Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
दांतों के पीलेपन का इलाज है आपकी किचन में, जानें 7 नुस्खे
दांतों के पीलेपन का इलाज है आपकी किचन में, जानें 7 नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क: दांतों का पीलापन ज्यादातर लोगों की परेशानी है। दांतों में कितना भी ब्रश या पेस्ट लगा लें, लेकिन फिर भी उनका पीलापन नहीं जाता। बॉडी की फिटनेस के साथ-साथ दांतों को साफ रखना भी ज़रूरी है, लेकिन इसका इलाज तो आपके किचन में ही छिपा है। घर में आप ये नुस्खे आजमा सकती हैं-

1- संतरे का छिलका - इसमें कैल्शियम और विटामिन सी होता है, जो मुंह के बैक्टीरिया से लड़ता है। दांतों का पीलापन हटाने में भी यह मददगार है।
क्या करें- संतरे के छिलकें से हफ्ते में तीन बार दातों को स्क्रब करें।

2-स्ट्रॉबेरी - स्ट्रॉबेरी मीठी होने के बावजूद दांतों का पीलापन दूर करने में मददगार है। इसमें पाए जाने वाले तत्व दांतों को सफेद बनाते हैं।
क्या करें-एक मुट्ठी स्ट्रॉबेरी मसल कर पेस्ट बनाएं। अल्टरनेट डेज में सोने से पहले दांतों पर रगड़ें। सुबह सामान्य तरीके से ब्रश करें।

3-नींबू - इसमें ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो पीलापन हटाने में मदद करते हैं। इसके छिलके को दांतों पर रगड़ने से भी पीलापन दूर होता है।
क्या करें-नींबू का रस निकालकर थोड़ा पानी मिलाकर कुल्ला करें।

4-तुलसी - औषधीय गुणों से भरी तुलसी खराब गला के साथ सर्दी-जुकाम को ठीक करने के साथ ही दांतों की चमक बनाए रखने में मददगार है।
क्या करें-तुलसी की पत्ती पीसकर पेस्ट बनाएं और रोज ब्रश करें।
क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता..... क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता.....
वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से..... वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से.....
शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां..... शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां.....
नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ..... नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ.....
Tips to shop for perfect wedding lingerie..... Tips to shop for perfect wedding lingerie.....
The 10 rules of arranged marriage..... The 10 rules of arranged marriage.....
वेज पोहा - Vegetable Poha Recipe ..... वेज पोहा - Vegetable Poha Recipe .....
दूसरों के 6 नकारात्मक व्यवहार जिनका प्रभाव अपनी ज़ि..... दूसरों के 6 नकारात्मक व्यवहार जिनका प्रभाव अपनी ज़ि.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design