Textile News
आगामी सीजन की तैयारियों में जुटे व्यापारी

Email News Print Discuss Article
Rating

ग्वालियर/ गत पखवाड़े थोक व कपड़ा मार्केटों में ग्राहकी छुटपुट चली है। इस समय न तो कोई त्यौहार है और ना ही कोई सारग है इस वजह से रिटेलर छुटपुट खरीदी ही कर रहा है। भावों में स्थिरता है, बारिश पर्याप्त हो जाने से इसका लाभ आगामी सारग सीजन में जरूर मिलेगा। इस बार अधिक मास होने से सावन की बकाया ग्राहकी इस महीने बाद होगी। आगे सारग सीजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इस वर्ष शादी के विवाह भी कम है और पिछला सीजन में अपेक्षानुसार नहीं चला। इस वजह से सभी व्यापारी सोच समझकर ही खरीदी कर रहे हैं। सूटिंग में ग्राहकी सामान्य से कम है। ज्यादातर मांग पीवी, पीसी, लिनन, सेमी लिनन, टीआर व जोड़ी में ग्राहकी बनी हुई है। सतलज के डिप्टी मैनेजर डोमेस्टिक फैब्रिक सेल्स श्री प्रहलाद पारीक ने बताया कि सतलज सूटिंग नये मैनेजमेण्ट के अन्तर्गत काफी प्रगति की है। पूर्व में 1 लाख मीटर के औसत उत्पादन की तुलना में अब उत्पादन 2 लाख मीटर हो चुका है और जल्दी ही इसे 3 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। आगामी सीजन में ‘बिरला लिनन’ की नई रेंज पेश करने जा रहे है जिसमें पीवी व लिनन का मिश्रण होगा। वर्तमान में पीवी में सारी रेंज टीआर, मेटी, साटन भी बना रहे हैं। जोड़ी में सिंगल पीस सफारी में बना रहे हैं। के.के. बिरला की यह कम्पोजिट यूनिट है जो वर्तमान में कोलकाता, कानपुर, ग्वालियर, सिलीगुड़ी, जयपुर व अन्य प्रमुख शहरों में अच्छा कामकाज कर रही है। व्यापारी अब सतलज ब्राण्ड की मांग करने लगा है। ग्वालियर में 6 से ज्यादा व्यापारी सतलज का कामकाज करते हैं। सूटिंग में व्यापारी कम्पनियों को बुकिंग देकर आ रहा है। आगामी सीजन अक्टूबर से शुरू होने की आशा है इसलिए व्यापारी धीरे-धीरे माल मंगा रहा है ताकि समय पर डिलिवरी मिल सके। मिलों में रेमण्ड, ग्रासिम, सियाराम, मयूर एस.कुमार्स, बीएसएल, बेलमोण्ट, चिनार के मालों में ग्राहकी ठीक है। भीलवाड़ा की सुझुकी, बीडी, गुडविल, मुरारका के मालों में नाॅन डेनिम की मांग सामान्य चल रही है। शर्टिंग मंे ग्राहकी औसत से कम है। पीवी, पीसी में बड़े चैक्स, सेल्फ डिजाइन, स्ट्राइप्स में छुटपुट ग्राहकी बनी हुई है। ज्यादातर मांग मुम्बई और अहमदाबाद के मालों में है। एम्पीटेक्स, बजाज फेब, जे. हेम्प्सटेड, जिंदल फेब व स्पर्श फेब के मालों में ग्राहकी बनी हुई है। साडि़यों में ग्राहकी सामान्य बनी हुई है, रिटेलर 200 से 350 की रेंज में डेली यूज के आइटमों की खरीदी कर रहा है। साडि़यों मंे लहरिया, चुनरी पर वर्क, क्रश के आइटम व शाइनर में रिटेलर माल ले रहा है। सूरत में भाव बढ़ने के बाद कायम रहते हैं केवल डिजाइन में उलटफेर करके भावों को उसी स्तर पर रखा जाता है। टेण्ट वालों ने भी खरीदी करना शुरू कर दिया है। रोटो, लाइक्रा, काॅटन में खरीदी चालू है। काॅटन मालों में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है। छुटपुट ग्राहकी काॅटन में पट्टा, ब्लाउज पीस, अहमदाबाद की बेडशीट, रूबिया में छुटपुट ग्राहकी चल रही है। हौजरी के आइटमों में सदाबहार ग्राहकी है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design