Textile News
पूजा की ग्राहकी शुरू : जबरदस्त डिमाण्ड की उम्मीद

Email News Print Discuss Article
Rating

कोलकाता/ कपड़ा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। हर पर्व के, हर अवसर के, हर मौसम के अनुसार हमारे पास पोशाक होती हैं। अपने पहनावे से परम्परा निभाना हमने दुनिया को दिखाया और सिखाया है। इसलिए आज भी त्यौहार और परिवार के प्रसंग में सबसे ज्यादा कपड़ों पर ध्यान दिया जाता है। पूजा बाज+ार लगने की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं। होलसेल व्यवसायी खरीदी के लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद का दौरा कर रहे हैं। प्रथम चरण की खरीदी भी दाम और मांग को समझ कर हो रही है। जबकि हर तरफ महंगाई बढ़ रही है यह लगता नहीं कि अब यार्न के दाम में कमजोरी दिखेगी। फिर भी काफी सोच समझ कर पूजा के लिए स्टाॅक जमा हो रहा है। भिवंडी के मालों की मांग ज्यादा हो रही है। किड्स वियर के लिए रंगीन चेक्स वाले शर्टिंग मटेरियल की अच्छी डिमांड है। इस तरह का माल अहमदाबाद से भी आता है लेकिन भिवंडी के माल की खपत ज्यादा होती है। रेडीमेड के लिए विविध कलरफुल चेक्स का कपड़ा भिवंडी से आ रहा है। मोटे तोर पर दीपावली तक इस माल की मांग बरकरार रहने की उम्मीद है। मुंबई से फैंसी शर्टिंग की खरीददारी भी अच्छी हो रही है। बच्चों के बाद महिलाओं के परिधान की बिक्री हर साल की तरह इस साल भी होगी, इस आशा पर सलवार कमीज+ सूट और साडि़यों की रेंज सेट हो रही है। मुंबई से सलवार कमीज ;रेडी टू स्टिचद्ध सूट की मांग लगातार अच्छी रही है। 8 से 80 साल की महिला की पसंद अब व्यापारियो को ध्यान में रखनी पड़ती है। डेस मटेरियल की मुंबई के अलावा सूरत और अहमदाबाद से ज्यादा खरीदी हो रही है। इस पूरे महीने भर में कपड़ा कोलकाता आता रहेगा, अक्टूबर से रिटेल खरीददारो का मूड समझ में आएगा। सूरत से पोलिएस्टर साडि़यांे में जमकर खरीददारी हो रही है। तैयार माल के अतिरिक्त जैसे-जैसे साडि़या तैयार होंगी माल रवाना होता रहेगा। 100-250 की रेन्ज साडि़यों की मांग औसत ज्यादा है। प्लेन पोत की भी बुकिंग हुई है। जिस पर कोलकाता में हस्तकला जुड़ जाएगी। इन दिनों साड़ीयों की कीमत नयेपन और जरदारी या आरी वर्क के ऊपर निर्भर है। सो जिस कपडे+ पर निकासी या और अन्य वर्क हो सकता है उस कपडे+ की मांग ज्यादा हो रही है। सूटिंग में भीलवाड़ा के मध्यम क्वालिटी के मालों की मांग हो रही है। सेल्फ डिजाइन और डार्क कलर के कपडे+ की मांग ज्यादा है। अब स्टोर में बिकने वाले कपड़ांे की खरीददारी ज्यादा होगी सो थान के अलावा मिक्स एंड मेच की खरीददारी हो रही है। यूनिफाॅर्म में फिर से माल की खपत दिख रही है। गोरखपुर के आर आर टेक्स की रिचमेन में इन दिनों अच्छी मांग रही है। इस समूह की मिलेनियम और क्लासिक भी ड्रेस के लिए बिक रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को ब्लू सिटी का आह्मन किया है। शहर में ब्लू की छाया कई तरह से दिख रही है। स्कूल ड्रेस में नेवी ब्लू पहले से हावी रहा है अब नेवी ब्लू की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी। कई यूनिफाॅर्म में बदलाव की योजना है। पूजा में परिधान के अलावा भी कई तरह के कपड़ों की मांग रहती है। मसलन पंडाल सज्जा, बेनर आदि के लिए रोटो की मांग भी है। प. बंगाल के तमाम जिलों में पूजा के अवसर पर कपड़े की अत्यधिक खरीदी होती है। जिस आइटम में रिपीट आर्डर निकलता है वह सही मानी जाती है। इस वक्त होलसेल व्यवसायी अपने नियमित रिटेल दुकानदारों की सम्पूर्ण रेंज को ध्यान में रख कर खरीदी कर रहे हैं। रिटेल में खरीददारी शुरू होने के बाद आइटम वाइस दूसरे दौर की खरीददारी अवश्य होनी चाहिए।कुछ दिनों में अल्पकालीन प्रदर्शन सेल भी शुरू हो जायेंगे। कोलकाता के आसपास के नगरों में पूजा मेला इत्यादि का भी आयोजन होता है। पूजा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इंतजार अब कुछ दिनों का ही है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design