Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
एक्‍ने ठीक करने के 6 प्राकृतिक इलाज
एक्‍ने ठीक करने के 6 प्राकृतिक इलाज
चेहरे पर जब गंदगी जमा होने लगती है, और अगर आपकी त्वचा ज्यादा तेलिया(ऑयली) है तो एक्‍ने जरूर होंगे। गर्मियाँ भी एक बहुत बड़ा कारण है लू से हमारी त्वचा रूखी और पानी कि कमी से हमारी त्वचा नमी खोने लगती है। जिसके चलते पहले ब्लैक हेड्स और व्होट हेड्स होते हैं और अगर इसका इलाज सही समय पर ना किया जाये तो एक्‍ने भी होते हैं।

वैसे तो बाजार में बहुत तरह के फेसवाश और क्रीम एक्‍ने को ठीक करने के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन हमे बाहर जाने की क्या जरुरत है जब सब कुछ घर में ही मजूद है। आइये जाने कुछ ऐसे ही आसान से प्राकृतिक इलाज जिससे आप एक्‍ने को ठीक कर सकती हैं।

टमाटर
टमाटर का पल्‍प त्‍वचा के लिये टोनर का काम करता है। यह पोर्स को खोलता है तथा एक्‍ने होने से बचाता है। खीरे के रस और टमाटर के गूदे को मिक्‍स कर के चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं।

नींबू का रस
नींबू से चेहरे पर निखार आता है। एक कॉटन बॉल लें, उसे नींबू के रस में डुबोएं और चेहरे पर लगाएं।

एलोवेरा
एक्‍ने पर एलोवेरा लगाने से तुरंत ही राहत मिलती है। यह प्राकृतिक रूप से लालिमा तथा सूजन को कम करता है।

संतरे का छिलका
संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है। संतरे के छिलके को थोड़े से पानी में पीस कर चेहरे पर मास्‍क के रूप में लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

दालचीनी और शहद पेस्‍ट
दालचीनी और शहद मिला कर पेस्‍ट बनाएं। इसे चेहरे के दाग धब्‍बों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें।
क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता..... क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता.....
वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से..... वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से.....
शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां..... शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां.....
नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ..... नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ.....
जॉब अच्‍छी न लगने के 5 लक्षण..... जॉब अच्‍छी न लगने के 5 लक्षण.....
वेज पोहा - Vegetable Poha Recipe ..... वेज पोहा - Vegetable Poha Recipe .....
10 Tips for Succeeding on the Day of the Exam:..... 10 Tips for Succeeding on the Day of the Exam:.....
Essential spices for winter..... Essential spices for winter.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design