Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
Finding Out Your Unique Skills
Finding Out Your Unique Skills
पॉजिटिव चेंजेज

इधर कुछ सालों में इंडियन स्टूडेंट्स में काफी पॉजिटिव चेंजेज देखने को मिल रहे हैं। पहले जहां वह अपने ऊपर काफी प्रेशर महसूस करता था, अपने व्यूज देने में संकोच करता था, वहीं आज उसने अपने ऊपर का प्रेशर बहुत हद तक कम कर दिया है। वह निर्भीक होकर अपने व्यूज भी लोगों को देता है। जो चीज उसे सही नहीं लगती है, उसके बारे में अपने विचार रखने में संकोच नहीं करता है। वह लगातार चेंज चाहता है और इसके लिए अगर जरूरत पडती है, तो बडे डिसीजन लेने में भी हिचकता नहीं है। स्टूडेंट्स के अंदर तेजी से आ रही यह नई क्वॉलिटी निश्चित ही कंट्री को सभी सेक्टर्स में आगे ले जाने का काम करेगी।

मेक योर डिसीजन

हालांकि अभी भी एक चीज की कमी स्टूडेंट्स में दिखाई दे जाती है कि वह बहुत सी चीजों में सेल्फ डिसीजन लेने में कतराता है। मिडिल क्लॉस में यह सिचुएशन कुछ ज्यादा दिखाई देती है। वह थोडी सी सक्सेस में ही सटिस्फाइड हो जाता है। आगे बढने के प्रयास कम कर देता है। इस चीज से बाहर निकलें। जॉब से सटिस्फाइड तो होना है, लेकिन इसके बाद आगे बढने की कोशिश ही बंद कर दी जाए, यह कहां की समझदारी है। अपने डिसीजन खुद लें। आगे बढें और दूसरों को भी आगे बढने के जितने चांस हो सकें दिलाएं।

पहचानें यूनीक स्किल्स को

हर स्टूडेंट में कोई न कोई ऐसी स्किल जरूर होती हैं, जो उसे औरों से कहीं अलग कर देती है। उसे यूनीक बनाती है, लेकिन पता नहीं क्यों बहुत से स्टूडेंट्स अपनी ऐसी क्वॉलिटीज पर ध्यान ही नहीं देते हैं। जॉब मिल जाने या फिर मनचाहे कोर्स या कॉलेज में एडमिशन मिल जाने पर, तो फिर इसे वे भूल ही जाते हैं। याद रखिए, अपनी स्किल्स को हमेशा मजबूत करते रहें। कम से कम इसे हॉबी के रूप में तो जिंदा रखें ही। कभी न कभी ये जरूर काम आती है।

सोच बदलने की जरूरत

आज सभी फील्ड में इंडिया का कंपेरिजन चीन के साथ हो रहा है। चीन हमसे बहुत सी चीजों में आगे है और यह अंतर बढ भी रहा है। इसका बस एक कारण है, वहां क्रिएटिविटी को प्रमोट किया जाता है। जो जिस सब्जेक्ट या फील्ड में बेटर कर रहा है, उसे उसी में आगे बढाने की कोशिश की जाती है। अपने यहां अभी इस तरह की सोच डेवलप नहीं हुई है। हम ओवरऑल परफॉर्मेस की बात करते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि कम्प्लीट शब्द में हमेशा नया करने की गुंजाइश बनी रहती है। दूसरों की कमियां न निकालें। कमियां तो लोगों ने थॉमस एडिसन में भी निकाली थीं, लेकिन पहले खुद को देखें। ग्राउंड लेवल पर जो वर्क को शेप देता है, असली सक्सेस उसी की है। उसके बाद स्टेप बाई स्टेप चेंज होते रहते हैं।

गलतियां करने का हक है

गलतियां किससे नहीं होती हैं, लेकिन इनसे डर कर काम ही बंद कर देना सबसे बडी गलती है। गलतियों से ही हम सीखते हैं। नए एक्सपेरिमेंट करने से कभी न डरें। यहां पेरेंट्स की भी रिस्पॉन्सिबिलिटी बनती है कि वे गलतियों पर बच्चों को डिमॉरलाइज न करें। उनकी हेल्प करें, देखिएगा वह कितनी तेजी से आगे बढते हैं। किसी के निगेटिव प्वॉइंट्स को गिनाने से पहले अच्छा होगा कि हम पहले अपने निगेटिव प्वाइंट्स को देख लें। एक नहीं, कई मिल जाएंगे।

टैलेंट की तलाश

आज जो टैलेंटेड स्टूडेंट हमारे सामने हैं, उससे कहीं ज्यादा गुमनामियों में गुम हो गए हैं। बहुत से लोग टैलेंट का पैरामीटर मार्क्स मानते हैं, लेकिन एवरेज स्टूडेंट या फिर उससे भी नीचे के स्टूडेंट्स में भी गजब का टैलेंट है। उनके पास अलग तरह का विजन है, जो हमें हैरत में डाल देता है, लेकिन हम इन्हें ठीक से सोसायटी के सामने नहीं ला पा रहे हैं। नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के तहत हमने इस चीज को देखा है। हम ऐसे स्टूडेंट्स को लोगों के सामने लाने का काम कर रहे हैं। यहां एक बात और है कि हमारे बीच में बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो टैलेंट को खत्म करने का काम करते हैं, इनसे बचते हुए स्टूडेंट्स को आगे बढना है।

ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज
..... ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज .....
प्रोफैसर ने ढूंढा चौक की धूल से निपटने का तरीका..... प्रोफैसर ने ढूंढा चौक की धूल से निपटने का तरीका.....
मर कर भी जिंदा कर देती है ये खास तकनीक, जानिये क्य..... मर कर भी जिंदा कर देती है ये खास तकनीक, जानिये क्य.....
आखिर क्यों आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए ग..... आखिर क्यों आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए ग.....
सावधान, जहरीला दूध पी रहे हैं आप..... सावधान, जहरीला दूध पी रहे हैं आप.....
क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता..... क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता.....
दूसरों के 6 नकारात्मक व्यवहार जिनका प्रभाव अपनी ज़ि..... दूसरों के 6 नकारात्मक व्यवहार जिनका प्रभाव अपनी ज़ि.....
अच्‍छी सेहत पाना हो तो पीजिये ढेर सारा पानी..... अच्‍छी सेहत पाना हो तो पीजिये ढेर सारा पानी.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design