Textile News
आगामी सीजन की ग्राहकी खुलने का इंतजार

Email News Print Discuss Article
Rating

नई दिल्ली/ आगामी सीजन की ग्राहकी खुलने का इंतजार लम्बा होता जा रहा है। ऐसे में बढ़ते स्टाॅक को देखते हुए बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ता जा रहा है। दरअसल अभी खुदरा स्तर पर बिक्री कमजोर है जिस वजह से खुदरा व्यापारी को खरीददारी की जल्दी नहीं है जबकि थोक व्यापारियों एवं डीलरों को अगस्त से ही ग्राहकी चलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं होने से उनकी बैचेनी बढ़ी है। इस बार सीजन में विलम्ब हो रहा है। सितम्बर से ग्राहकी में सुधार होने की उम्मीद सभी को है। खुदरा स्तर पर कमजोर ग्राहकी के लिए महंगाई जिम्मेदार है। इस समय शादी-विवाह नहीं हैं इसलिए लोगों को कपड़ा खरीदने की मजबूरी नहीं है जबकि खाने-पीने की चीजें महंगी होने तथा अन्य खर्चे बढ़ने के लिए लोगों के पास कपड़ा खरीदने के लिए पैसे नहीं बच रहे हैं। बहरहाल मानसून में अगस्त में सुधार हुआ है। सितम्बर तक वर्षा जारी रहने की बात है। ऐसे में खेती में जितना नुकसान होने की आंशका थी, उतना नहीं होगा। इससे आगे ग्रामीण भारत की ग्राहकी में भी सुधार होगा। सूती कपड़ा उद्योग का का मुख्य फाइबर कपास का उत्पादन कितना होगा, इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है लेकिन खपत से ज्यादा ही होगा और विश्व बाजार में कपास की कोई कमी नहीं है इसलिए कपास को विगत दिनों जो तेजी आई थी, वह रुक गई है। देश में कैरी फारवर्ड स्टाॅक कम है। कपास सलाहकार बोर्ड के अनुसार सीजन के अंत में 28.46 लाख गांठ का स्टाॅक बचेगा। इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार से पड़तल होने की वजह से आयात हो रहा है इसलिए कपड़ा उद्योग के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। यही कारण है कि घरेलू बाजार में काॅटन यार्न एवं ग्रे के की तेजी भी रुकी हुई है। पाकिस्तान में अशांति की वजह से वहां से अमेरिका और यूरोप को टेक्सटाइल का निर्यात प्रभावित हो रहा है। इसका लाभ भारत को मिलेगा। थोक व्यापारियों एवं डीलरों ने आगामी सीजन के लिए तैयारियां पूरी कर रखी हैं और बाजार में नए माल की चालानी होने से स्टाॅक का बोझ बढ़ रहा हैै। इस बार 24 अक्टूबर को दशहरा एवं 13 नवम्बर को दीपावली है। इसलिए सितम्बर से कारोबारी गतिविधियों में तेजी आनी चाहिए। सूटिंग-शर्टिंग में खुदरा स्तर पर बिक्री कमजोर है जिससे थोक स्तर पर अभी आम ग्राहकी नहीं है लेकिन अग्रणी मिलेंं अपने डीलरों के मार्फत खुदरा व्यापारियों को आगामी सीजन के लिए कपड़ा बेच रहे हैं। सितम्बर में आम ग्राहकी भी शुरू हो जाएगी। थोक व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर रखी है। बाजार में मिलों के नए उत्पाद, नई रेंज एवं डिजाइन नए शेड में आने लगे हैं। सूटिंग में सेल्फ डिजाइन ज्यादा आ रहे हैं। शर्टिंग में सेल्फ डिजाइनों के साथ प्लेन एवं लाइनिंग भी आ रही