Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
घर को आरामदायक और सहज बनाने के 5 स्टेप
घर को आरामदायक और सहज बनाने के 5 स्टेप

बहुत सारे घर बेहद सुंदर और अच्छी तरह डेकोरेटेड होते है, उन्हे देखकर ऐसा लगता है कि इनका रखरखाव काफी मुश्किल होता होगा। लेकिन किसी भी घर को आरामदायक और सहज बनाने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

घर ऐसा होना चाहिए कि उसमें सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आने वाले हर सदस्य को अच्छा लगे, उसे सुकून मिले और उसे रहने का मन करें। यहां घर को आरामदायक और सुकून भरा बनाने के कुछ खास टिप्स दिए जा रहे है :

स्टेप: 1 बेसिक से शुरू करें : कबाड़ हटाएं। घर में सही और जरूरत वाला सामान रखें। घर के आसपास भी सफाई रखें।

स्टेप: 2 बैठने की जगह सेट करें : बैठने के लिए घर में एक ऐसा एरिया सेट करें जहां कोई भी आराम से बैठ सकें। इस जगह पर कुशन, पिलो और लेटने के लिए भी कुछ रखें। आसपास के माहौल को अच्छा बनाने के लिए कमरे में कुछ ग्रीनरी भी रख सकते है।

स्टेप: 3 फ्लोर : आपके घर की फर्श भी घर को आरामदायक बना सकती है। घर की फर्श पर साफ - सुथरी चटाई या कालीन बिछा लें, इससे कोई भी आराम से फर्श पर भी बैठ सकता है।

स्टेप: 4 बिस्तर सही से लगाएं : अपने घर के बिस्तरों को साफ - सुथरा रखें। बिस्तरों पर अच्छी चादर बिछाएं ताकि लेटने वाले को भी अच्छा महसूस हो। बिस्तर सॉफ्ट होना चाहिए।

स्टेप: 5 सहज हिस्सा: अपने घर में एक हिस्सा ऐसा बनाएं जहां आपको सबसे अच्छा लगता हो। घर के इस हिस्से में अच्छी - अच्छी किताबें रखें, कॉफी के मग रखें और एक ऐसा स्पेस क्रिएट करें जहां आप बैठकर थोड़ी देर सुकून ले सकें। इस जगह पर आप सोफा, बीनबैग या चेयर्स भी डाल सकते है। हल्की सी लाइट भी इस जगह को खास बना सकती है। इस तरह आपका घर कुछ ही टिप्स से पूरी तरह आराम दायक हो जाएगा।

अरे गजब ! 7 बार चाबी घुमाएं और 2 घंटे तक पंखे की ह..... अरे गजब ! 7 बार चाबी घुमाएं और 2 घंटे तक पंखे की ह.....
कैसे बनें अपने बच्चों के अच्छे मित्र..... कैसे बनें अपने बच्चों के अच्छे मित्र.....
धन की प्राप्ति के लिए लाफिंग बुद्धा को घर के इस स्..... धन की प्राप्ति के लिए लाफिंग बुद्धा को घर के इस स्.....
किस्मत चमकाए, फेंगशुई के उपाय..... किस्मत चमकाए, फेंगशुई के उपाय.....
वेज पोहा - Vegetable Poha Recipe ..... वेज पोहा - Vegetable Poha Recipe .....
पुरुषों द्वारा की जाने वाली फैशन संबंधित 10 गलतिया..... पुरुषों द्वारा की जाने वाली फैशन संबंधित 10 गलतिया.....
10 Tips for Succeeding on the Day of the Exam:..... 10 Tips for Succeeding on the Day of the Exam:.....
Why Learn Hindi – Ten Reasons to Learn Hindi..... Why Learn Hindi – Ten Reasons to Learn Hindi.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design