Textile News
सीजन नजदीक आने के बावजूद ग्राहकी नहीं चलने से बेचैनी बढ़ी अब पहली अक्टूबर से उम्मीद ः भुगतान नहीं आने से धन

Email News Print Discuss Article
Rating

नई दिल्ली/ आगामी सीजन नजदीक आ गया है लेकिन अभी तक ग्राहकी नहीं चली है जिससे बाजार में बेचैनी बढ़ने लगी है। अब श्रा( पक्ष शुरू हो जाएगा, इस दौरान भी ग्राहकी में सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं। व्यापारियों को अब पहली अक्टूबर से ही ग्राहकी चलने की उम्मीद है। इस बार 24 अक्टूबर को दशहरा एवं 13 नवम्बर को दीपावली है। इस बार ग्राहकी खुलने का इंतजार बहुत लम्बा खिंचता जा रहा है। अब व्यापारियों का सब्र टूटता जा रहा है। व्यापारियों के पास स्टाॅक का बोझ बढ़ता जा रहा है। पीछे से माल आ रहे हैं लेकिन आगे कटत नहीं है जिससे स्टाॅक बढ़ रहा है। व्यापारियों के अनुसार अगले पखवाड़े कनागत है इसलिए खुदरा स्तर पर बिक्री नहीं चलेगी जिससे थोक में भी ग्राहकी चलने की उम्मीद नहीं है। वैसे पूर्व वर्षों में खुदरा व्यापारी कनागतों के दौरान तैयारी करते थे लेकिन इस बार ऐसे आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों एवं डीलरों की बेचैनी बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि खुदरा स्तर पर कमजोर ग्राहकी के लिए महंगाई जिम्मेदार है। महंगाई की वजह से लोगों की जेब में पैसा नहीं है इसलिए अब फेस्टीवल पर बिक्री नहीं चल पाती है। डीजल के भाव बढ़ने से महंगाई की आग और भड़कने का डर है। अब शादी-विवाह की ही ग्राहकी की उम्मीद है क्योंकि लग्न तो लोगों को कपड़ा खरीदना ही पड़ता है। सूटिंग-शर्टिंग में खुदरा स्तर पर बिक्री कमजोर है जिससे थोक स्तर पर अभी आम ग्राहकी नहीं है लेकिन अग्रणी मिलेंं अपने डीलरों के मार्फत खुदरा व्यापारियों को आगामी सीजन के लिए कपड़ा बेच रहे हैं। सितम्बर में आम ग्राहकी भी शुरू हो जाएगी। थोक व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर रखी है। बाजार में मिलों के नए उत्पाद, नई रेंज एवं डिजाइन नए शेड में आने लगे हैं। सूटिंग में सेल्फ डिजाइन ज्यादा आ रहे हैं। शर्टिंग में सेल्फ डिजाइनों के साथ प्लेन एवं लाइनिंग भी आ रही है। अगले सीजन के लिए बाजार थान, जोड़े, सफारी एवं टीआर से भर चुके हैं। केदारनाथ एण्ड कम्पनी की विवा जोड़ों की रेंज 130/200 रुपए में आ रही है। इसकी काॅबी बाॅक्स एवं प्लास्टिक की आकर्षक पैकिंग में आ रही है। जोड़ी में शर्ट 2.25 कट चैक्स एवं स्ट्राइप में तथा ट्राऊजर 1.20 कटन प्लेन एवं स्ट्राइप में है। इसकी 8 वैरायटी आ रही है। इसकी सफारी पैकिंग 2.80 कट में सेल्फ डिजाइन में 15 से 20 रंगों में बाॅक्स पैकिंग में आ रही है। ग्रासिम सूटिंग के रिटेलरों द्वारा बुकिंग जारी ग्रासिम सूटिंग के रिटेलरों द्वारा आगामी सीजन के लिए बुकिंग जारी है। ग्रासिम के डीलर अपने रिटेलरों के लिए विभिन्न राज्यों मंे सम्पूर्ण रेंज की प्रदर्शनी