल की प्योर काॅटन में मांग बनी हुई है। ट्रू-वेल्यू एवं नवसारी के मालों की आवक बनी हुई है। शर्टिंग में खादी बेस, लिनन लुक एवं काॅटन बेस तथा पीसी में सेल्फ डिजाइनों एवं प्लेन आ रहे हैं। मिनार एजेंसी के श्री नवीन जैन के अनुसार आगे दशहरा-दीपावली एवं लग्न का सीजन है इसलिए सितम्बर से ग्राहकी निकलने की पूरी उम्मीद है। अगस्त में लेवाल कमजोर रहा। ईद की ग्राहकी में भी जोर नहीं रहा। आगामी वैवाहिक सीजन के लिए निर्माताओं ने जोड़ों में अच्छी तैयारी की है। व्यापारी नए माल मंगा रहे हैं। जोड़ों एवं कुर्ता फैब्रिक्स में जे.सी. टेक्स की आकर्षक पैकिंग में बहुत अच्छी रेंज आ रही है। यह बड़ी मिलों के मुकाबले की क्वालिटी है। पीसी एवं पीवी में इसकी रेंज 110 रुपए से 500 रुपए में आ रही है। मुंबई की शर्टिंग में माल की आवक जोरों पर है। रोमियर शर्टिंग की पीवी एवं पीसी में अच्छी रेंज आ रही है। इसकी थान, कोम्बो पैकिंग, पोस्टर पैकिंग में विस्तृत रेंज आ रही है। क्राउन फेब इंंटरनेशनल बीबीसी की शत-प्रतिशत काॅटन, पोलिस्टर काॅटन, पोलीस्टर विस्कोस शर्टिंग 58 एवं 36 इंची पने में आ रही हैं। चिराग फैब की आॅरचिड शर्टिंग पोस्टर पैकिंग में आ रही है। पैसिफिक सिंथेटिक की सूटिंग थान एवं रोल पैकिंग में 100-300 रुपए की रेंज आ रही है। गिरीश सिल्क मिल्स राॅयल स्पर्श की बड़े पने की क्वालिटी 58 इंची पने फिलाफिल, शेमरे, काॅटन में आ रही है। सूती कपड़े में तेजी जारीः वर्षा की कमी की वजह से कपास का उत्पादन अगले सीजन में कम होने के पूर्वानुमान की वजह से सूती यार्न के भाव बढ़ रहे हैं जिस वजह से ग्रे एवं तैयार फैब्रिक्स में तेजी आ रही है लेकिन लगातार तेजी की वजह से अब ग्राहकी में अवरोध पैदा हो रहा है। पोपलीन एवं व्हाइट गुड्स में दिल्ली के अग्रणी व्यापारी नारायण ट्रेडिंग कम्पनी के श्री नारायणदास गुप्ता के अनुसार तेजी की वजह से इस समय रमजान की ग्राहकी जैसी चलनी चाहिए थी, वैसी चल नहीं पाई है। लेवाल को भाव अचानक टूटने का भी डर सताने लगा है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काॅटन के भाव कमजोर है और आयात में पड़तल भी है। पोपलीन-व्हाइट गुड्स एवं कुर्ता फैब्रिक्स में मिलें एवं पावरलूम निर्माता लगातार भाव बढ़ाकर बोल रहे हैं। मफतलाल ने हाल ही में 36 इंची छोटे पने में 2 रुपए तथा 58 एवं 60 इंची बड़े पने में 3@4 रुपए मीटर तक भाव बढ़ा चुका है। रूबिया में अरविंद ने 4 रुपए मीटर भाव बढ़ाने की सूचना दी है। मिल 3 रुपए पहले बढ़ा चुकी है। पिछले कुछ माह में श्रीजी रूबिया में 8/10 रुपए तक भाव बढ़ा चुकी है। कुर्ता फैब्रिक्स काॅटन एवं पीसी में सेल्फ डिजाइन में 60/80 रुपए मीटर की रेंज बिक रही है। इरोड के प्लेन एवं सेल्फ डिजाइन 50/70 रुपए की रेंज में बिक रहे हैं। लाँन्ग क्लाॅथ, लोन, कैम्ब्रिक एवं पोपलीन की मांग सीमित है। व्हाइट गुड्स एवं कुर्ता फैब्रिक्स में अहमदाबाद, मुंबई, इरोड के मिल एवं पावरलूम के माल आ रहे हैं। रुबी मिल की डाॅबी व्हाइट 80 से 200 रुपए की रेंज में बिक रही है। बिजीलिजी की मांग भी निकली है। ड्रेस मटेरियलः इसमें फिलहाल ग्राहकी कमजोर पड़ गई है। ईद की ग्राहकी भी पिटी है। सूरत, बनारस, अहमदाबाद एवं मुंबई की चुनिंदा आइटमों में छिटपुट मांग है। बनारस एवं सूरत की चंदेरी बूटी, लकड़ा जेकार्ड, कैम्ब्रिक एवं चंदेरी, सिक्वेंस एवं जरी में मामूली मांग रह गई है। काॅटन प्रिंट में मुंबई एवं अहमदाबाद के मालों की हल्की फुल्की मांग है। कैम्ब्रिक प्रिंट 70 से 90 रुपए की रेंज में बिक रहा है। चंदेरी प्रिंट, कैम्ब्रिक प्रिंट एवं साउथ हैण्डलूम प्रिंट तथा मुंबई एवं अहमदाबाद की आरकंडी, कैम्ब्रिक, वायल, जेकार्ड, डाॅबी में ग्राहकी घटी है। फैंसी आइटम 36 इंची तथा 44 इंची पने में बिक रहा है। साड़ीः साडि़यों में वैवाहिक सीजन शुरू होने का इंतजार है। तीज त्यौहार की ग्राहकी पिटी है। निर्माता चुप हैं। व्यापारी तैयारी के मूड में फिलहाल नहीं हैं। हल्की एवं मीडियम रेंज की साड़ी में छिटपुट मांग है। जारजट एवं नेट का चलन बना हुआ है। हल्की रेंज में 150/500 रुपए तक की पिं्रट एवं वर्क की मांग है। सूती साड़ी में भी मांग कमजोर है। मुंबई एवं बेलगांव की 200/350 रुपए रेंज की सूती साड़ी बिक रही है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design