Textile News
‘पियरी कार्लो’ व ‘काॅट बेलिस’ की ट्राउजर उत्पादकों में मांग बढ़ी

Email News Print Discuss Article
Rating

मुम्बई/ पीवी, टीआर एवं लिनन सूटिंग फैब्रिक ब्राण्ड ‘पियरी कार्लो’ एवं 100 प्रतिशत काॅटन सूटिंग ब्राण्ड ‘काॅट बेलिस’ की उत्पादक कंपनी ‘एसकेएस टेक्सटाइल प्रा. लि.’ की गारमेण्ट एवं विशेषकर ट्राउजर उत्पादकों में मार्केटिंग काफी व्यापक हो गयी है। कंपनी मुख्य रूप से ट्राउजर, ब्लेजर एवं किड्स वियर उत्पादकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए सूटिंग फैब्रिक की क्वालिटी एवं डिजाइंस का उत्पादन कर रही है एवं फिनिशिंग भी काफी खास करवा रही है। ‘पियरी कार्लो’ ब्राण्ड के अन्तर्गत कंपनी हेवी टीआर में सेल्फ डिजाइन, टीआर, लाइक्रा, काॅटन बाई लाइक्रा और फैंसी यार्न में डिजाइनर सूटिंग फैब्रिक गारमेण्ट उत्पादकों के समक्ष पेश कर रही है। ‘पियरी कार्लो’ ब्राण्ड के अन्तर्गत फैंसी पीस पैकिंग की भी पूर्ण रेंज का उत्पादन किया जा रहा है जिसमें सिंगल पेंट पीस पैक, सूट लैंथ पैक, शर्ट पीस पैक, जोड़ी पैक इत्यादि रेंजों का समावेश होता है। ‘कोट बेलिस’, 100 प्रतिशत काॅटन सूटिंग ब्राण्ड के अन्तर्गत बेसिक क्वालिटी जैसे ट्विल, साटिन, टसर इत्यादि के गारमेण्ट उत्पादक खूब पसंद कर रहे हैं। ‘एसकेएस टेक्सटाइल’ ने अपनी मार्केटिंग गारमेण्ट उत्पादकों में काफी बढ़ा दी है और देशभर की गारमेण्ट उत्पादक मण्डिया जैसे मुम्बई, अहमदाबाद, दिल्ली, लुधियाना, पुने, नागपुर, इन्दौर, बेल्लारी, हैदराबाद इत्यादि कंपनी की सूटिंग फैब्रिक काफी बड़ी मात्रा में सप्लाई हो रही है। कंपनी बहुत जल्द 58’’ की काॅटन शर्टिंग फैब्रिक भी बाजार में पेश करने की पूरी तैयारी में है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design