है। अगले सीजन के लिए बाजार थान, जोड़े, सफारी एवं टीआर से भर चुके हैं। ग्रासिम सूटिंग के थोक व्यापारियों एवं रिटेलरों ने आगामी सीजन के लिए जोरदार तैयारी की है। मिल को भारी बुकिंग मिली है। पहले मिल के डीलर बुकिंग कर चुके हैं और अब मिल के खुदरा व्यापारी माल लिखा रहे हैं। मिल के एजेंट रजनी इंटर प्राईजेस के श्री हंसराज गौतम के अनुसार 19 अगस्त को लुधियाना के डीलर जैन ब्रदर्स ने अपने पंजाब के रिटेलरों की बुकिंग काॅन्फ्रेंस आयोजित की थी जिसमें मिल को भारी बुकिंग मिली। मिल ने इस अवसर पर आगामी सीजन के नया फैस्टिव कलेक्शन 2012 लाॅंच किया जिसमें 5 नए उत्पाद लाॅंच किए हैं जिसमें सिंथेटिक में दो फैशन एक्सप्रेस एवं नेक्सेस तथा प्रीमियम पोली वूल में तीन आर्टिसन, रोमन हाॅलीडेज एवं काॅस्ट लाइन शामिल हैं। बेलमोन्ट सूटिंग के नए माल आ रहे हंै। मिल के एजेंट श्री विनय तिवारी के अनुसार मिल को दिल्ली एवं हरियाणा में भारी बुकिंग मिली है और अब नई रेंज एवं नए डिजाइनों की डिलीवरी शुरू हो गई है। मास्टर्स रेंज में अच्छे डिजाइन आ रहे हैैं। इसकी पेज थ्री, कोसमोपोलिटिन एवं सिग्नेचर क्वालिटी अच्छी चल रही है। डोनियर सूटिंग के थानों में नए उत्पाद एवं डिजाइन आ रहे हैं। मिल ने आगामी सीजन के लिए जो नई वेरायटी-मैटालिक कलेक्सन, टोरसा कलेक्शन, सिल्वर स्ट्रीक आदि पेश की है, उनकी चालानी हो रही है। मिल के एजेंट मारवा एजेंसीज के श्री दिवान जी के अनुसार आगले सीजन की आम ग्राहकी शीघ्र शुरू हो जाएगी। अभी मिल अपने विपणन नेटवर्क से बाजार में माल पहंंुंचा रही है। डोनियर की काॅटन सूटिंग-शर्टिंग एवं लिनन में मांग बनी हुई है। झण्डुमल रतनलाल के श्री प्रदीप जैन के अनुसार आगे सीजन है। ग्राहकी निश्चित रूप से चलेगी लेकिन कब शुरू होगी, इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा है। अगले सीजन में देरी दिख रही है। जुलाई-अगस्त में ग्राहकी सुस्त रहने की वजह से बाजार में माल भर गया है इसलिए फिलहाल डीलर नया माल मंगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अब रेडीमेड गारमेण्ट निर्माता भी तैयारी करेंगे, तो फैब्रिक्स की मांग बढे+गी। सिंथेटिक के साथ काॅटन एवं लिनन भी बिक रहा है। लिनन में गोवर्धन एवं जयश्री के मालों की हल्की फुल्की मांग बनी हुई है। काॅटन हैरीटेज, अरविंद एवं मफतलाल की प्योर काॅटन की मांग बनी हुई है। ट्रू-वेल्यू एवं नवसारी के मालों की आवक बनी हुई है। शर्टिंग में खादी बेस, लिनन लुक एवं काॅटन बेस तथा पीसी में सेल्फ डिजाइनों एवं प्लेन बिक रहे हैं। मिनार एजेंसी के श्री नवीन जैन के अनुसार आगे दशहरा-दीपावली एवं लग्न का सीजन है इसलिए शीघ्र ही ग्राहकी जोर पकड़ेगी। आगामी वैवाहिक सीजन के लिए निर्माताओं ने जोड़ों मंे अच्छी तैयारी कर रखी है। व्यापारी नए माल मंगा रहे हैं। जोड़ों एवं कुर्ता फैब्रिक्स में जे. सी. टेक्स की आकर्षक पैकिंग में पीसी एवं पीवी में 110 रुपए से 500 रुपए में बहुत अच्छी रेंज आ रही