Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
ज्यादा अदरक खाने के नुकसान
ज्यादा अदरक खाने के नुकसान
अदरक हमारे स्वास्थ्य के लिये काफी अच्छी होती है! यह पेट के कई रोगों से छुटकारा दिलाती है! लेकिन अधिक अदरक खाने से हमारे स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर भी पडता है! एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा अदरक के सेवन से पेट में गैस और गला जलने की शिकायत देखी गई है!

अदरक हमारे स्वास्थ्य के लिये काफी अच्छी होती है! यह पेट के कई रोगों से छुटकारा दिलाती है! लेकिन अधिक अदरक खाने से हमारे स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर भी पडता है! एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा अदरक के सेवन से पेट में गैस और गला जलने की शिकायत देखी गई है!

गर्भवती महिलाओं को 1 या 3 प्रतिशत अदरक के टुकडे से ज्यादा नहीं खाना चाहिये। ज्यादा अदरक प्रेगनेंसी के समय ब्लीडिंग भी करवा सकता है। कई एक्सपर्ट मानते हैं कि गर्भवती महिलाओं को अदरक का सेवन डिलवरी के आस पास तो बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिये।

अदरक का एक प्रभावशाली असर ब्लड क्‍लॉटिंग को धीमा कर देता है। साथ ही यह ब्लड ग्लूकोज लेवल को भी धीमा कर देता है। यदि मधुमेह रोगी दवाई लेते हुए अदरक का भी सेवन करते हैं तो उनका ब्लड लेवल बडी ही खतरनाक तरीके से लो हो जाने का खतरा बढता है। इसलिये अदरक को हमेशा सीमित रख कर ही खाना चाहिये।

अदरक का बडा हिस्सा खाने से अनिंद्रा की भी शिकायत होती है। यदि आपको ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या है तो भी आपको ज्यादा अदरक नहीं खानी चाहिये। अदरक खाने की एक सेफ्टी लिमिट होती है। यदि आप हर दिन 2 ग्राम अदरक का सेवन करें तो आपके लिये ठीक है। ज्यादा अदरक के सेवन से शरीर में एसिड बनने की समस्या हो जाती है।
क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता..... क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता.....
वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से..... वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से.....
शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां..... शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां.....
नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ..... नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ.....
पादने की समस्‍या से कैसे निजात पाएं?..... पादने की समस्‍या से कैसे निजात पाएं?.....
विवाहित जीवन से अहंकार को कैसे दूर भगाएं..... विवाहित जीवन से अहंकार को कैसे दूर भगाएं.....
इंटरव्‍यू के दिन भूल कर भी न करें ये 6 गल्‍तियां..... इंटरव्‍यू के दिन भूल कर भी न करें ये 6 गल्‍तियां.....
पतले होठों को नेचुरली कैसे शेप में लाएं..... पतले होठों को नेचुरली कैसे शेप में लाएं.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design