Textile News
पावरलूम डवलपेण्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल के नये चैयरमेन बने श्री विश्वनाथ अग्रवाल

Email News Print Discuss Article
Rating

इचलकरंजी/ पावरलूम डवलपमेण्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सील, मुंबई; पीडिक्सिलद्ध के कमिटी आॅफ एडमिनिस्ट्रेशन की मीटिंग पिछले हफ्ते सम्पन्न हुयी। इस मीटिंग में अगले दो सालों के लिये इस संस्था का चैयरमेन चुना गया। इस साल हुये चुनाव में इचलकरंजी के श्री विश्वनाथ अग्रवाल की निर्विरोध चुना गया। इसके अध्यक्ष स्थान पर भुतपूर्व चैयरमेन भरतभाई छाजेड़ थे। दक्षिण विभाग के भुतपूर्व चेअरमेन श्री एम.एम. मयीतानजी ने नये चैयरमनसीप के लिये श्री अग्रवालजी का नाम सूचित किया और इस सुझाव को उत्तर, पूर्व और सेन्ट्रल विभाग के और अन्य सदस्यों ने एक साथ सहमती दी। पावरलूम बुनकरों उत्थान तथा वस्त्रोद्योग विकास एवं निर्यात संवर्धन के हेतु पीडिक्सिल की यह संस्था 1994 में स्थापित की गयी। सेन्ट्रल टेक्सटाइल मिनिस्ट्री तथा टेक्सटाइल कमिश्नर के अंडर यह संस्था वस्त्रोद्योग की समस्याए सुलझाने और उसे हाई टेक अपग्रेडेशन करने का भी कार्य करती है। नये चैयरमैन श्री अग्रवाल इस संस्था के संस्थापक सदस्य तथा वाइस चैयरमेन के पद पर कई सालों से कार्य कर रहे हैं। पिछले चार साल से इचलकरंजी श्री गजानन होगाडे+ और श्री सुनील पाटिल भी डायरेक्टर का पद संभाल रहे हंै। पीडिक्सिल के यह तीनांे सी ओ ए मेम्बर, इस संस्था के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य शासन से वस्त्रोद्योग विकास तथा अन्य समस्यायें सुलझाने के लिये विशेष प्रयत्नशील है। स्थानीय वस्त्र परिषद;बी एस एमद्ध और अन्र्तराष्ट्रीय वस्त्र परिषद ;आर बी एस एमद्धकी सुविधाओ का लाभ यहाँ के हजारांे बुनकरांे को देने में उन्होंने सफलता प्राप्त की है। इससे राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय कपड़ा बाजार के कपड़ा व्यापारीयों के साथ व्यापार बढ़ाने का अवसर प्रदान कर दिया है। आने वाले कुछ ही माह में इचलकरंजी आर बी एस एम का आयोजन करने का इरादा दोहराते हुए श्री अग्रवाल ने टेक्सटाइल ‘मिरर’ को कहा कि इचलकरंजी यह एक ऐसा टेक्सटाइल सेन्टर है, जो तेजी से हाईटेक की ओर बढ़ रहा है। साथ ही साथ कोल्हापुर में एक्सपार्ट हाउस जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके जरिये बेहतरीन क्वालिटीयों का कपड़ा उत्पादन करना और ज्यादा से ज्यादा कपड़ा निर्यात करने का प्रयास हम करेंगे ताकि अन्तर्राष्ट्रीय टेक्सटाइल जगत में अपने भारत देश का और इचलकरंजी का नाम सबसे ऊंचा हो।

                 

Reader's Comments:
Select Language :
Your Comment
Textile News Headlines
Your Ad Here
Textile Events
Textile Articles
Textile Forum
powerd by:-
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design