Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
रेड वाइन पीने वाली महिलाएं होती हैं ज्‍यादा सुंदर
रेड वाइन पीने वाली महिलाएं होती हैं ज्‍यादा सुंदर

हे आप शराब का सेवन करते हो या फिर न करते हो, लेकिन आपने रेड वाइन का नाम तो सुना ही होगा। रेड वाइन पीने से स्‍वास्‍थ्‍य तो अच्‍छा रहता ही है साथ में यह सौंदर्य के लिये बड़ी गुणकारी होती है। कई रिसर्च के अनुसार पता चला है कि प्रतिदिन एक-दो गिलास रेड वाइन पीने से प्रोस्टेट कैंसर की रोकथाम में मदद मिलती है, तो इसे नशा समझ कर नहीं बल्कि दवा समझ कर ही पीना चाहिये। रेड वाइन का एक मुख्य घटक रेस्वेराट्रोल है जो बीमारियों के खिलाफ शरीर को मजबूती प्रदान करता है और इस प्रकार लंबा जीवन जीने में मदद करता है।

रेड वाइन पीने से महिलाओं की खूबसूरती बरकरार रहती है। इसे नियमित पीने से चेहरे में चमक बनी रहती है। अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो वे और ज्‍यादा नहीं फैल पाते। साथ ही रूखी त्‍वचा के लिये तो यह रामबाण से कम नहीं है क्‍योंकि इसमें नमी को कैद करने के कुछ तत्‍व पाए जाते हैं। रेड वाइन को पीने से आपके चेहरे पर जल्‍दी झुर्रियां नहीं पडे़गी। तो आइये जानते हैं रेड वाइन को पीने से क्‍या क्‍या लाभ होता है।

रेड वाइन पीने के लाभ

चाहे आप शराब का सेवन करते हो या फिर न करते हो, लेकिन आपने रेड वाइन का नाम तो सुना ही होगा। रेड वाइन पीने से स्‍वास्‍थ्‍य तो अच्‍छा रहता ही है साथ में यह सौंदर्य के लिये बड़ी गुणकारी होती है। कई रिसर्च के अनुसार पता चला है कि प्रतिदिन एक-दो गिलास रेड वाइन पीने से प्रोस्टेट कैंसर की रोकथाम में मदद मिलती है, तो इसे नशा समझ कर नहीं बल्कि दवा समझ कर ही पीना चाहिये। रेड वाइन का एक मुख्य घटक रेस्वेराट्रोल है जो बीमारियों के खिलाफ शरीर को मजबूती प्रदान करता है और इस प्रकार लंबा जीवन जीने में मदद करता है।

रेड वाइन पीने से महिलाओं की खूबसूरती बरकरार रहती है। इसे नियमित पीने से चेहरे में चमक बनी रहती है। अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो वे और ज्‍यादा नहीं फैल पाते। साथ ही रूखी त्‍वचा के लिये तो यह रामबाण से कम नहीं है क्‍योंकि इसमें नमी को कैद करने के कुछ तत्‍व पाए जाते हैं। रेड वाइन को पीने से आपके चेहरे पर जल्‍दी झुर्रियां नहीं पडे़गी। तो आइये जानते हैं रेड वाइन को पीने से क्‍या क्‍या लाभ होता है।

रेड वाइन पीने के लाभ

रेड वाइन पीने वाली महिलाएं होती हैं ज्‍यादा सुंदर

त्‍वचा पर असरदार रेड वाइन -

1. एंटी एजिंग- वाइन में उच्‍च मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट, पॉलीफिनॉल पाया जाता है। यह शरीर से फ्री रैडिक्‍ल का खात्‍मा करते हैं जो कि बुढापे को दूर करता है।

2. मुंहासो से बचाए- पॉलीफिनॉल रेस्वेराट्रोल शरीर पर सूजन को कम करता है। वाइन मुंह पर मुंहासो को और ज्‍यादा फैलने से बचाता है।

3. रूखी त्‍वचा में लाभदायक- अगरआपकी स्‍किन ड्राई है तो वाइन का हाई कंसट्रेशन अल्‍फा हाईड्रोक्‍सी एसिड जैसे, सिट्रिक, टार्टरिक और मैलिक एसिड वाला ही लें। इससे प्राकृतिक नमी त्‍वचा में हमेशा बरकरार रहेगी और स्‍किन नरम बनेगी।

4. त्‍चचा को टोन करे- सूखी रेड वाइन को आप चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे त्‍चचा टोन हो जाएगी और देखने में खूबसूरत लगेगी।

5. स्‍क्रब के रूप में प्रयोग- 1 कप वाइट वाइन को 1 कप आटे के चोकर के साथ मिलाइये और 4 घंटो के लिये रख दीजिये। बॉडी स्‍क्रब के लिये यह एक अच्‍छा प्रयोग रहेगा। इसे हफ्ते में एक बार जरुर आजमाएं।

6. त्‍चचा को बचाए यूवी रेज़ से- वाइट वाइन में ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं, जो आपकी स्‍किन को यूवी रेज से बचाते हैं।

सेक्‍सी बैक पाने के लिए 5 स्‍पेशल एक्‍सरसाइज..... सेक्‍सी बैक पाने के लिए 5 स्‍पेशल एक्‍सरसाइज.....
आपकी इस बात को पहली ही नज़र में नोटिस कर लेते हैं ..... आपकी इस बात को पहली ही नज़र में नोटिस कर लेते हैं .....
विवाहित जीवन से अहंकार को कैसे दूर भगाएं..... विवाहित जीवन से अहंकार को कैसे दूर भगाएं.....
शादी की अगली सुबह हर नव वधु के मन में उठते हैं ये ..... शादी की अगली सुबह हर नव वधु के मन में उठते हैं ये .....
कैसे बनें सभी के बीच में सबसे प्‍यारा और सकारात्‍म..... कैसे बनें सभी के बीच में सबसे प्‍यारा और सकारात्‍म.....
राई का लेप माथे पर लगाने से मिलता है सिरदर्द से तु..... राई का लेप माथे पर लगाने से मिलता है सिरदर्द से तु.....
पतले होठों को नेचुरली कैसे शेप में लाएं..... पतले होठों को नेचुरली कैसे शेप में लाएं.....
सेलेब्रिटीज से जानिये लेटेस्‍ट साडियों के बारे में..... सेलेब्रिटीज से जानिये लेटेस्‍ट साडियों के बारे में.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design