Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
मुंबई स्‍पेशल टमैटो पुलाव रेसिपी
मुंबई स्‍पेशल टमैटो पुलाव रेसिपी
सर्दियों का समय ऐसा होता है जब बाजार में ढेरों रंग बिरंगी सब्‍जियां बिकती हुई दिख जाती हैं। ऐसे में लाल-लाल टमाटर का तो कहना ही क्‍या है। टमाटर ना केवल स्‍वाद में बेहतरीन होता है बल्‍कि सेहत और त्‍वचा के लिये भी काफी फायदेमंद होता है। आज हम आपको टमैटो पुलाब बनाना सिखाएंगे जो कि झट से बन जाता है और टेस्‍टी भी लगता है।
यहां आपको स्‍टेप बाई स्‍टेप बनाना सिखाया जाएगा। यह टमैटो पुलाव एक मुंबई स्‍पेशल रसिपी है। यह खाने में थोड़ा चटपटा लगता है इसलिये इसे छोटे बच्‍चे काफी पसंद करते हैं।
आप चाहे इस टमैटो पुलाव को दुपहर के लंच में बनाएं या फिर रात को डिनर के वक्‍त बनाएं। तो आइये जानते हैं कि यह मुंबई स्‍पेशल टमैटो पुलाब बनाने की बढियां रेसिपी।

कितने- 3
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट
सामग्री:
बासमती चावल- 2 कप
प्‍याज- 1
अदरक लहसुन पेस्‍ट- 2 चम्‍मच
टमाटर- 3
शिमला मिर्च- 1
पनीर- 1/2 कप
ताजी मटर- 2
टमैटो कैचप- 1/4 कप
लाल मिर्च पावडर- 1/2 चम्‍मच
हल्‍दी- 1/2 चम्‍मच
पाव भाजी मसाला- 2 चम्‍मच
तेल- 2 चम्‍मच
धनिया पत्‍ती- 2 चम्‍मच
बनाने की विधि-
एक पैन में तेल गरम करें, उसमें अदर लहसुन पेस्‍ट डालें। इसे कुछ देर फ्राई करने के बाद इसमें कटी हुई प्‍याज डाल कर गोल्‍डन ब्राउन फ्राई करें।
इसके बाद इसमें टमाटर, हल्‍दी, लाल मिर्च पावडर और पाव भाजी मसाला छिड़ कर मध्‍यम आंच पर पकाएं।
5 मिनट के बाद इसमें टमैटो कैचप डाल कर 4 मिनट और पकाएं।
इसके बाद इस में कटी शिमला मिर्च, हरी मिर्च, हरी मटर और नमक डाल कर 4-5 मिनट पकाएं।
फिर इसमें कटी हुई पनीर डाल कर हल्‍का चलाएं।
अब इसमें एक कप पानी डाल कर सभी सब्‍जियों को कुछ देर के लिये पकने दें।
अब इसमें पका हुआ बासमती चावल डाल कर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
इसके बाद आंच बंद करें और कटी हुई हरी धनिया छिड़क कर सर्व करें।
पोषण तत्‍व-
यह स्‍वादिष्‍ट पुलाव बहुत पौष्टिक है क्‍योंकि इसको बनाते वक्‍त काफी सारी सब्‍जियों का प्रयोग किया जाता है।
आप अगर डायटिंग पर हैं तो ब्राउन राइस का प्रयोग कर सकती हैं।
सुझाव-
चावल को उबालते वक्‍त उसमें आधा नींबू निचोड़ कर डालें। इससे चावल के दाने आपस में चिपकेंगे नहीं।
क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता..... क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता.....
वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से..... वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से.....
शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां..... शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां.....
नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ..... नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ.....
Tips for shopping during the sale season..... Tips for shopping during the sale season.....
Why Learn Hindi – Ten Reasons to Learn Hindi..... Why Learn Hindi – Ten Reasons to Learn Hindi.....
Eight forms of Hindu Marriage and its custom..... Eight forms of Hindu Marriage and its custom.....
लव हार्मोन से कीजिए शर्म का इलाज़..... लव हार्मोन से कीजिए शर्म का इलाज़.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design