कर भरपूर बुकिंग ले रहे हैं। भटिण्डा एवं लुधियाना के डीलरों ने अपने रिटेलरों से भारी बुकिंग लेने के बाद दिल्ली के डीलर जैन ब्रदर्स ने भी अपने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए अपने खुदरा व्यापारियों के लिए दिल्ली के होटल कनाॅट में मिल द्वारा उत्पादित सभी उत्पादों की विस्तृत रेंज की भव्य प्रदर्शनी की जिसमें मिल को भारी मात्रा में बुकिंग मिली है। इस भव्य प्रदर्शनी एवं बुकिंग काॅन्फ्रेन्स लगभग रिटेलरों ने भाग लिया और भारी मात्रा मंे आॅर्डर लिखाए। इस अवसर पर मिल ने अधिकारी भी मौजूद थे। ग्रासिम सूटिंग द्वारा विशेष रूप से उत्तर भारत के ग्राहकों की पसंद के अनुरूप डिजाइन एवं विकसित की गई एक्सक्लूसिव कलेक्शन नाॅर्थ वेव्स ओरलेण्डो और पैलेडियम की विस्तृत रेंज सहित नए फैस्टिव कलेक्शन 2012 के नए उत्पाद जिसमें सिंथेटिक में फैशन एक्सप्रेस एवं नेक्सेस तथा प्रीमियम पोलीवूल में तीन आर्टिसन, रोमन हाॅलीडेज एवं काॅस्ट लाइन को भारी रिस्पोंस मिला। सबसे मुलायम फैब्रिक्स सदाबहार फ्रीडम, आइस टच, विनेशिया-इटेलियन स्ट्राइप्स और चैक्स की आधुनिक लाइन तथा स्टाइलिश-नरम, मुलायम और लाइट वेट फैब्रिक में भी रिटेलरों ने भारी आॅर्डर लिखाए। बेलमोन्ट सूटिंग के डीलर अपने रिटेलरों से बुकिंग ले रहे हैं। दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा के एजेंट श्री विनय तिवारी के अनुसार मिल को दिल्ली एवं हरियाणा में मिल को भारी बुकिंग मिली है। अम्बाला के डीलर मोहिन्द्र ब्रदर्स एवं चिराग क्रिएशन ने हाल ही में जयपुर के होटल पैराडाइज में अपने हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के खुदरा व्यापारियों के लिए बुकिंग काॅन्फ्रेंस एवं डिस्प्ले का आयोजन किया जिसमें बेलमोन्ट सूटिंग की अच्छी बुकिंग हुई है। मास्टर्स रेंज, पेजथ्री, कोस्मोपोलिटिन एवं सिग्नेचर क्वालिटी अच्छी चल रही है। डोनियर सूटिंग की टेक्सो की अच्छी मांग है। यह आरएमजी में अच्छी चल रही है। थानों में नए डिजाइन आ रहे हैं। नई वैरायटी-मेटालिक कलेक्शन, टोरसा कलेक्शन, सिल्वर स्ट्रीक के माल आ रहे हंै। वीएचएम सूटिंग के प्योर काॅटन में चैक्स, पोस्टर चैक्स एवं स्ट्राइप में एक दर्जन उत्पाद आ रहे हैं। इसकी दो सीरीज-आईपाॅड एवं लोम्बार्डी आ रही है जो विश्व में सर्वोतम है, ऐसा डीलरों का कहना है। मयूर सूटिंग के दिल्ली के डीलर रामनिवास मनमोहन अपने 40 रिटेलरों में शिमला बुकिंग के लिए ले गए थे जिसमें मिल को जोरदार बुकिंग मिली है। रामविजय सूटिंग एवं बीकालीन शर्टिंग के मालों की मांग अच्छी है। झण्डुमल रतनलाल के श्री प्रदीप जैन के अनुसार बाजार ढ़ीला है। ग्राहकी पर महंगाई की मार पड़ रही है। दो दिन ग्राहकी चली थी जिससे उम्मीद बंधी थी लेकिन फिर ग्राहकी गायब हो गया। अब तक सीजन के प्रति व्यापारी निश्चित थे लेकिन अब डर सताने लगा है कि सीजन पिट न जाए। जोड़ों एवं कुर्ता फैब्रिक्स में जे.