Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
इंटरव्‍यू के दिन भूल कर भी न करें ये 6 गल्‍तियां
इंटरव्‍यू के दिन भूल कर भी न करें ये 6 गल्‍तियां
आज कल आसानी से किसी को अच्‍छी जॉब मिल जाए तो समझिये गनीमत है। जॉब इंटरव्‍यू को कभी भी हल्‍के में नहीं लेना चाहिये। आप के अदंर कितनी ज्‍यादा काबिलियत है वह इंटरव्‍यू के दौरान ही देखा जाता है। कई लोग जॉब इंटरव्‍यू के दौरान रिजेक्‍ट कर दिये जाते हैं, इसलिये नहीं कि वह नौकरी करने लायक नहीं है बल्‍कि कुछ बेफिजूल गल्‍तियां करने के चक्‍कर में। इन चीजों का साक्षात्कारकर्ता पर एक बुरा प्रभाव पड़ता है और वह सोंचता है कि आप नौकरी के लिये सीरियस नहीं हैं। आइये जानते हैं कौन सी हैं वे गल्‍तियां जो आप जॉब इंटरव्‍यू के दौरान अक्‍सर कर जाते हैं।
इंटरव्‍यू के दिन भूल कर भी न करें ये गल्‍तियां
समय पर ना पहुंचना
कई लोग अपने इंटरव्‍यू के दिन ही समय पर नहीं पहुंच पाते। वह या तो घर पर बैठ कर तैयारी करने में समय बरबाद कर देते हैं या फिर ऑफिस पहुंचते पहुंचते बीच में कहीं अटक जाते हैं। ऑफिस इंटरव्‍यू पर कभी लेट नहीं पहुंचना चाहिये।
सैलरी और फायदों के बारे में पूछना
अगर वे आपसे आपकी सैलरी के बारे में पूछे तो कभी भी तुरंत निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिये, इससे सारा काम गड़बड़ हो जाता है। हमेशा कंपनी की पॉलिसी को समझे और देखें कि आप क्‍या डिजर्व करते हैं।
मोबाइल पर बात करना
इस दिन आपको अपने इंटरव्‍यू लेने वाले को यह दिखाना है कि आपके पास इंटरव्‍यू के अलावा और कोई जरुरी काम नहीं है। इसलिये उस समय के लिये अपना मोबाइल बंद रखें और अगर इंटरव्‍यू के बीच में ही फोन बजने लगे तो उसे तुरंत ही साइलेंट कर लें।
पुरानी कंपनी या बॉस के बारे में बुरा बोलना
इससे नई कंपनी को कोई फरक नहीं पड़ता कि आपकी पुरानी कंपनी या वहां के बॉस का व्‍यावहार कैसा था इसलिये बेकार की बातों में इंटरव्‍यू न खराब करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो इंटरव्‍यू लेने वालों को यही लगेगा कि यहां से निकलने के बाद आप उनकी भी बुराई अन्‍य कंपनी में कर सकते हैं।
ड्रेसिंग
इस खास दिन के लिये आपको कंपनी के अनुसार तैयार हो कर जाना चाहिये। कोशिश करें कि आप चमकीला और तड़कता भड़कता रंग ना चुनें। ये न समझे कि आप किसी फैशन परेड़ के लिये जा रहे हैं।
ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज
..... ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज .....
प्रोफैसर ने ढूंढा चौक की धूल से निपटने का तरीका..... प्रोफैसर ने ढूंढा चौक की धूल से निपटने का तरीका.....
मर कर भी जिंदा कर देती है ये खास तकनीक, जानिये क्य..... मर कर भी जिंदा कर देती है ये खास तकनीक, जानिये क्य.....
आखिर क्यों आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए ग..... आखिर क्यों आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए ग.....
आपके लिविंग रूम के लिए फेंग शुई..... आपके लिविंग रूम के लिए फेंग शुई.....
आ गई इम्तहान की घड़ी..... आ गई इम्तहान की घड़ी.....
त्‍वचा को किस प्रकार मुलायम रखता है नारियल तेल..... त्‍वचा को किस प्रकार मुलायम रखता है नारियल तेल.....
त्‍वचा को सुंदर बनाना हो तो लगाइये टमाटर का जूस..... त्‍वचा को सुंदर बनाना हो तो लगाइये टमाटर का जूस.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design