Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
कैसे करें अपने लैपटॉप की सफाई
कैसे करें अपने लैपटॉप की सफाई
आज घर में हर किसी के पास खुद का लैपटॉप होना बड़ी ही आम सी बात हो चुकी है। जिस तरह से आप अपने अन्‍य समानों की सफाई करते हैं, ठीक उसी तरह से लैपटॉप की भी सफाई करना जरुरी होता है। कई लोग लैपटॉप खरीद तो लेते हैं लेकिन उसकी सफाई करने का ध्‍यान नहीं रहता। इससे न केवल कंम्‍प्‍यूटी की बाहरी सतह खराब होती है बल्कि तकनीकी रूप से भी वह काम करना बंद कर देता है। आइये जानते हैं अपने लैपटॉप को किस रूप से साफ किया जा सकता है।

लैपटॉप को साफ करने का तरीका

1. लैपटॉप पर काम करते वक्‍त कॉफी और चाय से दूर रहें। कोई भी तरल पदार्थ आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकता है।
2. अपने लैपटॉप को साल में एक बार किसी कंप्यूटर प्रोफेशनल से जरुर साफ करवाएं, जिससे अंदर की धूल मिट्टी साफ हो सके।
3. सफाई करते समय सबसे पहले लैपटॉप बंद कर लें और सफाई प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी तरह की बाहरी अटैचमेंट्स को अलग कर लें।
4. कीबोर्ड और किनारों की सफाई के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।
5. लैपटॉप को साफ करने वाले कपड़े में तेल या फिर पानी न लगा हो क्‍योंकि पीसी में तेल लग जाने पर उसमें और धूल जमेगी।
6. लैपटॉप कीबोर्ड को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए उचित की-बोर्ड कवर का इस्तेमाल करें।
7. सीधे ही लैपटॉप पर क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल ना करें। कपड़े की मदद से ही साफ करें।
8. बाहरी सफाई करने के बाद पीसी की अंदरूनी सफाई भी जरूरी है, इसके लिए हो सके तो ब्‍लोवर या फिर सॉफ्ट ब्रश का प्रयोग करें।
9. जब भी लैपटॉप में काम करें अपने हाथों को साफ रखें यानी उसमें तेल या फिर कोई भी ऐसी चीज न लगी हो जो आपके लैपटॉप की बॉडी को खराब कर दे।
क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता..... क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता.....
वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से..... वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से.....
शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां..... शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां.....
नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ..... नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ.....
कुछ लोग अधिक झूठ क्यों बोलते हैं?..... कुछ लोग अधिक झूठ क्यों बोलते हैं?.....
आपकी इस बात को पहली ही नज़र में नोटिस कर लेते हैं ..... आपकी इस बात को पहली ही नज़र में नोटिस कर लेते हैं .....
कैसे बनें सभी के बीच में सबसे प्‍यारा और सकारात्‍म..... कैसे बनें सभी के बीच में सबसे प्‍यारा और सकारात्‍म.....
अपने ऑफिस वियर को दिलचस्प बनाने के सुझाव..... अपने ऑफिस वियर को दिलचस्प बनाने के सुझाव.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design