सी. टेक्स की आकर्षक पैकिंग में पीसी एवं पीवी में 110 रुपए से 500 रुपए में बहुत अच्छी रेंज आ रही है। सूती कपड़े में मंदे की धारणाः आगामी फसल कम उतरने के अनुमान से कपास में जो तेजी आई थी, वह रुक गई है और अब भाव टूटने लगे हैं। कपास 40,000 रुपए प्रति कैंडी तक बिकने के बाद इस समय औसतन 36000/36500 रुपए के स्तर पर आ चुकी है जो आने वाले दिनों में नई फसल की आवक बढ़ने पर घट सकती है। यद्यपि इस बार देश में कपास का उत्पादन घटना तय है लेकिन वैश्विक कैरी फारवर्ड स्टाॅक अच्छा है जिससे कपास के वैश्विक भाव दबे हुए हैं। देश में कपास सलाहकार बोर्ड के अनुसार सीजन के अंत में 28.46 लाख गांठ का स्टाॅक बचेगा। कमजोर मांग एवं कपास की नई फसल को देखते हुए यार्न में भी मंदे की धारणा है। विगत दिनों काॅटन यार्न एवं ग्रे में काफी तेजी आई थी लेकिन अब मंदे की धारणा है। वर्तमान भाव पर कोई काम नहीं हो रहा है। कपास एवं यार्न के साथ सूती कपड़े में भी मंदे की धारणा है। व्यापारियों के अनुसार बाजार में घरेलू ग्राहकी कमजोर है। निर्यात मांग भी नहीं है। ऐसे में तेजी टिक पाना मुश्किल है। फैब्रिक्स में रेडीमेड गारमेण्ट निर्माताओं की खरीदी भी रुक हुई है क्योंकि उनके पास भी ग्राहकी नहीं है और अब उनकी हिम्मत ज्यादा माल बनाने से जवाब दे रही है। पोपलीन एवं व्हाइट गुड्स कुर्ता फैब्रिक्स ग्राहकी कमजोर हैं। व्यापारियों के पास स्टाॅक है। शर्टिंग, पोपलीन, रूबिया एवं व्हाइट गुड्स में दिल्ली के अग्रणी व्यापारी नारायण ट्रेडिंग कम्पनी के श्री धनप्रकाश गुप्ता के अनुसार अभी तक सीजनल ग्राहकी आरंभ नहीं हुई है। ब्लाउज मटेरियल में अरविंद ने आगामी सीजन के लिए फैंसी रेंज बनाई है। मिल ने 85 रुपए मीटर की रेंज में नए डिजाइन डाले हैं। इसकी शर्टिंग में डाॅबी को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। मफतलाल की सूटिंग-शर्टिंग आ रही है। व्हाइट गुड्स एवं कुर्ता फैब्रिक्स में अहमदाबाद, मुंबई, इरोड़ के मिल एवं पावरलूम के माल आ रहे हैं। बिजीलिजी की मांग है। ड्रेस मटेरियल में छिटपुट ग्राहकी है। सूरत की मखमली 65/85 रुपए मीटर, बनारस की चंदेरी 70 ग्राम 93 रुपए मीटर, सूरत काॅटन लकड़ा जेकार्ड एवं ब्लेक हाॅर्स में हल्की फुल्की मांग है। अहमदाबाद एवं मुंबई की चुनिंदा आइटमों में छिटपुट मांग है। काॅटन में मुंबई एवं अहमदाबाद के कैम्ब्रिक प्रिंट 70 से 90 रुपए की रेंज में है। चंदेरी प्रिंट, कैम्ब्रिक प्रिंट एवं साउथ हैण्डलूम प्रिंट तथा मुंबई एवं अहमदाबाद की आरकंडी, कैम्ब्रिक, वायल, जेकार्ड, डाॅबी में भी मांग कमजोर है। साडि़यों में सूरत की 60 ग्राम एवं नेट पर वर्क आ रहा है। विस्कोस पर कोलकाता वर्क की तैयारी हो रही है। अभी लेवाल नहीं आ रहा है। व्यापारी आगामी सीजन के लिए हल्की फुल्की तैयारी कर रहे हैं। सूती साडि़यों में भी उठाव कमजोर है।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design