है। मुंबई की रोमियर शर्टिंग की पीवी एवं पीसी की रेंज थान, कोम्बो पैकिंग, पोस्टर पैकिंग में विस्तृत रेंज आ रही है। क्राउन फेब इंंटरनेशनल बीबीसी की शत-प्रतिशत काॅटन, पोलिस्टर काॅटन, पोलीस्टर विस्कोस शर्टिंग 58 एवं 36 इंची पने में आ रही हैं। चिराग फैब की आॅरचिड शर्टिंग पोस्टर पैकिंग में आ रही है। पैसिफिक सिंथेटिक की सूटिंग थान एवं रोल पैकिंग में 100-300 रुपए की रेंज आ रही है। गिरीश सिल्क मिल्स ‘राॅयल स्पर्श’ की बड़े पने की क्वालिटी 58 इंची पने फिलाफिल, शेमरे, काॅटन में आ रही है। पोपलीन एवं व्हाइट गुड्स कुर्ता फैब्रिक्स में अभी व्यापारियों के पास ईद के माल पड़े हुए हैं। शर्टिंग, पोपलीन, रूबिया एवं व्हाइट गुड्स में दिल्ली के अग्रणी व्यापारी नारायण ट्रेडिंग कम्पनी के श्री धनप्रकाश गुप्ता के अनुसार अरविंद ने ब्लाउज मटेरियल में आगामी सीजन के लिए फैंसी रेंज बनाई है। मिल ने 85 रुपए मीटर की रेंज में नए डिजाइन डाले हैं। इसकी शर्टिंग में डाॅबी को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। मफतलाल की सूटिंग-शर्टिंग सफेद और रंगीन में आ रही है। लिनन की रिपीट मांग है। कुर्ता फैब्रिक्स काॅटन एवं पीसी में सेल्फ डिजाइन में 60/80 रुपए मीटर की रेंज बिक रही है। इरोड के प्लेन एवं सेल्फ डिजाइन 50/70 रुपए की रेंज में बिक रहे हैं। लाॅग क्लाॅथ, लोन, कैम्ब्रिक एवं पोपलीन की मांग सीमित है। व्हाइट गुड्स एवं कुर्ता फैब्रिक्स में अहमदाबाद, मुंबई, इरोड़ के मिल एवं पावरलूम के माल आ रहे हैं। रुबी मिल की डाॅबी व्हाइट 80 से 200 रुपए की रेंज में बिक रही है। बिजीलिजी की मांग भी निकली है। ड्रेस मटेरियलः ड्रेस मटेरियल में फिलहाल ग्राहकी कमजोर है। सूरत, बनारस, अहमदाबाद एवं मुंबई की चुनिंदा आइटमों में छिटपुट मांग है। बिकवाल का दबाव है। बनारस एवं सूरत की चंदेरी बूटी, लकड़ा जेकार्ड, कैम्ब्रिक एवं चंदेरी, सिक्वेंस एवं जरी के माल बाजार में हंै। काॅटन में मुंबई एवं अहमदाबाद के कैम्ब्रिक प्रिंट 70 से 90 रुपए की रेंज में है। चंदेरी प्रिंट, कैम्ब्रिक प्रिंट एवं साउथ हैण्डलूम प्रिंट तथा मुंबई एवं अहमदाबाद की आरकंडी, कैम्ब्रिक, वायल, जेकार्ड, डाॅबी का भी स्टाॅक है। साड़ी में निर्माता बिकवालः साडि़यों में निर्माता इन दिनों बाजारों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन लेवाल हाथ नहीं बढ़ा रहा है। व्यापारियों के अनुसार दो महीने बाद क्या चलेगा, कैसा ट्रेण्ड होगा, इसका कोई अंदाजा नहीं है इसलिए भी व्यापारी खरीददारी के परहेज कर रहा है। इस समय 60 ग्राम पर गोल्डन वर्क एवं नेट पर वर्क तथा दानी की प्रिंटेड साड़ी का चलन है। नवम्बर में लग्न है इसलिए नवरात्र से ही ग्राहकी चलने की उम्मीद है। व्यापारियों के पास पुराना स्टाॅक है। सूती साड़ी में भाव ऊंचे हैं इस वजह से मांग कमजोर है। मुंबई एवं बेलगांव की 200/350 रुपए रेंज की सूती साड़ी बिक रही है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design